भवानीशंकर गारोडिया शिवसेना (शिंदे गुट)में ?
शिवसेना से लड़ेंगे चुनाव ? भायंदर :- भाजपा और आरएसएस के नाम से जाने जाते गारोडिया परिवार के भवानीशंकर गारोडिया शीघ्र ही भाजपा को राम राम कहनेवाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी शिवसेना (शिंदे गुट) में जाने की तैयारी है,व इस संबंध में सेना नेताओं से उनकी बातचीत हुई हैं,तथा वे शिवसेना में शामिल होते हैं तो प्रभाग 1 से उन्हें आगामी मीरा भायंदर महानगर पालिका चुनाव में उम्मीदवार उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता हैं।ज्ञात हो गारोडिया परिवार पिछले कई वर्षों से राजनीति और मेडिकल व्यवसाय में सक्रिय हैं। वर्ष 1982 से मेडिकल व्यवसाय व समाजसेवा में भी सक्रिय हैं।कोरोना काल मे उन्होंने बहुत काम किया था।RPF, भायंदर पोस्ट ऑफिस के अलावा अनेक जगहों पर सहयोग किया था।द जरूरत पड़ने पर दवाईयां जगह जगह पहुंचाने का प्रयास किया था।मेडिकल व्यापारियों की समस्याओं को समय समय पर संबंधित अधिकारियों तक राज्य स्तर से स्थानीय स्तर तक विभिन्न मेडिकल एसोसिएशन के माध्यम से पहुचाने का प्रयास करते रहे हैं, और कई मुद्दों पर सफलता भी हासिल की है।अगर गारोडिया शिवसेना में आते है तो राजस्थान से शिवसेना के लिये बड़ा चे...