जैन तीर्थों की सुरक्षा के लिए अल्पसंख्यक आयोग ने की बैठक
32 साल में पहलीबार केंद्रीय मंत्री हुए शामिल
नई दिल्ली में बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के अलावा समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया गया है।आखिरकार मेहनत रंग लाई। भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की अगुवाई में भारत
सरकार के अल्पसंख्यक आयोग ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कुरियन के
उपस्थिति में जैन समुदाय के तीर्थों के संरक्षण,संवर्धन के साथ अन्य शिकायतों के लिये चर्चा की। ज्ञात हो मंत्री ने पूरे आयोग के सदस्यों के साथ जैन तीर्थों पर हो रहे अतिक्रमण, उनकी सुरक्षा के लिये सामूहिक रूप से सुना।
इस अवसरपर तीर्थक्षेत्र पर तीर्थक्षेत्र कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू
जम्बू प्रसाद जैन, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल अंचल के अध्यक्ष जवाहर
लाल जैन के साथ महालक्ष्मी चैनल के सामूहिक प्रयासों से यह
कार्यक्रम संभव हो पाया और चल अचल तीर्थों सहित अनेक लंबित मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने की एक सफल शुरूआत हुई।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पूरे विश्व को अहिंसा कासंदेश देने वाला जैन समुदाय शुद्धि को बहुत महत्व देता है।शरीर, शुद्धि, मन शुद्धि, आहार विचार शुद्धि, पर्यावरण शुद्धि आदि 5 शुद्धि के सिद्धांत हैं। उन्होंने कहा कि हम सब एक माता के पुत्र हैं।आप अपनी समस्याओं को पहले स्वयं स्टडी कीजिए, फिर सोसायटी में रखिये, तब उसके बाद अथारिटी के पास आयेंगे, तो परिणाम अच्छेहोंगे। कानून व संविधान के अंतर्गत आयोग आपकी सहायता करेगा।प्रशासनिक बातों पर निर्णय लिये जा सकते हैं। मंत्रालय हमेशा मंत्रालय सदा आपके साथ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें