सालंगपुर में आध्यात्मिक जगत के सबसे विशाल यात्रिक भवन का लोकार्पण

काली चौदस भगवान हनुमानजी की पूजा, आराधना और कृपा प्राप्त करने का दिन हैं


सालंगपुर :-
श्री स्वामी नारायण वडताल धाम संचालित,श्री कष्टभंजन देव् हनुमान मंदिर सालंगपुर धाम में भारत के आध्यात्मिक जगत के आध्यात्मिक जगत के सबसे विशाल यात्रिक भवन का निर्माण किया गया है जिसका नाम श्री गोपालनंद स्वामी यांत्रिक भवन दिया गया हैं।

इस भव्य भवन का उद्घाटन समारोह परम पूज्य श्री हरिप्रकाशदासजी स्वामी, कोठारीश्री विवेकसागरदासजी स्वामी अथाणावाला श्री गोपालानंद स्वामी यात्रिक भवन परिसर में दीवाली की काली चौदस यानि 31 अक्टूबर 2024 को परम पूज्य धर्मधुरंधर 1008 राकेशप्रसादजी महाराज व देश के गृहमंत्री अमित शाह व समुदाय के वरिष्ठ संतों की उपस्थिति में संपन्न होगा।नूतन यात्रिक भवन पूजा विधि एवं सत्संग सभा सुबह 7.30 से 10बजे तक श्री नंद स्वामी यात्रिक भवन परिसर में होगी।

ज्ञात हो श्री सालंगपुर धाम पूर्ण पुरूषोत्तम भगवान श्री स्वामी नारायण के चरणों द्वारा पवित्र किया गया निवास और अपनदी मूल अक्षरमूर्ति सदगुरु श्री गोपालानंद स्वामी के आशीर्वाद से साक्षात हैं।काली चौदस भगवान हनुमानजी की पूजा, आराधना और कृपा प्राप्त करने का दिन हैं।इस अवसर पर अनेक संतों की उपस्थिति रहेगी।कोठारी श्री विवेकसागरदासजी स्वामी अथाणावाला ने भक्तों से उपस्थित रहकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को यादगार बनाने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम