कुछ कार्य भाग्य पर आधारित होते है:-वर्धमान सागर
कुछ काम पुरुषार्थ पर
खिमलासा:- संसार में प्रकृति के सभी कार्य समय पर हुआ करते है। समय से पहले और भाग्य से ज्यादा, न किसी को मिला है न मिलेगा। यह एक नीति वाक्य है। कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिनका समय निश्चित रहता है। कुछ कार्य ऐसे होते है, जो भाग्य पर आधारित होते हैं और कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जो पुरुषार्थ पर आधारित होते हैं। यह बात खिमलासा में अल्प प्रवास पर आए आचार्य वर्धमानसागर जी महाराज (दक्षिण) ने ‘समय के महत्व’ को प्रतिपादित करते हुए धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहीं। आचार्य श्री ने कहा कि समय के महत्व को समझो। समय के महत्व को समझने वाला जीवन के महत्व को समझ सकता है।
अभिषेक जैन लुहाड़ीया /रामगंजमंडी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें