स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास है जैन मंदिर

 दर्शन पूजन का लाभ अवश्य ले

जैन हितेश संखलेचा

राजपीपला :- स्टेचू ऑफ यूनिटी के पास में केवड़िया कॉलोनी( जहां पर अभी नया रेलवे स्टेशन बना हुआ है )वहां से थोड़ी दूरी पर एकता मॉल के पीछे एक अपना मुनीसुव्रत स्वामी मूलनायक का जैन मंदिर आया हुआ है। यह मंदिर करीब 30 साल पुराना है। जैनो का एक भी घर यहां पर नहीं है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेच्यू से यह जैन मंदिर करीब 3 किलोमीटर दूरी पर आया हुआ है।

सभी जैन समाज के लोगों से निवेदन हैं  जब स्टैचू ऑफ यूनिटी की विजिट करें तब इस मंदिर का दर्शन सेवा पूजा का जरूर लाभ ले।

अभी  पुजारी ही उस मंदिर की देखभाल और सेवा पूजा कर रहा है।👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम