गुरु प्रेम मिशन करेगा साधर्मिकों की मदद

विकट समय में पुण्य का उपार्जन:-कुलचंद्र सूरीस्वरजी

मुंबई:- आज दुनियाभर  में लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में है परंतु हम बचे हुए है यह हमारे द्वारा किये गये पुण्य का ही फल है.
 आज लाेकडाउन की परिस्थितियों में कई घर ऐसे है जिन्हें  टाईम पर भोजन भी नसीब नही हो रहा है.
हम घर में आराम की ज़िंदगी जीये और हमारे भाई - बंधु - साधर्मिक भुखे रहे यह हमारे लिये कदापि योग्य नही है.
इसीको ध्यान में रखते हुए परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से एवं परम पूज्यआचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से चल रही GURU PREM MISSION (गुरु प्रेम मिशन) संस्था ने साधर्मिक परिवारो तक सहायता पहुंचाने  का निर्णय लिया है.
आपको घर बैठे बैठे पुण्य कमाने का सुअवसर यानी की GOLDEN CHANCE है.
आप भारतभर में कही पर भी रहते हो फिर भी आप लाभ लेकर पुण्य उपार्जन कर सकते हो.

याद करो उन भामाशाह, जगडुशा शेठ और वस्तुपाल / तेजपाल को जब जब देश को बचाने का मौका आया था तब तब यह हमारे शेठो ने अपने धन का सदुपयोग किया था आज हमें भी उन्हीं के पथ पर चलने का अवसर मिला है.
एक कीट का लाभ  1000रुपये
(इस किट में 11 प्रकार की सामग्री अनाज आदि दिया जायेगा.)
आपके घर में जितने सदस्य है सभी के नाम पर एक/एक कीट लिखवा कर लाभ ले सकते है.
प्रथम चरण में 1008 कीट की आवश्यकता है.
यह वितरण प्रशासन एवं पुलिस परमिशन के साथ मिलकर मुंबई/अमदावाद/भरुच/राजकोट एवं सुरत यह 5 शहरों में किया जायेंगा.
तो आज ही अपना नाम लिखवाये और पुण्य का उपार्जन करे.
🔹संपर्क सूत्र🔹
👉 अमदावाद  कुनालभाई - 98980 04501
👉 मुंबई सोहिलभाई - 98331 33969
👉 मुंबई निखिलभाई - 98211 31712
👉 मुंबई संजयभाई - 98704 46633
👉 भरुच प्रीतेशभाई - 80008 74125
👉 राजकोट जयभाई - 93760 11098
👉 सुरत प्रियांक - 97239 95637

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम