रेलवे पुलिस के लिए चिकित्सा शिविर संपन्न
भायंदर-गवरमेंट रेलवे पुलिस(जीआरपी) क्राइम ब्रांच वसई यूनिट नंबर 07,युथ फोरम व सोशल आर्गेनाईजेशन अपॉन लाइफ (सोल) की और से दत्त जयंती के अवसर पर पुलिस निरीक्षक संतोष धनवटे के मार्गदर्शन में अधिकारियों एवं रेल यात्रियों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 70 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए.
भायंदर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में नगरसेवक रोहिदास पाटिल,सौल के संस्थापक लायन राधेश सिंघानिया मुख्य अतिथि थे. महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव पोरवाल विशेष आमंत्रित थे. शिविर को सफल बनाने में राजाराम नंदगवे,प्रकाश सालुंखे,दत्तात्रय पाटिल,विलास पाटिल,सुदर्शन देशमुख,दीपक शिंदे,लक्ष्मण कुंटे,तुषार मरचण्डे,विजय महस्के,श्रीमती कीर्ति हरयाण, जंगम आदि ने मेहनत की. संचालन दीपक आर जैन ने किया.
संस्था नगरसेविका प्रतिभा पाटिल व भायंदर वेस्ट मंडल अध्यक्षा निर्मला माखीजा की और से रविवार 18 दिसंबर,को सुबह 09 बजे से दोपहर 01 बजे तक भायंदर (वेस्ट)शिवसेना गली में कैंप लगाया गया हैं.शिविर में इसीजी,डायबिटीज जांच,ब्लड प्रेशर ,जनरल चेकअप वॉकहार्ड हॉस्पिटल द्वारा किया जायेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें