संजीवनी आश्रम में आरती मौर्य को विदाई




दीपक आर जैन 
भायंदर-पिछले कई वर्षो से विरार के संजीवनी  अनाथ आश्रम में रह रही आरती मौर्य को उसके बिछड़े परिवार के सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स ने समारोह का आयोजन कर आरती को विदाई दी. विरार (पूर्व) में स्थित यह आश्रम अनाथ व गुमशुदा लड़कियों को संभालता हैं. आश्रम के संचालक विक्टर सर ने बताया की इस बच्ची को ढूंढने में क्लब के लायन राधेश्याम मौर्य और मौर्य समाज के लोगो ने बहुत मेहनत की थी. आरती नवी मुंबई के रबाले से  गम हुई थी.
इस अवसर पर बोलते हुए राधेश्याम मौर्य ने कहा की जिस तरह इस आश्रम से आरती को संजीवनी मिली उसी तरह वह भविष्य में ऐसी लड़कियों के मदद का प्रयास करेगी. उन्होंने आश्रम के कार्यों की सरहाना की व लोगों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने का आव्हान किया. कार्यक्रम में लायन जगराम मौर्य के अलावा भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह सहित आरती का परिवार उपस्थित था.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम