लायंस और आरपीएफ का मेडिकल कैंप

                               लायंस और आरपीएफ का मेडिकल कैंप रविवार को 
भायंदर-लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स,रेलवे सुरक्षा बल(आरपीऍफ़) व अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विशाल मेडिकल कैंप का आयोजन सेवा सप्ताह के तहत किया गया हैं जिसमे विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे.
कार्यक्रम के सयोंजक लायन राधेश्याम मौर्या व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के अध्यक्ष  दीपक आर जैन ने बताया कि रविवार 04 अक्टूबर को भायंदर(पश्चिम) स्थित आरपीएफ बैरेक (धक्का)पर कैंप का उद्घाटन पश्चिम रेलवे के डीआरएम शैलेन्द्र कुमार करेंगे.सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक चलनेवाले शिविर में मीरा भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता भारत जैन,विधायक नरेंद्र मेहता,रेलवे सुरक्षा आयुक्त आनद विजय झा,नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल,एंड रवि व्यास विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के एक्टिविटी चेयरमैन लायन दीपक चौधरी,लायन सी ए माणक डागा,लायन राधेश सिंघानिया,लायन डॉ प्रवीण छाजेड़,लायन शकु कृपलानी,लायन डॉ नरपतसिंग राजपुत,लायन संजय जैन व अतिथि विशेष लायन जगदीश ने गाँधी,लायन अर्चना जैन,लायन डॉ नरेंद्रकुमार,लायन डॉ नवीन मौर्या,राधेश्याम गोयल हैं.
 इस शिविर मैँ बेरेक के अंदर 50 नारियल के पेड़,जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग तथा जरूरतमंद परिवारों को अनाज दिया जायेगा. क्लब की अध्यक्षा लायन सुनीता सावंत,सचिव एम एन सावंत व कोषाध्यक्ष लायन संजय राय ने लोगों से कैंप का लाभ लेने की अपील की हैं. कैंप में महेंद्र मोरया,जगराम मौर्य,कमलेश शाह का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम