एक लाख बच्चो की दंत चिकित्सा का लक्ष्य
एक लाख बच्चो की दंत चिकित्सा का लक्ष्य
दीपक आर जैन
भायंदर-लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के तत्वावधान मे लायंस क्लब ऑफ़ भायंदर,लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स व लायंस क्लब ऑफ़ सोल,लायंस क्लब ऑफ़ वसई पर्ल्स के सहयोग से संजीवनी-वॉइस ऑर्फन के 48 बच्चो की निशुल्क दन्त चिकित्सा गयी.
भायंदर(पश्चिम) के खुसी डेंटल केयर क्लिनिक मे कार्यक्रम गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्म धुरंधरसूरिस्वरजी म. सा. व मुनिराज श्री धर्मकिर्ति विजयजी म. सा. की उपस्थिति व आशीरवचन से शुरू हुए शिविर का उदघाटन गोल्डन ग्रुप सांचोर के अध्यक्ष पीरचंदजी भंसाली ने किया. मुख्य अतिथि मीरा-भायंदर की महापौर गीता भरत जैन थी. अतिथि विषेश लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के गवर्नर लायन के एल परमार व वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया थे. धर्म धुरंधरसूरिस्वरजी ने कहा की हर धर्म ने मानव सेवा को सर्वोपरी बताया है. उन्होंने कहा की व्यक्ति जब सर्व संपन्न हो जाये तो समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए और समाज से जो मिला उसे लौटने का प्रयास करना चाहिये.
डिस्ट्रिक्ट की डेंटल अवेयरनेस कमिटी के चेयरमैन लायन डॉ नरपत सिंग राजपुत ने बताया की वर्ष 2015-2016 मे करीब एक लाख बच्चो के दातों जांच का लक्ष्य हमने रखा है डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लबो को इस कार्य मे सहयोग देने की अपील की.राजपुत ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों मे भी कैंप लगाये जायेंगे और दातों की देखभाल के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विरार स्थित अनाथआश्रम मे बच्चों की जांच उनके पुरे ट्रीटमेंट का निर्णय था.
शिविर में लायन दीपक चौधरी,लायन राधेश्याम मौर्या,नगरसेवक,ध्रुवकिशोर पाटिल,सुरेश खण्डेलवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. शिविर में डॉ भरत चौधरी, डॉ सय्यद सलमान अली,डॉ निर्मय जोशी,डॉ निधि जोशी,लक्ष्मणसिंग राजपुत ने सेवाएं दी. संचालन लायन राधेश सिंघानिया ने किया. आश्रम के संचालक विक्टर बन्सीवर ने आयोजन के लिए सभी का आभार माना. शिविर मे रवि जैन,भाजपा मंडल भायंदर(पश्चिम) के अध्यक्ष रवि बी जैन,भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह,रमेश भंडारी,भावनीसिंग राजपुत,भरत प्रजापति,भगवानजी संत,सेसिल डिमेलो,रमेश मोदी,होली एंजेल्स के प्रिंसिपल जोसफ सबेस्टिन,लायनेस क्लब ऑफ़ भायंदर सिटी की अध्यक्षा रेखा गुप्ता,समाजसेवी प्रमोद तिवारी,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन के अलावा ह्यूमन राइट्स के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या मे उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें