शहर के मे पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका
शहर के मे पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका
ठाणे-मीरा भायंदर का विकास करने के लिये मे कटिबद्ध हूँ यह कार्य बहुत ही योजनाबद्ध तरीके होगा इसमें पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण व सकारात्मक होनी चाहिए।पत्रकार विकास कार्यों मे प्रशासन का सहयोग करे। उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर महानगरपालिका आयुक्त अचयुत हांगे ने व्यक्त किये।हांगे पालिका पत्रकार कक्षा मे मीरा-भायंदर महानगरपालिका वार्ताहार संघ की नई कार्यकारिणी के नये फलक का उद्घाटन कार्यक्रम मे बोल थे.
संघ के नए अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजशेखर शिवगुण्ड़े को चुना गया हे.कार्यक्रम मे शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक कहा की इस शहर का विकास बड़ी तेजी से हुआ लेकिन समस्याओं से निजाद नहीं मिली। उन्होंने कहा की पानी की समस्या जल्दी ही खत्म होगी और वे इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हे.सरनाईक ने कहा की प्रसार माध्यम बेहिचक होकर समस्याओं के बारे मे लिखे इससे प्रशासन भी जागरूक रहता हे.सघ के अन्य पदाधिकारियों मे अनिल खेडेकर उपाध्यक्ष,अमित भोसलें महासचिव,राजू काले सह सचिव,प्रकाश नागण कोषाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी मे विनोद मिश्रा,योगेश मेहता,व्यासकुमार,राजेश सिंह,सीमा गुप्ता,सूरजप्रकाश सांडेसर,रविन्द्र उपाध्याय,अविनाश शेडगे का समावेश हे.
मेडिकल कंसल्टेंट्स के लिए लाइफ चेंजिंग सेमिनार
युथ फोरम का कार्यक्रम
मेडिकल कंसल्टेंट्स के लिए लाइफ चेंजिंग सेमिनार
युथ फोरम का कार्यक्रम
वसई -मेडिकल कंसल्टेंट्स के लिए एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसलटेंट व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से लाइफ चेंजिंग सेमिनार का आयोजन किया गया हैं के लिए प्रवेश निशुल्क हैं.
फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि नालासोपारा(पश्चिम) के लिंक रोड पर स्थित रिद्धि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे रनिवार 10 मई को सुबह 09 से 11 बजे तक आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्त लायन राधेश्याम मौर्या हैं.सेमिनार मैं मौर्या काम के लिए सेहत से समझोता नहीं,सफल बनाम असफल लोग,सकारात्मक सोच के जीवन मैं फायदे,समय के साथ चले,सफल लोगो के सफलता के राज के अलावा विशेष रूप से क्रोध पर बोलेंगे। कुत्च विषयों पर वीडियो के साथ बात करेंगे।यह उनका फोरम के साथ 15 वां सेमिनार हैं.इस अवसर पर डॉ एस एन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि नालासोपारा(पश्चिम) के लिंक रोड पर स्थित रिद्धि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे रनिवार 10 मई को सुबह 09 से 11 बजे तक आयोजित सेमिनार के मुख्य वक्त लायन राधेश्याम मौर्या हैं.सेमिनार मैं मौर्या काम के लिए सेहत से समझोता नहीं,सफल बनाम असफल लोग,सकारात्मक सोच के जीवन मैं फायदे,समय के साथ चले,सफल लोगो के सफलता के राज के अलावा विशेष रूप से क्रोध पर बोलेंगे। कुत्च विषयों पर वीडियो के साथ बात करेंगे।यह उनका फोरम के साथ 15 वां सेमिनार हैं.इस अवसर पर डॉ एस एन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें