जीवन मे बड़े लक्ष्य रखों-मौर्या


जीवन मे बड़े लक्ष्य रखों-मौर्या 
मुंबई-जिंदगी बदलनी हे तो बड़े लक्ष्य रखो,क्योंकि छोटा लक्ष्य रखना अपराध हे.जिंदगी मे सपने ऐसे देखो की वो आपको सोने न दे.मुसीबतों का डटकर सामना करे उनसे डरे नहीं क्योंकि जो डर गया समझों मर गया.संघर्ष के दिनों मे ही हमारी असली परीक्षा होती हे,और हम इसमें से आगे बड़ गये तो समझिये सफल होने से आपको कोई रोक नहीं सकता।
उपरोक्त विचार महावीर जैन एकता संघ की और से गोरेगांव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स मे आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमिनार मे लायन राधेश्याम मौर्या ने व्यक्त किये।उन्होंने कहा की जैसे हमारे विचार होते हे,हमारा व्यक्तित्व भी वैसा ही हो जाता हे.जब हम किसी भी भगवन को याद करते हे तो हमारे भीतर उनका पूरा चित्र उभर जाता हे.उन्होंने dont Quit पर विस्तारपूर्वक सफल व्यक्तियों के वीडियो क्लिपिंग और जहाज उठाने का सपना,चाणक्य के विचार,कभी हार नहीं मानना आदि के वीडियो ने उपस्थित व्यापारियों का मन मोह लिया।सचिन तेंदुलकर,अमिताभ बच्चन,धीरूभाई अंबानी,अरुणिति राय आदि ने किस तरह संघर्ष कर सफलता हासिल की उस  प्रकाश डाला।
मोरया ने कहा की दिनिया मे अच्छाई और बुराई की बात करे तो मुझे लगता है की ज्यादातर लोगो की सूचि मे अच्छे लोगों की संख्या ज्यादा होगी।निश्चित रूप से अच्छाई अधिक हे,इस दुनिया मे अच्छे लोगो की कोई कमी नहीं हे.संपूर्ण ब्रह्मांड मे हम जिस चीज पर ध्यान केंद्रित करते हे,जिस चीज के बारे मे ज्यादा सोचते हे,चर्चा  करतें हे उसमे आश्चर्यजनक रूप से विस्तार होता हे,इसलिए प्रकर्ति के समक्ष अपने सफलता की कामना करे फिर देखियें अपने जीवन मे परिवर्तन।सेमिनार मे स्वागत संस्था के यशवंत गांधी,राजीव सेठी,वसंत जैन ने किया।सेमिनार के संयोजक सुरेश वैद,राजेश गांधी व प्रदीप मेहता थे.सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक रमेश जैन ने बताया की लाइफ चेंजिंग सेमिनार का आयोजन मुंबई व आसपास के कॉलेजों मे शीघ्र किया जायेंगे।                            

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप