मधुकर संस्कार ज्ञानायतन 16 मई से सूरत मे



                                         मधुकर संस्कार ज्ञानायतन 16 मई से सूरत मे 
दीपक आर जैन 
मुंबई-  राष्ट्र संत प.पू  गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेनसूरीस्वरजी म.सा.की निश्रा मे पुना मे ज्ञानायतन  की अपार सफलता के बाद श्री सौधर्मबृहत् तपोगच्छीय जैन श्वेताम्बर थराद त्रिस्तुतिक जैन संघ व राजेंद्र नवयुवक परिषद की और से सूरत मे पहलीबार मधुकर संस्कार ज्ञानायतन का आयोजन किया गया हे। ज्ञानायतन मे 14 से २४साल के युवा भाग ले सकते हे.
गुजरात के सूरत सहर मे 16 से 22 मई तक चलनेवाले ज्ञानायतन मे गुरुदेव प्रभु पूजा,प्रभु अभिषेक,गुरु सेवा,लाइफ स्टाइल,स्वाभाव का चिंतन,समता का सहवास,संस्कार सदन,नियमों का नंदनवन,जाप,सयम का स्वाद,अनुशासन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन किया जायेगा।गच्छाधिपति ने कहा की जयवंत जिनशशासन की प्राप्ति के संग उज्जवल भावि के सपनों को साकार करने हेतू आपके नन्हे भावी सुन्दर बनाना बहुत जरूरी हे.वर्त्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपने बच्चे संस्कार व परम्पराओं से ना भटके इसलिए यह आयोजन किया गया हे.बच्चो के जीवन मे परिवर्तन का यह सुअवसर ना चुके।आनेवाली पीढ़ी मे संस्कारों के सिंचन का यह प्रयास हे.ज्ञानयतन मे शामिल होने के लिये आप अपना नाम,पता 09033476842 / 09699921458
गच्छाधिपति की निश्रा मे सूरत मे ही 11 मुमुक्षुओं की सामूहिक दीक्षा के अलावा 11 पुस्तकों का विमोचन होगा।महोत्सव को ऐतिहासिक व यादगार बनाने हेतू संघ की और से जोरदार तैयारी चल रही हे।          

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम