लायंस इंटरनेशनल का शताब्दी वर्ष मैं 100 करोड लोगो को मदद पहुंचानें का लक्ष्य- -लायन बेरी पामर
लायंस इंटरनेशनल का शताब्दी वर्ष मैं 100 करोड लोगो को मदद पहुंचानें का लक्ष्य-लायन बेरी पामर (दीपक आर.जैन/भायंदर) मुंबई- प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन लायंस इंटरनेशनल ने अपने शताब्दी वर्ष मैं 100 करोड लोगो तक मदद पहुंचानें का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। 2017 मैं अपनी स्थापना के 100 वर्ष पुरे कर रहे लायंस इंटरनेशनल ने अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सन २०१४ से इसकी शुरुवात कर दी हैं,तथा भारत के ग्रामीण भागो मैं इसके अंतर्गत विशेस ध्यान देने की योजना हैं.यह जानकारी लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष व LCIF के चेयरमैन लायन बेरी पामर ने दी. भारत दौरे पर आये पामर ने बताया की अपने लक्ष्य प्राप्ति को पूर्ण करने के लिए छाए चरणों मैं विभाजित किया हैं.जिसके तहत 25 लाख लोगो के आखों का इलाज,पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ ही 25 लाख वृक्षारोपण,25 लाख लोगो को अन्नदान व कम से कम 25 लाख युवाओं को को संस्था से जोड़ने का लक्ष्य हैं.पामर ने कहा कि 25 लाख युवाओं को संस्था से जोड़ने के पीछे लायंस इंटरनेशनल की मंशा इस संस्था को अगले 100 वर्षो तक सेवाभावी कार्यों