अनेक सेवा कार्य करेगा लायंस क्लब ऑफ नागदा

48वां शपथ ग्रहण संपन्न

जीवन जैन


नागदा जं.(मध्यप्रदेश) :- 
लायंस क्लब ऑफ़ नागदा का 48 वां शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । क्लब की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन प्रमोद जैन, सचिव राजेश इन्द्र कोषाध्यक्ष लायन डाँ. प्रियंका अग्रवाल सहित पूरी टीम का 48 वां शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। 

लायन एन. के. मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन लता अग्रवाल ने की। शपथ अधिकारी लायन पंकज मारू ने नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। क्लब से जुडे नये सदस्यो को लायन गोविन्द मोहता द्वारा शपथ दिलवाई गई। लायन दिलीप सिंह शेखावत, लायन राजेश धाकड, प्रकाश जैन, रीजन चेयरपर्सन लायन अजय गरवाल, झोन चेयरपर्सन लायन कमलेश जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक लायन मोतीसिह शेखावत, सह संयोजक रवि शर्मा, लायन सुनील नरूला थे। 

अतिथियों का स्वागत लायन गुलजारीलाल त्रिवेदी, लायन बद्रीलाल पोरवाल,  लायन जयंती चौधरी, लायन सुशील ओझा, लायन विरेन्द्र कटियार, लायन श्याम भरावा, लायन मनोज सोनी, लायन आर. के यादव, लायन डॉ. अनील दूबे, लायन डॉ प्रदीप रावल, लायन डॉ. सुनील चोधरी, लायन हरिश तिवारी, लायन विरेन्द्र मालपानी, लायन प्रीती जायसवाल आदि ने किया। 

नवीन कार्यकारिणी सदस्यो को लायन मुकेथ मोहता, लायन मनीष अग्रवाल, लायन डॉ. प्रदीप शर्मा, लायन डॉ. अमीत नवलखा, लायन डॉ हर्षित पोरवाल, लायन डॉ. सौरभ सुनालिया, लायन झमक राठी, लायन अजय पोरवाल, जन भागीदारी अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाह, रवि आंजना, मधुबाला पोरवाल, पप्पू सिसोदिया, दिनेश डाबी, इमरान मंसूरी, हेमलता तोमर आदि ने बधाई दी।संचालन लायन अरविंद नाहर व लायन शिल्पा गुप्ता तथा आभार सह संयोजक लायन सुनील नरूला ने माना



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।