लुणावा हैल्पिंग हैड्स का 10वां रक्तदान शिविर रविवार को

विभिन्न संस्थाओं का भी समावेश


भायंदर :-
सामाजिक संस्था लुणावा हैल्पिंग हैड्स व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रविवार 16 जुलाई को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं।

भायंदर (वेस्ट) के व्यंकेटश बेंक्वट हॉल १५० फिट रोड,पर होनेवाले शिविर में जमा रक्त  भारत रत्न राजीव गांधी रक्त पेढ़ी, मीरा रोड।को दिया जाएगा।सहयोगी संस्थाओं में श्री शिवगंज पोरवाल जैन संघ भायंदर,श्री लुणावा जैन प्रवासी संघ भायंदर, भायंदर,श्री संभवनाथ बेड़ा भायंदर मंडल,,श्री श्रीमाल सेठिया जैन नवयुवक मंडल, मुबंई,तेरापंथ युवक परिषद भायंदर, जैनम ग्रुप वेंकटेश पार्क, श्री वीर - प्रेम पिन्डवाड़ा जैन संघ भायंदर, गोल्डन स्टार फाउंडेशन मीरा-भायंदर, भायंदर,भोला भैरव भक्ति मंडल, भायंदर,श्री देवराटी जालोरी पोरवाल जैन संघ कल्याण मित्र जैन महासंघ,श्री जिनेश्वर मंडल,ओमं मित्र मंडल,युथ फोरम का समावेश हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।