मीरा भायंदर स्टील एक्सपो-2023 संपन्न

20 हजार से ज्यादा लोग हुए शामिल


भायंदर :- 
स्टील नगरी के नाम से प्रसिद्ध मीरा-भायंदर शहर में मैक्स फ्रेश द्वारा प्रस्तुत व किचन कल्चर न्यूज की तरफ से भव्य स्टील वेयर्स एंड होम एप्लायंस एक्सपो 2023 का आयोजन मीरा रोड पूर्व सेंट्रल पार्क मैदान (एस के स्टोन) पुलिस चौकी के पास आयोजित किया गया। 1 से 3 जुलाई तक आयोजित इस एक्सपो का उद्घाटन स्थानीय विधायक गीता जैन एवं मनपा आयुक्त - प्रशासक दिलीप ढोले ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधायक प्रताप सरनाईक, पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोसा, पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, धनेश पाटिल, परशुराम म्हात्रे, अश्विन कसोदरिया, भायंदर स्टेनलेस स्टील मैन्युफैक्चर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन राजेंद्र मित्तल, प्रेसिडेंट हितेंद्र गड़ा, सचिव भोप सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष प्रवीण संघवी, सुभाष शाह, नरेश अग्रवाल आयोजक संजय शर्मा, मीरा-भायंदर स्मॉल उमर कपूर (पप्पू), परिवहन सभापति दिलीप जैन, समाजसेवी प्रशांत दोडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. 3 दिन तक चले इस एक्सपो में स्टील उद्योग से जुड़े हजारों व्यापारियों, उद्योगपतियों के अलावा लोगो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।