लायंस का आओ खुशियां बांटें का भव्य आयोजन

पाली कलेक्टर सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति


रानी गांव
:- लायन्स क्लब रानी के तत्वावधान मे आजादी का 75 वा स्वर्णिम गौरव मय वर्ष का उत्सव परम पूज्य गुरूदेव श्री विश्वोदय कीर्तीसागरजी म.सा. एंव साध्वी दक्षरत्ना श्रीजी म. सा. की निश्रा मे २५ वे तीर्थकर रुपी श्री जैन संघ रानीगाँव के , श्री सुपार्श्वनाथ जैन देवस्थान पेढी ट्रस्ट मंडल, जैन युवक सेवा दल आदि की उपस्थिति मे मनाने का निर्णय किया गया हैं।

क्लब के अनुसार 13 अगस्त, को सुबह 9 बजे  से न्याति नोहरा  रानीगांव में होनेवाले कार्यक्रम का उद्देश्य आओ खुशीया बाटे के तहत रानीगाँव की 2 स्कुलो मे पढने वाले तकरीबन 700 बच्चों को बहूपयोगी वस्तुओं सहीत 7000 खिलौने वितरीत किये जायेंगे।यह कार्य मातुश्री धनवंतीबेन तिलोकचंदजी मुठलीया परिवार के सौजन्य से हो रहा हैं।

इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर नामित मेहता, पाली जिला पुलीस अधीक्षक, रानी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक, रानी नगर पालिका अध्यक्ष, लायन्स क्लब रानी अध्यक्ष, रानीगाँव पंचायत समिति सरपंच, उप सरपंच, एंव सदस्य गण, राधे कृष्ण गौशाला ट्रस्ट मंडल आदि अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।मुठलिया परिवार ने सभी को इस कार्यक्रम में सहपरिवार पधारने की विनम्र विनंती की हैं।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।