संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोड़वाड़ पर्यावरण समिति की अभिनव शुरुआत

चित्र
मुंबई की मुठलिया रेजिडेंसी में वृक्षारोपण संपन्न, कई अन्य जगहों पर भी अभियान मुंबई। घनी इमारतों वाले शहरों के पर्यावरण हेतु पेड़ बहुत जरूरी है, लेकिन मुंबई में जगह की कमी के कारण हाउसिंग सोसायटियों में वृक्षारोपण लगातार कम होता जा रहा है। जिसे बढ़ावा देने के लिए गोड़वाड़ पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा लालबाग स्थित मुठलिया रेजिडेंसी आवासीय संकुल से एक नई शुरूआत की गई है। आनेवाले दिनों में दक्षिण मुंबई की कई अन्य सोसायटियों में भी यह वृक्षारोपण अभियान चलेगा।  तेजी से बढ़ते पर्यावरण के खतरे और मुंबई में पेडों की लगातार होती कमी को ध्यान में रखते हुए गोड़वाड़ पर्यावरण संरक्षण समिति की संयोजिका ज्योति मुणोत के नेतृत्व में विख्यात समाजसेवी एवं डेवलपर मदन मुठलिया एवं राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार के हाथों लालबाग स्थित मुठलिया रेजिडेंसी से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस अवसर पर बीजेपी के नेता प्रकाश चोपड़ा, संगीतकार अनिल गेमावत एवं विनीत गेमावत, व्यवसायी श्रीपाल मुणोत, फुलचंद पारेख, शीतलभाई जैन, विवेक मुठलिया एवं भूपेंद्र जैन सहित प्रमुख महिलाओं में सविता मुठलिया, युवती मंडल की अध्...

हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन सम्मानित

चित्र
अमेरिका की है संस्था भायंदर :- मीरा भायंदर सहित कई क्षेत्रों में कार्य करती संस्था हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन को सामाजिक क्षेत्रों में कार्यों के लिए राइज अगेंस्ट हंगर की और से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उन्हें राइज अगेंस्ट हंगर (राही) की ओर से किया गया। भारत मे संस्था के निदेशक ने जॉन सिरकर और उनकी टीम को प्रदान किया। संस्था उत्तान क्षेत्र में बच्चों को पढ़ाने के अलावा अनेक उपक्रमों का आयोजन करती हैं।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भायंदर के सागरिका की कैशलेस डे की प्रशंसा

चित्र
  डिजिटल भारत की ब्रांड एम्बेसडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ' मन की बात' में जो कैशलेस डे की बात की और सागारिका शाह की पूरे दिन की स्टोरी वीडियो के साथ दुनियाभर को दिखाई वह भायंदर से है। भायंदर :-  भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को 'मन की बात' में कैशलेस डे की स्टोरी की बात की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो के साथ जो कैशलेस-डे की कहानी दिखाई वह कोई और नहीं बल्कि भायंदर(वेस्ट) में स्टेशन रोड पर रहने वाली 25 साल की गुजराती लड़की सागरिका शाह है। नरेंद्र मोदी ने सागरिका और उसकी सहेली प्रेक्षा और आनंदिता के नाम के साथ पूरी कहानी दिखाई और उनके प्रयोग की जमकर प्रशंसा की। उन्हें आश्चर्य हुआ कि दिल्ली की दो युवतियों सागरिका और प्रेक्षा ने एक सामाजिक प्रयोग किया था कि दोनों बेटियों ने पूरे दिन बाहर रहनकर एक भी पैसा नगद नही ख़र्च करने का फैसला किया था। उन्होंने दिल्ली में कई जगहों पर जाकर सिर्फ डिजिटल पेमेंट किया। उन्हें हर जगह डिजिटल भुगतान की सुविधा मिली। यूपीआई, क्यूआर कोड होने के कारण उन्हें पैसे निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्हें स्ट्रीट-फूड से लेकर टपरी तक...

कुलचंद्र सूरीश्वरजी का पंजाब में मंगल प्रवेश

चित्र
अमृतसर की और विहार बटाला :- श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी(K C) म.सा,पन्यास कुल्दर्शन विजयजी, मुनि कुलक्षित विजयजी आदि ठाणा भारत भर में शासन प्रभावना का लक्ष्य लेकर जम्मू-कश्मीर,श्रीनगर जैसे क्षेत्रों की स्पर्शना करते हुए 22 अप्रैल को पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र बटाला में पधारे।        बटाला के प्राचीन विमल नाथ भगवान जिनालय में दर्शन करने के बाद वहाँ पर निवास कर रहे पंजूमल नारोवाल परिवार द्वारा पूज्य श्री जी का स्वागत,अभिनंदन किया गया।स्थानीय निवासियों के उत्साह को देखते हुए प्रवचन का आयोजन रहा। रात्रि विश्राम पश्चात गुरु भूमि अमृतसर की तरफ विहार किया। गुरुदेव के 4 मई को  लुधियाना पहुंचने की संभावना है जहां के सुंदर नगर क्षेत्र में प्रवचन एवं शक्रस्तव अभिषेक का आयोजन होगा।

महिदपुर से नागेश्वर जैन तीर्थ दुरी 6 किमी हुई कम

चित्र
नवीन छोटा मार्ग की 42 किमी है लंबाई जैन साधु साध्वियों सहित आमजनों को होगा लाभ विशाल शर्मा, महिदपुर महिदपुर सिटी (उज्जैन) :- नगर से नागेश्वर जैन तीर्थ (राजस्थान) के छोटे मार्ग की जानकारी महिदपुर श्री संघ के अशोक नवलखा ने खोजी है। जो कि वर्तमान मार्ग से लगभग 6 से 13 किलोमीटर कम है। पंजाब केसरी, सम्पूर्ण देश के जैन समाज में विशिष्ट स्थान रखने वाले शांतिदूत पूज्य गुरुदेव आचार्य भगवंत श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. ने महिदपुर श्री संघ के नवलखा से वर्तमान मार्ग के अलावा छोटे मार्ग खोजने को कहा। जिस पर नवलखा लगातार सक्रिय रहते हुए गुरुदेव के निर्देश पर घटिया साईदास से रावतखेड़ा, कमलाखेड़ी, भोजाखेड़ी फंटा, भोजाखेड़ी से सेन्दरा, नागेश्वर जैन तीर्थ मार्ग खोजा। जिसमें महिदपुर नगर से नागेश्वर जैन मंदिर तक मात्र 42 किमी का नया मार्ग मिला। जहां दो ग्राम होने के साथ हरियाली से भरपूर मार्ग व छोटे मार्ग का लाभ हर आने जाने वाले को मिलेगा। वहीं पूर्व के मार्ग पर इस प्रकार प्राकृतिक स्थिति नहीं थी। पूज्य गुरुदेव की जागरुकता से हमेशा जैन संतों व आमजनों को लाभ मिलेगा। इस मार्ग के लिए जैन समाज के प्रमुख मां...

जो सीखना बंद करदे वह बुढा हो जाता हैं

चित्र
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेटरी, भायंदर चेप्टर का कार्यक्रम भायंदर :- जो सीखना बंद कर देता है वह बूढ़ा हो जाता है, चाहे वह बीस का हो या अस्सी का। जो सीखता रहता है वो जवान रहता है ।उपरोक्त विचार सीएस सचिन मिश्रा और सीएस के वेंकटरमण ने व्यक्त किये। वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी द्वारा आयोजित सेमिनार में "सीएसआर और सचिवीय लेखा परीक्षा" पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किये।सेमिनार में 150 से ज्यादा सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।चेप्टर के चेयरमैन सीएस आदित्य सोनी ने बताया कि इस अवसर पर भायंदर चैप्टर का 9वां स्थापना दिवस मनाया गया और चेप्टर के सभी अतीत और वर्तमान पदाधिकारियों को को सम्मानित किया गया। डब्ल्यूआईआरसी के अध्यक्ष *सीएस राजेश तरपारा* और केंद्रीय परिषद सदस्य *सीएस प्रवीण सोनी* की उपस्थिति ने डब्ल्यूआईआरसी के सभी गणमान्य व्यक्तियों के साथ संगोष्ठी को प्रतिभागियों के लिए उत्साह से भरा बना दिया! भायदर चैप्टर के अध्यक्ष सीएस आदित्य सोनी ने भायंदर चैप्टर के स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

अपच (बदहज़मी) (Indigestion)

चित्र
खाया पिया भोजन पचता नहीं प्रस्तुति :- गौतम मुनि ,बरसादता परिचय:- अपच रोग आमाशय या आंतों के ठीक से काम न करने के कारण होता है। इस रोग के कारण रोगी व्यक्ति को खाया-पिया भोजन पचता नहीं है तथा उसे खट्टीडकारे आने लगती है। अपच रोग साधारण हो या बहुत अधिक यह आमाशय और आंतों की बहुत सारी बीमारियों के होने का कारण बनता है। आमाशय और आंतों की बहुत सारी बीमारियों से बचने के लिए रोगी व्यक्ति को अपच रोग का जल्दी से उपचार कराना चाहिए, नहीं तो यह बीमारी और भी रोगों को जन्म दे सकती है जैसे- जी मिचलाना, डकारें आना, उल्टी आना, हृदय में जलन, पेट में दर्द तथा मरोड़, अम्ल, मुंह में घाव होना, मसूढ़ों से खून आना आदि। यदि यह रोग बहुत अधिक हो जाता है तो रोगी को डायरिया या कब्ज जैसे रोग भी हो सकते हैं। यदि इस रोग के होने का कारण पता लग जाए तो बीमारी के लक्षणों का उपचार हो सकता है। यदि इस रोग के होने का कारण पता न लगे तो भी इस रोग का उपचार प्राकृतिक चिकित्सा से हो सकता है। इस रोग के होने का सीधा संबन्ध हमारे भोजन करने के तरीके तथा भोजन संबन्धी आदतों से होता है। यदि हम अपने भोजन करने के तरीके तथा भोजन संबन्धी आदतों मे...

नित्यानंद सूरीश्वरजी की निश्रा में होगी आकाश की दीक्षा

चित्र
  महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी दीक्षा उज्जैन :- पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में महाकाल की नगरी उज्जैन में युवा आकाश लोढ़ा की दीक्षा संपन्न होगी।उनकी दीक्षा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। जन्मतिथि : 16 मार्च 1997 (फाल्गुन सुद अष्टमी) परदादा - परदादी : स्व. कन्हैयालाल सोहन देवी लोढा दादा - दादी :  यशवंत सिह , सरोज देवी लोढा माता पिता :  विनीता राजबहादुर सिंह लोढा नाना नानी : स्व लीला देवी शांतिलाल कोचर बहन : अमीषा धार्मिक अभ्यास : पंच प्रतिक्रमण और नवस्मरण  व्यवहारिक अभ्यास : बी.काम तपस्या : वीस विहरमान तप, उपधान तप, मासखमण, वीस स्थानक तप, वर्धमान तप का पाया, नवपद की ओलीजी, 84 आंयबिल यात्रा : पालीताणा महातीर्थ में दो बार नवाणु यात्रा, 21 बार फागन तेरस की यात्रा एवं अन्य अनेक तीर्थ यात्राएं परिवार से दीक्षाएं : साध्वी श्री राजेन्द्र श्री जी म. सा., साध्वी श्री नरेन्द्र श्री जी म. सा , साध्वी श्री देवेन्द्र श्री जी म....

झारडा में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम

चित्र
गुरूभगवंतों का हुआ भव्य प्रवेश, आज से होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम विशाल शर्मा / महिदपुर महिदपुर ( जिला उज्जैन) :- झारडा में भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम मची हुई है। वही समाजजनों में भी महोत्सव को लेकर उत्साह है। मंगलवार को महोत्सव के निमित्त हुए पूज्य गुरू भगवंतों का मंगल प्रवेश पर भव्य अगवानी की गई। परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. के कृपापात्र,मालव रत्न परम पूज्य आचार्य  विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.आदि श्रमण श्रमणी भगवंत का प्रवेश हुआ।  इस अवसर पर निकले चल समारोह में श्री आदिनाथ बहु मंडल का घोष विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बहु मंडल की सदस्याएं एक साथ घोष की धुन के साथ तालमेल जमाते हुए चल रही थी। बैंड पर बज रहे भजनों पर युवाओं की टोली नृत्य कर रही थी। विशेष रथ में नवीन प्रतिमाओं के लाभार्थी प्रकाशचंद्र अतुल चौरडिया, मानमल मेहता परिवार, विजय कुमार मंडलेचा सोनी परिवार, प्रेमलता पारसकुमार, सिद्धार्थ चौरडिया परिवार के परिजन सवार थे। चल समारोह का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। उक्त आयोजन आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज की निश्रा में सम्पन्न ह...

प्रधानमंत्री ने गुजरात में 22,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

चित्र
"डबल इंजन की सरकार आदिवासी समुदायों और महिलाओं के कल्याण के लिए सेवा भावना के साथ काम कर रही है" "हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रगति की इस यात्रा में हमारी माताएं और बेटियां पीछे न रह जाएँ" "रेल इंजन के निर्माण के साथ, दाहोद मेक इन इंडिया अभियान में योगदान देगा" नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दाहोद में आदिजाति महासम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने लगभग 22,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने दाहोद जिला दक्षिणी क्षेत्र में क्षेत्रीय जल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया, जिसे नर्मदा नदी बेसिन पर लगभग 840 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। यह योजना दाहोद जिले के लगभग 280 गांवों और देवगढ़ बरिया शहर की जलापूर्ति की जरूरतों को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री ने दाहोद स्मार्ट सिटी की पांच परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिन्हें लगभग 335 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इन परियोजनाओं में एकीकृत आदेश व नियंत्रण केंद्र ...

वीरपथ की और अग्रसर अक्षत की दीक्षा 7 मई को शंखेश्वर तीर्थ में

चित्र
  विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम भिवंडी :- श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ दादा की छत्र छाया में भगवान महावीर के शासन को शोभायमान करने आहोर निवासी युवा मुमुक्षु अक्षत अश्विन कालूरामजी फोलामुथा कालूजीवाला की दीक्षा 7 मई को त्रिस्तुतिक संघ नायक परम पूज्य आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होगी। अक्षत की दीक्षा के उपलक्ष्य में भिवंडी, ठाणे,आहोर में विविध कार्यक्रमों के अलावा श्री शंखेश्वर महातीर्थ में 5 मई को कपड़े रंगना,विदाई समारोह,6को वर्षीदान वरघोड़ा तथा 7 मई को वे संयम पथ की और अग्रसर होंगे।भिवंडी में कार्यक्रम दीक्षा डानेश्वरी परम पूज्य आचार्य श्री गुणरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य परम पूज्य तपस्वी रत्न आचार्य श्री पुण्यरत्न सूरीश्वरजी म.सा.  ,प्रवचन प्रभावक यशोरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में होगा। ज्ञात हो अक्षत के परिवार में परम  पूज्य आचार्य श्री जयानंद सूरीश्वरजी म.सा.,श्री रामचन्द्र विजयजी म.सा.,श्री अमर रत्न विजयजी म.सा.,साध्वी अर्हमयशाश्रीजी,साध्वी श्री निर्वेदयशा श्रीजी म.सा.दीक्षित हैं।

दीक्षा पथ पर ४-४ युवा मुमुक्षु अग्रसर

चित्र
पुण्योदय से मिलता है संयम जीवन :- रश्मिरत्न सूरीश्वरजी अहमदाबाद :- सूरि प्रेम- भुवनभानु समुदाय की शोभा समान तार्किक शिरोमणी परम पूज्य आचार्य श्री जयसुंदर, रविरत्न ,रश्मिरत्न, मुनिशरत्न, संयमरत्न सूरीश्वरजी महाराजा की पावनकारी निश्रा एवं गुरुगुण कृपापात्र आचार्य श्री रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के मार्गदर्शन में आयोजित त्रिदिवसीय वीरपथ महोत्सव के दूसरे दिन ४-४ युवा मुमुक्षुओं की वर्षीदान यात्रा हुई!  मुमुक्षु राकेशभाई के निवास स्थान से यह यात्रा प्रारंभ हुई। शाहीबाग के विविध राजमार्गों से होते हुए यह शोभायात्रा ओसवाल भवन वीरपथ वाटिका में संपन्न हुई! सबके आगे शहेनाईया , तीन बगी में पू. प्रेमसूरिजी पू.भुवनभानुसूरिजी, पू. गुणरत्नसूरिजी की फ़ोटो फ़्रेम थी! शासनध्वज ,बेंड, नासिकढोलक व प्रभुजी का काष्टमय कोरणी वाला विराट् रथ वरघोडे की शोभा था! मुमुक्षु के दर्शन के लिए व इनके त्याग वैराग्य की क्षणो को बधाने चारों साईड भावुक खडे थे!  वीरपथ वाटिका में आचार्य भगवंतो का मांगलिक प्रवचन हुआ।  जयसुंदर सूरीश्वरजी ने कहा संसार समुद्र है इसमें व्याधि ओर व्यथा की तरंगे उछल रही है । ऐसे संसार...

मार्च 2022 महीने के दौरान रेलवे सुरक्षा बल-आरपीएफ का प्रदर्शन

चित्र
आरपीएफ कर्मियों ने मिशन "जीवन रक्षा" के अंतर्गत 74 व्यक्तियों की जान बचाई "ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते" के भाग के रूप में देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता वाले 954 बालकों और 466 बालिकाओं सहित 1420 बच्चों को बचाया गया महिला आरपीएफ कर्मियों ने "ऑपरेशन मातृशक्ति" के अंतर्गत 10 गर्भवती महिला यात्रियों को सहायता प्रदान की आरपीएफ ने मार्च 2022 महीने के दौरान 91 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ 3.12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नारकोटिक उत्पादों को बरामद किया मुंबई :- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्र, यात्रियों और उससे जुड़े मामलों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए, आरपीएफ ने 2022 में कई ऑपरेशन शुरू किए और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। आरपीएफ द्वारा शुरू किए गए इन कार्यों को जनता से बहुत सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है। कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जिनमें या...

लाडनूं की इन्द्रमणी गंगवाल दीक्षा बाद आर्यिका उत्कृष्ट मती माता ननी

चित्र
दोसो से अधिक साधु साध्वी की उपस्थिति सम्मेद शिखरजी :- दिगंबर जैन समाज, लाडनू की त्यागी, व्रति, धर्मपरायण श्राविका इंद्रमणि गंगवाल ने तीर्थराज सम्मेदशिखर में महातपस्वी मुनिश्री पुण्यसागरजी महाराज से जैन ईश्वरी दीक्षा धारण कर मोक्ष मार्ग ग्रहण किया। दीक्षा बाद वे आर्यिका उत्कृष्टमति माता बनी। ज्ञात हो  उनके साथ तीन और आर्यिका दीक्षा संपन्न हुई। सभी दीक्षार्थियों ने सांसारिक मोह-माया, सुख-सुविधाओं को त्याग कर, आत्म कल्याण के लिए अहिंसा आदि महाव्रतों को अंगीकार किया तथा अपने जीवन का सार समझते हुए समता भाव पूर्वक अपरिग्रहमयी जीवन को स्वीकारारा। यह दीक्षा संस्कार समारोह मुनि श्री पीयूषसागर महाराज सहित दोसो से ज्यादा मुनि, आर्यिका एवं सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बताया जाता है कि गंगवाल का पूरा जीवन व्रत उपवास व त्याग को समर्पित रहा। दीक्षा संस्कार के साक्षी बने इस समारोह में दिगंबर जैन समाज, लाडनू के अध्यक्ष एवं मयंक ग्रप, कोलकाता के चेयरमेन सुभाषचंद बड़जात्या, पवन गंगवाल, महेंद्र पाटनी, सुरेश सेठी, पुखराज बड़जात्या, राजेंद्र पाण्ड्या (लाबू जी) अनिल बड़जात्या, राजेश ...

गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी का चातुर्मास झाबुआ में

चित्र
  मोहनखेड़ा तीर्थ में हुई घोषणा मोहनखेड़ा तीर्थ :- सौधर्म बृहत्त तपोगच्छीय गुरुदेव श्री विजय राजेन्द्र सूरीश्वर जी म.सा. के प्रशिष्य युग प्रभावक पुण्यसम्राट गुरुदेव श्री विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा. के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंत का सन् 2022 का चातुर्मास मध्यप्रदेश राज्य के झाबुआ नगर में होगा। चातुर्मास की घोषणा मोहनखेड़ा तीर्थ स्थित जयन्तसेन म्युझियम में बड़नगर (मध्यप्रदेश) निवासी  संघवी लीलाबाई शंकरलाल चंडालिया  परिवार आयोजित नवपद ओली आराधना के कार्यक्रम में विभिन्न नगरों से पधारे त्रिस्तुतिक जैन संघ एवं हजारों गुरु भक्तों की उपस्थिति में हुई।गच्छाधिपति के साथ निरन्तर चार वर्ष से अध्ययन हेतु गुजरात के पाटण नगर में बिराजमान  मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा का भी चातुर्मास होगा।गच्छाधिपति के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं।

मुनि भगवंतो की प्रेरणा से मुख्य अधिकारी ने की नवपद ओली आराधना

चित्र
  पर्युषण में भी की थी आराधना पाटण :- गुजरात राज्य के पाटण नगर पालिका के पुर्व ओर हलवद नगर पालिका के वर्तमान मुख्य अधिकारी एवं युगप्रभावक पुण्यसम्राट गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के परम भक्त पांचाभाई माली ने मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी महाराज एवं मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी महाराज की पावन प्रेरणा से चैत्र महीने की नवपद ओली की आराधना की। पांचाभाई माली जन्म से जैन ना होने के बावजूद भी मुनि भगवंतो की पाटण स्थिरता दरम्यान अनेक बार पाटण के त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में पधारे एवं उनके सानिध्य में रहकर प्रवचन आदि का लाभ लिया ओर उनकी प्रेरणा से पूर्व में अठ्ठाई तप एवं आसो महिने की नवपद ओली की आराधना सहित एकासणा आयंबिल उपवास आदि तपस्या ओर पर्युषण महापर्व की आराधना की। माली नगर पालिका के मुख्य अधिकारी के पद पर पदस्थ के कारण व्यस्ततम कार्यक्रम रहते हुए भी चैत्र महीने की ओली आराधना की एवं ओली के अंतिम दिन त्रिस्तुतिक संघ पाटण के सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश के मोहनखेड़ा तीर्थ पर जयन्तसेन म्युझियम में बिराजमान गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज एवं प्रेरणा ...

बदलापुर में भव्य सप्ताहिन्का महोत्सव

चित्र
  भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिष्ठा व दीक्षा 21 अप्रेल को अक्षता जैन /बदलापुर  त्रिलोक पूजिताय, 23वे तीर्थधिपति श्री पार्श्वनाथ भगवान की पुनःह प्रतिष्ठा व मुमक्षु सोनालकुमारी की दीक्षा के अवसर पर सात दिवसीय भव्य महोत्सव की शुरुआत हुई।कार्यक्रम को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं। श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबरमूर्तिपूजक संघ ,बदलापुर के तत्वावधान में 16 से 21 अप्रेल तक महोत्सव गिरिविहार प्रेरक गच्छाधिपतिआचार्य श्री विजय हेमप्रभसूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विज्ञानप्रभ सूरीश्वरजी म.सा आदि ठाणा.व परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.आदि ठाणा एवं साध्वी श्री अरिहंतप्रभा श्रीजी की निश्रा में संपन्न होगा। इस अवसर पर विभिन्न पूजनों के अलावा 20 को प्रभु की भव्य  प्रतिष्ठा, दीक्षार्थी का विदाई समारोह, वर्षीदान वरघोड़ा, अंतिम वायणा, अठारह अभिषेक के अलावा 21 अप्रेल को भव्य दीक्षा संपन्न होगी।

रेल परिसरों में अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए सतर्क और सावधान रहने की अपील

चित्र
  ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा ना करे मुंबई :- रेलवे देश के कोने-कोने से लोगों को जोड़ती है। लोग अपने प्रियजनों से मिलने-जुलने अथवा भ्रमण के लिए ट्रेनों में यात्रा करते हैं। परंतु कभी-कभी एक छोटी सी गलती उनकी यात्रा को बर्बाद कर सकती है। ट्रेन में धूम्रपान करने या ज्वलनशील पदार्थ ले जाने से आग लग सकती है। पश्चिम रेलवे यात्रियों से अपील करती है कि वे ऐसे कार्य न करें तथा ज्वलनशील वस्तुओं को लेकर यात्रा न करें जिससे कि स्‍वयं एवं सह-यात्रियों की जान खतरे में न पड़े। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेल परिसर में या ट्रेन के डिब्बों के अंदर निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का पालन करें:-  • ट्रेन में धूम्रपान न करें। • माचिस की जलती हुई तीली न फेंके। • यात्रा में पटाखे, गैस सिलिंडर आदि जैसे विस्फोटक एवं खतरनाक सामान साथ न ले जाएं। • केरोसीन, पेट्रोल आदि जैसे ज्वलनशील पदार्थ अपने साथ न लेकर यात्रा करें। • स्‍टोव या सिगड़ी साथ न रखें। • पंखे के आधार में तथा फ्यूज वितरण बोर्ड और छत के खुले स्‍थानों/छिद्रों में सिगरेट एवं बीड़ी के जलते टुकड़े, गुटखा रैपर आदि न डालें। • ट्रेन में धूम्रपान न ...

बांद्रा टर्मिनस एवं जम्‍मू तवी के बीच चलेगी एसी सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन

चित्र
  विशेष किरायें पर चलेगी ट्रेन मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं जम्‍मू तवी के बीच विशेष किराये पर एसी सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:- ट्रेन संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्‍मू तवी एसी सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल (18 फेरे) ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 08.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2022 से 12 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2022 से 14 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई...

बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए संरक्षा और गतिशीलता मानकों में वृद्धि की ओर अग्रसर पश्चिम रेलवे

चित्र
2021-22 में पश्चिम रेलवे ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है मुंबई :- भारतीय रेलवे को बेहतर गति, संरक्षा और सेवा के साथ एक विश्व स्तरीय रेलवे में बदलने के क्रम में पश्चिम रेलवे आगे बढ़ रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में पश्चिम रेलवे ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोविड महामारी के बीच सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करने के बावजूद पश्चिम रेलवे द्वारा कई फुट ओवर ब्रिज (FOB), रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज शुरू किए गए हैं और रोड ओवर ब्रिज (ROB) आदि की मरम्मत कार्य और रीगर्डरिंग कार्य भी किए गए हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने अभूतपूर्व ढांचागत कार्य किए हैं। यात्रियों की संरक्षा के लिए संकटग्रस्त पुलों का री-गर्डरिंग/पुनर्निर्माण कार्य किया गया है और कई नए रोड अंडर ब्रिजों (आरयूबी) और रोड ओवर ब्रिजों (आरओबी) का भी निर्माण किया गया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान पश्चिम रेलवे पर 30 एफओबी, 86 आरयूबी और 26 आरओबी शुरू किए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त 51 यार्ड रीमॉडल...

साधु- जंगम कल्पवृक्ष है :-

चित्र
  नवपद साधना - पंचम दिवस गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी जिन्होंने संयम की शुद्ध निर्मल साधना की है,दया और दम से जिनका हृदय नवनीत सा कोमल है, समिति और गुप्ति जिनका मन सदा समाहित है, समाधियुक्त है और आत्मिक आनंद में सदा रमण करते हैं उन साधु महाराज के चरणों में हमारा नमस्कार है। संसार में कुछ अद्भुत वस्तुओं की कल्पना की है जैसे- अमृत, कल्पवृक्ष, कामधेनु,कामकुंभ, चिंतामणि रत्न और पारस पत्थर। इन सभी के फल को किसी ने अनुभव किया हो ऐसे दृष्टांत सिर्फ सुनने और पढ़ने में ही आता है। आचार्य श्री मलयगिरी कहते हैं- धरती पर एक जीता जागता कल्पवृक्ष है, उसे मैंने भी देखा है, आपने भी देखा है,उसका चमत्कार हमने अनुभव किया है,उस वृक्ष के पास रहने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।उस कल्पवृक्ष का नाम है साधु। पारलौकिक सुख, मानसिक तृप्ति और आध्यात्मिक सुख पाना हो तो त्यागी साधुओं की संगत जरुरी है। योगिराज आनंदघन जी को ध्यान- तपस्या आदि से ऐसी ऐसी दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त हुई जिनके सामने भौतिक सिद्धियां तुच्छ थी, जिनके मल-मूत्र ही रसायन थे और वो ही सोने रुपी रसायन बन कर शरीर में विद्यमान थे। आचार्य पादलि...

युवा उद्योगी बियानी के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

चित्र
'मारवाड़ीज इन ठाणे वेलफेयर ' ने दिया अशोक चव्हाण को ज्ञापन मुंबई :- नांदेड़ निवासी प्रख्यात उद्योगपति व राजस्थानी समाज के युवा समाजसेवी संजय बियानी की सरेआम हुई नृशंस हत्या से कारोबारियों समेत देश भर में राजस्थानी समाज के लोगों में व्याप्त भारी स्तब्धता व भय के माहौल पर नियंत्रण पाने के लिए मारवाड़ीज इन ठाणे वेलफेयर संस्था ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग महाराष्ट्र के सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री एवं नांदेड़ जिले के पालकमंत्री अशोक चव्हाण को ज्ञापन सौंपकर की। संस्था की संस्थापिका-अध्यक्षा सुमन अग्रवाल के नेतृत्व में अशोक चव्हाण से मिले इस प्रतिनिधिमंडल में लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र तापड़िया, पराग बाहेती, कमलेश साबू, जुगलकिशोर मुंदरा, राजेश टावरी सहित कई पदाधिकारियों-सदस्यों का समावेश था। ज्ञापन में कहा गया है कि इस बेहद निंदनीय घटना से राजस्थानी समाज व नांदेड़ के व्यवसाइयों में फैले दहशतजदा माहौल से निजात पाने के लिए दोषी असामाजिक तत्वों को फौरन कानून के दायरे में लाना अत्यावश्यक है। अशोक चव्हाण ने प्रतिनिधिमंड...

भायंदर में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन

चित्र
  कई जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन भायंदर :- धर्म नगरी के नाम से विख्यात भायंदर वेस्ट में हनुमान जन्मोत्सव इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा।दो वर्षों से कोविड के चलते जन्मोत्सव बहुत सादगी से मनाया गया था।इस साल लोगो मे जबरदस्त उत्साह हैं। भायंदर (वेस्ट) के सबसे पुराने हनुमान मंदिर में  भी जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं।गीता नगर स्थित सालासर धाम में सुबह 6.32 को जन्मोत्सव,11.30 से महाप्रसाद, दोपहर 3.30 से संगीतमय सुंदरकांड पाठ,शाम 7.15 को महाआरती तथा शाम 7.45 से कीर्तन का आयोजन किया गया है।श्री मोहनपुरी जी संचालित मूर्धा गांव में भी हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं।

प्रथम दिवस--अरिहंत परमात्मा की भक्ति वाले स्वरुप

चित्र
  नवपद साधना आज से ओलिजी प्रारंभ गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी ह मारे मन पर भी समय का, ऋतु का, काल का प्रभाव पड़ता है, इसलिए अध्यात्म साधना में समय का अपना महत्व है। भारतीय ऋतु चक्र के अनुसार चैत्र और आसोज का महीना सबसे श्रेष्ठ व आरोग्यदायी माना गया है और इसमें भी शुक्ल पक्ष सबसे अनुकूल और आरोग्यप्रद,मन को प्रसन्नता देने वाला होता है।    इन दोनों मास के शुक्ल पक्ष में प्रथम नौ दिन नवरात्रि कहलाते हैं। इन नौ दिनों में व्रत,तप,जप,भक्ति, सेवा,सत्संकल्प और पवित्र विचारों के द्वारा आत्मा के भीतर शक्ति का जागरण/उद्दीपन करने के लिए नवरात्र की उपासना का विधान है।    जैन परम्परा शुद्ध अध्यात्मवादी और अहिंसा प्रधान है। उसमें राक्षसों का नाश, दैत्यों का दमन जैसी कोई कहानी नहीं है। वहां तो स्पष्ट रुप से मनुष्य की अन्तरवृतियों के शोधन,परिष्करण और परिवर्तन का विधान है। जैन परम्परा की साधना विधि पूर्णतः आत्मलक्षी है।आत्मा पर विजय करने की विधि है। नवपद की आराधना का यह ओली तप शाश्र्वत है, अनादिकाल से है।इस अवसर्पिणी काल में अनेकानेक अगणित साधकों ने इसकी आराधना साधना की है,कर र...

विद्यावाड़ी का नाम और चमकेगा :- चंद्रानन सागर

चित्र
  राष्ट्रसंत  ने छात्राओं को संस्कार की प्रेरणा दी रानी।  राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज ने कहा है विद्यावाड़ी संस्थान का बालिका शिक्षा के मामले में आज देश भर में बहुत बड़ा नाम है, जो आनेवाले समय में और चमकेगा। वे विद्यावाड़ी शैक्षणिक परिसर का अवलोकन करने के बाद छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विद्यावाड़ी के अध्यक्ष पोपट सुंदेशा, राजनीतिक विश्लेषक निरंजन परिहार सहित कई अन्य प्रमुख लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।  विद्यावाड़ी पहुंचे राष्ट्रसंत चन्द्रानन सागर ने कहा कि जीवन में शिक्षा के बिना अंधकार है और शिक्षा ही जीवन के विकास की जननी है। इसलिए समाज में बालिका शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व है, क्योंकि बेटियां दो घरों की दीपक होती हैं। राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर ने विद्यावाड़ी में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यावाड़ी राजस्थान की वह प्रख्यात शिक्षण स्थली है जहां से हर साल हजारों बेटियां शिक्षित होकर निकलने के बाद परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा का काम करती है। उन्होंने कहा कि विद्यावाड़ी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के लगातार विकास और विस्त...

डॉ. मीना राजपूत एवं राकेश कुमार दुबे की पुस्तक “अंतर - तम – ज्ञान” का लोकार्पण

चित्र
पुस्तक अंतर्तम ज्ञान नहीं, अंतर्मन ज्ञान से ओतप्रोत है :- राज्यपाल  मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने राजभवन में आयोजित समारोह में वरिष्ठ सहायक प्रबंधक (राजभाषा) एवं लेखिका डॉ. मीना राजपूत और वरिष्ठ पत्रकार तथा स्तंभकार राकेश कुमार दुबे की पुस्तक “अंतर - तम – ज्ञान” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बोलते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह पुस्तक अंतर्तम ज्ञान नहीं, अंतर्मन ज्ञान से ओतप्रोत है। इस पुस्तक में ज्ञान का इतना भंडार है कि जिस तरह गोताखोर समुद्र में गोता लगाकर मोती ढूंढ़ लाता है, उसी प्रकार पाठक को गोता लगाकर इस पुस्तक से अपने मतलब का मोती ढूंढ़ना है। एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. माधुरी छेड़ा ने कहा कि अंतर-तम-ज्ञान डॉ. मीना राजपूत और राकेश कुमार दुबे की लिखी एक ऐसी किताब है जो पाठक के अंतरतम में छाए अज्ञान के अंधेरे को दूर करने के लिए अंतर, भेद, बताते हुए या तुलनात्मक अध्ययन से निष्पन्न निष्कर्ष को सरल भाषा में समझाते हुए अज्ञान के अंधेरे को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाती है  - 'तमसो मा ज्योतिर्गमय'। वैसे भी यह हमारी भारतीय संस्कृ...

अवन्तिका तीन लोक से न्यारी, कितनी प्यारी है - मुख्यमंत्री

चित्र
उज्जैन के गौरव दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री संगीत निशा में प्रसिद्ध गायक पद्मश्री श्री कैलाश खेर ने बिखेरी स्वर-लहरियाँ उज्जैन : - मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज उज्जयिनी का जन्म उत्सव है। अवन्तिका नगरी तीन लोक से न्यारी, देखो कितनी प्यारी है। यहाँ का शुद्ध एवं सात्विक वातावरण सबका मन मोहता है। अदभुत दिन है आज गुड़ी पड़वा का, इस दिन विक्रम संवत का प्रारम्भ हुआ। आज विक्रम उत्सव भी हो रहा है। हमें यह याद रखना चाहिये कि हमारी संस्कृति हजारों वर्ष पुरानी है। विक्रम संवत ईस्वी सन से 57 वर्ष पुराना है। सनातन नया वर्ष आज प्रारम्भ हो रहा है और इसी दिन 2005 से हमने विक्रमोत्सव मनाना शुरू किया था। आज ही के दिन अवन्तिका का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी दिन सृष्टि की रचना हुई थी। सृष्टि को आरम्भ हुए एक अरब 95 करोड़ 58 लाख 85 हजार 123 वर्ष हो गये हैं। उज्जैन कालगणना की नगरी है। उज्जैन का गौरव सबको गौरवान्वित करता है। उज्जैन की अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक पृष्ठभूमि है, जो युगों से पल्लवित होती रही है। सृष्टि के आरम्भ से ही उज्जयिनी का अस्तित्व माना जाता है। युग बदलते गये और उज्जैन...