पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा पश्चिम रेलवे पर कई कर्मचारी कल्याण सुविधाओं का उद्घाटन

 पश्चिम रेलवे अंत्योदय की राह पर अग्रसर 


मुंबई :- 
पश्चिम रेलवे दर्शन के सिद्धांतों में वर्णित सिद्धांतों का पालन करके लगातार आगे बढ़ रही हैजो हमारे कार्यों के साथ-साथ हमारे विचारों के लिए निरंतर प्रेरणा है। इसी दिशा में अंत्योदय-समावेशी विकास के दर्शन पर अमल करते हुए पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने रोलिंग स्टॉक वर्कशॉपदाहोद में विशेष रूप से यहां कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों की सुविधा के लिए लिफ्ट सहित पश्चिम रेलवे के विभिन्न मंडलों में कई कर्मचारी कल्याण सुविधाओं का ई-उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सभी प्रमुख विभागाध्यक्षोंसभी छह मंडलों के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ-साथ वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार महाप्रबंधक आलोक कंसल ने डिजिटल माध्यम से पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों के लाभ के लिए कई सुविधाओं का उद्घाटन किया। पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल में महाप्रबंधक ने ईएमयू वर्कशॉपमहालक्ष्मी में एक नए पेंट शॉप प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया। वडोदरा मंडल में डेरोल स्टेशन पर गैंगमैनों के लिए आठ रेलवे क्वार्टरों का और भरूच स्टेशन पर 200 केवीए डीजी सेट का उद्घाटन किया गया।


राजकोट मंडल में गेटकीपरों के लिए 16 रेलवे क्वार्टरों का तथा भावनगर मंडल के उपलेटा में गैंगमैनों हेतु 10 रेलवे क्वार्टरों का भी ई-उद्घाटन किया गया। उपलेटा स्टेशन पर एक लाभार्थी गैंगमैन द्वारा उद्घाटन पट्टिका का अनावरण किया गया। यहाँ आवंटित रेलवे क्वार्टरों की चाबी संबंधित कर्मचारियों को दी गई। स्टाफ ने इन नए क्वार्टरों का जल्द से जल्द निर्माण कराने के लिए विशेष पहल करने के लिए महाप्रबंधक का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। रोलिंग स्टॉक वर्कशॉपदाहोद में महाप्रबंधक ने एक लिफ्ट का ई-उद्घाटन किया जो वहाँ कार्यरत दिव्यांग कर्मचारियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी। वर्कशॉप में लिफ्ट की सुविधा 90 वर्षों के बादजब वर्कशॉप की स्‍थापना की गई थीउपलब्‍ध कराई गई है। वर्कशॉप में कार्यरत एक दिव्यांग कर्मचारी ने उस स्थान पर लिफ्ट का उद्घाटन किया। इन कर्मचारियों ने उनकी कुशलक्षेम के बारे में गहरी दिलचस्पी लेने के लिए महाप्रबंधक श्री कंसल की सराहना की एवं उन्‍हें धन्‍यवाद दिया। अहमदाबाद मंडल में हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए विरमगाम में एक सीवेज उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया गया।

ठाकुर ने आगे बताया कि महाप्रबंधक ने प्रमुख विभागाध्‍यक्षों तथा मंडल रेल प्रबंधकों को कर्मचारियों के मुद्दों को हल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने के साथ-साथ एक अनुकूल और स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करने का आह्वान किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।