इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर पॉइंट बनाना हो अनिवार्य :- हसमुख गहलोत

आमसभा में जल्द आएगा प्रस्ताव


भायंदर:
 मीरा भायंदर महानगर पालिका के उपमहापौर हसमुख गहलोत ने मनपा आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों  के आते दौर के साथ ही उनके चार्जिंग  की चिंता होने लगी है। उन्होंने आयुक्त को लिखे पत्र में नई इमारतों के निर्माण के साथ ही पार्किंग जोन में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर पॉइंट बनाना जरुरी किए जाने की सिफारिश की है।

उपमहापौर ने कहा कि आने वाले दो-तीन साल में इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग गुणात्मक रूप से बढ़ने की संभावना है। इसलिए इनके शहर में जगह-जगह वाहन चार्जिंग पॉइंट होना जरूरी है। गहलोत ने कहा कि नई इमारतों के निर्माण की अनुमति (सीसी) देने की शर्तों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग, सोलर ऊर्जा के साथ ही पार्किंग जोन में इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट बनाना बंधनकारक किया जाना चाहिए। ऐसा होने से इमारत में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने में सुविधा होगी। 


आमसभा में भाजपा लाएगी प्रस्ताव

उपमहापौर ने कहा कि ऐसा होने से भवन निर्माताओं को थोड़ा अतिरिक्त खर्च तो उठाना पड़ेगा, लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन युग के लिए यह जरूरी है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन का दौर पर्यावरण पूरक रहेगा। उन्होंने कहा कि इमारत की सीसी की शर्तों में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट अनिवार्य कराने के लिए उनकी पार्टी भाजपा आमसभा में जल्द ही प्रस्ताव लाएगी।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।