सार्वजनिक बांधकाम विभाग के चल रहे कामों का आयुक्त ने दौरा किया

अतिक्रमण हटाने और निर्माण जल्द पूर्ण करने के आदेश


भायंदर :-
मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से चल रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया.  हाटकेश चौक, घोड़बंदर, मीनाक्षी नगर काशीगांव, सृष्टि, सिल्वर पार्क, शांति पार्क, नवघर बायोगैस परियोजना, भायंदर (पूर्व) रेलवे स्टेशन, के अलावा भायंदर (पश्चिम) प्रकाश मार्केट का भी दौरा किया गया.

हाटकेश चौक पर सड़क के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने उक्त सड़क पर से अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दिए. घोडबंदर में 60 मी. रोड, मीनाक्षी नगर काशीगांव में ब्रिज और कंक्रीट रोड, शांति पार्क में कंक्रीट रोड का दौरा कर जरूरी सुझाव दिए. आयुक्त ने सृष्टि व सिल्वर पार्क में निर्मित कांक्रीट रोड के निरीक्षण के दौरान संतोष व्यक्त किया. साथ ही नवघर में बायोगैस परियोजना के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने परियोजना मार्ग पर सड़क का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये. 

भाईदार (वेस्ट) प्रकाश मार्केट रोड पर भूमिगत सीवरेज योजना का निरीक्षण करने के बाद तत्काल कार्य पूर्ण कर सड़क को दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये. आयुक्त ने भायंदर पूर्व में रेलवे स्टेशन के बाहर किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए उक्त सड़क पर से अतिक्रमण हटाकर सौन्दर्यीकरण का कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिये.


निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिटी इंगिनीर शिवाजी बारकुंड, अभियंता दीपक खम्बित, कनिष्ठ अभियंता यतिन जाधव, कनिष्ठ अभियंता प्रफुल वानखेड़े और निर्माण विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।