गणतंत्र दिवस पर जरूरतमंदों को महा अन्नपूर्णा भोज

रोटरी क्लब के आयोजन


मुंबई। 
देश के 73 वें गणतंत्र दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ मुंबई लेकर्स ने पवई के 5 झोपड़पट्टी परिसरों में जरूरतमंदों को महा अन्नपूर्णा भोज कराकर उनमें खुशियां बांटने का अभिनव कार्य किया। कार्यक्रम की संयोजिका क्लब की प्रेसिडेंट निमिष अग्रवाल थीं।

इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के गवर्नर डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, रोटेरियन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन आर अग्रवाल समेत अन्य सह-मेजबान क्लबों के प्रेसिडेंट्स ने खाद्यान्न का वितरण किया ।भोज में 1500 फूड पैकेट्स, 1500 लड्डू और 2500 बिस्किट पैकेट्स का समावेश था। 

महा अन्नपूर्णा फीडिंग कार्यक्रम का आयोजन रोटरी के '5 लाख पुण्य के कदम' प्रोजेक्ट के 26 जनवरी को हुए समापन के तौर पर किया गया था। इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से दांडी यात्रा के प्रतीक स्वरूप 5 लाख कदम चलने को लेकर हुई थी। सुमन आर अग्रवाल ने बताया है कि प्रोजेक्ट का यह पहला चरण था, जो बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और दूसरे चरण ' पुण्य के कदम ' का आरंभ शीघ्र ही किया जाएगा।  


           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।