फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्वारा करवा चौथ सिंदूरा-4 का आयोजन

फिर संस्कृति की छठा बिखरेगी 

 दीपक आर जैन 

जोधपुर:- फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्वारा करवा चौथ सिंदूरा-4 का आयोजन  जोधपुर के बिजोलई पैलेस - होटल में फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की और से हो रहा है । इसका आयोजन रश्मि मधुसूदन चौहान और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है।

श्रीमती चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वालो का संस्था  द्वारा फोटोशूट करवाया जाएगा। प्रतियोगी का मेकअप गीतांजलि सोनी,ड्रेस जेवलरी स्मिता शाह तथा मोनिका नितिन सोलंकी द्वारा फोटोशूट व 2 फोटोग्राफ दिए जाएंगे स्टूडियो शार्ट से इवेंट के पहले फोटोशूट होगा।चौहान ने बताया की प्रतियोगी की एक फ़ोटो उनकी सोशल नेटवर्क पर उपलोड की जाएगी।इस फोटोशूट की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी,जिसके लाइक सबसे ज्यादा होंगे उसे भी 3 नवम्बर को एक विनर को गिफ्ट दिया जायेगा ।लाइक वो ही काउंट होंगे जो सही होंगे। फर्जी अकाउंट से लाइक मान्य नही होंगे।कार्यक्रम के दिन गेम्स , वेलकम ड्रिंक्स,स्नेक्स गाला डिनर , कई कार्यक्रम प्रतियोगिता होगी विनर को गिफ्ट व राजस्थान फेमिना क्वीन को ताज पहनाकर सम्मानित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम का संचालन सोशल मीडिया पार्टनर जयपुर की गुरिश आई एम ए अंजली सिंह द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय फोक डांसर सुनील परिहार हो. ज्ञात हो परिहार जैसे बहुत कम कलाकार इस कला को जीवंत रखे हुए हैं.आयोजकों में सुनीता विनोद सिंघवी,भावना नितिन अरोरा,हरप्रीत हरदीप सलूजा, उमा विजय परिहार,वीणा सकरानी का समावेश हैं. 

पहले 50 प्रवेश के लिए निश्चित उपहार दिए जायेंगे।टिकट बुकिंग पहले की जाएगी 1200 रुपये सिंगल के  और 2200 रुपये युगल के होंगे।भुगतान के लिए : - +91 79765 57233 पेटीएम , गूगलपे , फोनपे पर संपर्क करें। उन्होंने कहा की सीमित सीटें सीमित होने से अपना नाम जल्दी लिखवाएं। उन्होंने कहा कोरोनामहामारी के चलते कार्यक्रम नही हुआ तो पेमेन्ट वापस कर दिया जाएगा । कार्यक्रम में राजस्थान के किसी भी जिले से प्रतियोगी भाग ले सकता हैं। उन्होंने कहा की कार्यक्रम का आयोजन संपूर्ण सरकारी नियमानुसार होगा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।