यूथ फोरम ' ने किया भायंदर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

राजेन्द्र कांबले, सुभाष पांडेय सम्मानित

भायंदर।
'यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ' (यूथ फोरम ) पंजीकृत सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ने ' मीरा-भायंदर महानगरपालिका वार्ताहर पत्रकार संघ ' के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र कांबले एवं ' मीरा- भायंदर एडिटर एशोसिएशन ' के महासचिव एवं हिंदी साप्ताहिक ' क्राइम फेस ' के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय का सम्मान ' उनके 25 वर्षो से अधिक पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए ' किया गया। यह ' सम्मान-पत्र ' पत्रकारों को हिंदी दैनिक ' दोपहर का सामना ' के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी के हाथों दिया गया। इस मौके पर ' यूथ फोरम ' संस्था के अध्यक्ष दीपक जैन, महासचिव निर्मला माखीजा,  समाजसेवी विष्णु पारीख, ' उज्ज्वल भारत न्यूज़' के एडिटर इन चीफ रवि बी.टून्ना, राहुल यादव, एस बाबूजी आदि ने ' कोविड-19 वैश्विक महामारी, समस्या एवं निदान '  विषय पर गंभीर-चर्चा  के दौरान यह ' सम्मान-पत्र ' प्रदान किया गया।इस अवसर पर संस्था के सदस्य राहुल यादव का जन्मदिन भी मनाया गया.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।