पुना जीतो महिला चैप्टर की अध्यक्षा की अध्यक्षा बनी खुशाली

 सशक्तिकरण व  बी टू बी व्यवसाय पर जोर 

दीपक आर जैन

पुना :- विभिन्न समितियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर के अलावा ठोस काम करके पुना जीतो महिला चैप्टर को नई बुलंदियों पर पहुंचाना हैं. यह काम सभी के साथ मिलकर किया जाएगा. उपरोक्त विचार चैप्टर की नव निर्वाचित अध्यक्षा खुशाली चोरडिया ने व्यक्त किये.  

उन्होंने बताया की विभिन्न समितियों का गठन करके बी टू बी व्यवसाय,श्रमण आरोग्यम,साधर्मिक,ओधोगिक क्षेत्रों का निरिक्षण करवाना,वर वधु परिचय सम्मलेन,मनोरंजन,खेलकूद,स्वास्थय आदि क्षेत्रों में काम कर इस चेप्टर को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना हैं. खुशाली व अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल 2020 - 2022 तक होगा. 

संस्था के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्षा रंजना साकला,भारती भंडारी,पूनम ओसवाल,अनीता सेठिया,महासचिव लुकेशा मरलेचा,सचिव रीटा सोनिगरा,कोषाध्यक्ष भारती शाह,बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में दीपाली बाफना,अर्चना कोचर,भावना ओस्तवाल,मंजुश्री चोरडिया,  स्नेहल चोरडिया,रूपाली भंडारी,सारिका मुथा,वंदना राठौर सारिका संचेती,रेखा कांगतानी,आशा बागरेचा,पायल धरेवा,लीना भंडारी,शिल्पा बांठिया ,सुजाता बगमार तथा कार्यकारिणी में पूजा राठौड़,सोनिका शाह,प्रीति रायसोनी,वनिता मेहता,नेहा कोठारी,पुष्पा कटारिया,रजनी भुरट,नयना खिंवसरा का समावेश हैं. संस्था की पूर्व अध्यक्षा प्रियंका परमार ने नए अध्यक्षा को कार्यभार सोपतें हुए आगामी कामों के लिए बधाई दी.



 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।