शैक्षणिक,धार्मिक संस्थानों को हॉट कोल्ड वाटर डिस्पेंसर

राणकपुर फाउंडेशन का उपक्रम 

सादड़ी:-सामाजिक धार्मिक कार्यों में सक्रिय संस्था राणकपुर फाउंडेशन ने वर्तमान में कोरोना महामारी की समस्या को देखते हुए सादड़ी की विभिन्न शैक्षणिक,धार्मिक संस्थानों को हॉट कोल्ड वाटर डिस्पेंसर का वितरण किया. 

फाउंडेशन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संस्था ने शेठ धरमचंद दयाचंद पेढ़ी,आनदजी कल्याणजी पेढ़ी ,राणकपुर तीर्थ,सादड़ी नगरपालिका कार्यालय,दीपचंद साजमल जनाना हॉस्पिटल,रूपचंद ताराचंद हॉस्पिटल,महावीर भोजनालय,विद्याशल,बोकरशाला पांजरापोल,एडिशनल एसपी,आदर्श विद्द्यालय के अलावा गांव के दस मंदिरों में सी क्लेनो दिए.इस अवसर पर पूज्य प्रेम सागरजी म.सा., रमेश रांका,नरेश रांका,पुलकित बाफना,अरविंद राठोड,प्रमोद चंडालिया,अशोक जैन(गुंगलिया),केवल मेहता,अरुण शाह,डॉ राजेंद्र पुनमिया,एएसपी बृजेश सोनी,ललित करबावला,नरेंद्र कार्बवाला उपस्थित थे.

ज्ञात हो सादड़ी सम्मलेन आयोजन में भी संस्था सक्रीय भूमिका निभाती हैं.संस्था के माध्यम से गांववासियों को प्रथम सम्मलेन में युनिक आय डी कार्ड दिए गए थे.     



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।