संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्वच्छता हमारे जीवन को स्वस्थ व सुखी बनाती हैं

चित्र
भायंदर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम रेलवे के साथ संस्थाओं का कार्यक्रम भायंदर :- स्वच्छता ही सेवा है, यह एक महत्वपूर्ण पहल है जो हमारे समाज और देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वच्छता न केवल हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाती है, बल्कि यह हमारे जीवन को भी स्वस्थ और सुखी बनाने में मदद करती है। उपरोक्त विचार एस एल पोरवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्या अंजू सिंह ने पश्चिम रेलवे द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व्यक्त किये।स्कूल के विद्यर्थियों ने स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया।नाटक में उन्होंने बताया कि स्वच्छता के महत्व को समझने के लिए हमें इसके विभिन्न पहलुओं पर विचार करना होगा। स्वच्छता न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे मानसिक स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है। नाटक में उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह हमें बीमारियों से बचाती है और हमारे शरीर को स्वस्थ रखती है,इसके अलावा स्वच्छता हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी महत्वपूर्ण...

आचार्य चिदानंद सूरीश्वरजी के जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम

चित्र
दुजाणा जैन संघ का यादगार आयोजन दुजाणा :- गोडवाड़ की पावन भूमि, गौरवशाली ग्राम दुजाणा में पंजाब केसरी,आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के प्रथम शिष्य,आचार्य श्री चिदानंद सूरीश्वरजी म.सा. का 65वां जन्मोत्सव अनुपम धार्मिक महाकुंभ धार्मिक क्रियाओं और आराधनाओं के साथ मनाया गया। श्री दुजाणा जैन संघ के तत्वावधान में आयोजित अपने जन्मोत्सव पर आचार्य श्री अपने आशीर्वचन में कहा कि संसार की असारता से मुक्त होकर संत केवल धर्म, समाज व आत्मोद्धार हेतु साधना-आराधना में रत रहते हैं।उन्होंने साधर्मिकों का उत्थान, जीवदया व जैन धर्म को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया व दुजाणा संघ की अनुमोदना की। इस अवसर पर गोडवाड़ की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों और समाज के अग्रणी व्यक्तित्वों ने उपस्थित होकर गुरु के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा और आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण दिया। राजस्थान सरकार के देवस्थान, गोपालन, पशुपालन व डेयरी विभाग मंत्री जोराराम कुमावत, दुजाणा जैन संघ के अध्यक्ष अरविन्द राणावत और अन्य गणमान्यजनों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।...

मानवता महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा नम्रमुनि का जन्मदिन

चित्र
26 से 28 सितंबर तक गिरनार तीर्थ में होंगे कार्यक्रम जूनागढ़ :- धार्मिक,सामाजिक व शिक्षा की अलख जगानेवले राष्ट्रसंत श्री नम्रमुनि महाराज साहब का 55वां जन्मोत्सव "मानवता महोत्सव" के रूप में मनाया जाएगा।महोत्सव को लेकर गिरनार तीर्थ में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। यह आयोजन 26, 27 और 28 सितंबर 2025 को गिरनार की पावन धरा पर होगा। इस अवसर पर मानवता और जीवदया के विभिन्न कार्य किए जाएंगे, जिसमें लाखों भक्त शामिल होंगे।ज्ञात हो गुरुदेव का ऐतिहासिक चातुर्मास इसी धन्य धरा पर चल रहा है।संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक पारसधाम और श्री नम्रमुनि महाराज साहब के अनुयायी जन्मोत्सव कार्यक्रम की मुख्य बातें:-  - मानवता महोत्सव : 26, 27 और 28 सितंबर 2025 को - स्थान: पारसधाम, रूपायतन रोड, भवनाथ, जूनागढ़ - जीवदया और मानवता के कार्य : लाचार, दुःखी और वेदना ग्रस्त जनों के लिए - श्री उवसग्गहर स्तोत्र की संकल्प सिद्धि जप साधना : वर्ष में एक बार होने वाली महाप्रभावक साधना - भक्तों की उपस्थिति : देश-विदेश से लाखों भक्त शामिल होंगे। संपर्क जानकारी: - +91 7303000666 (कार्यक्रम के लिए) - +91 7303000444 (रहने की व...

पहली बार 950 से अधिक लोगों ने किया श्री नवग्रह महापूजन

चित्र
तपागच्छाधिपति प्रेमसूरीजी की 9वीं पुण्यतिथि पर  ऐतिहासिक आयोजन मुंबई - बोरीवली (चिकुवाड़ी) के श्री सौभाग्यवर्धक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में, पहली बार 900 से अधिक श्राविकाओं की ऐतिहासिक उपस्थिति में, भव्यता और अनुशासन के साथ श्री नवग्रह महापूजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री नवग्रह महापूजन परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा.की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया था।यह ऐसा अवसर था जहां उपस्थित जनसमूह ने आध्यात्मिकता का अनुभव किया,जिसे हर कोई अपने जीवन में कभी नहीं भूल पाएगा। यह पूजन गुरु के आजीवन चरणोपासक,वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा.,पंन्यास कुलदर्शन विजयजी,मुनिराज कुलरक्षित विजयजी,प्रवर्तक कल्परत्न विजयजी,साध्वी निर्वेदरत्ना श्रीजी आदि विशाल श्रमणीवृंद की उपस्थिति में हुआ।मगरवाड़ा गादीपति सोमविजयजी म.सा.विशेष रूप से उपस्थित थे।भक्तों का सुबह से 8 बजे से ही आगमन शुरू होने से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।दोपहर 2.30 बजे तक पूजा-अर्चना और संगीत के बीच सभी भक्ति  आनंद में डूबे रहे। सभी के मुख से एक ही स्...

जन्मस्थान पर होगी विजय वल्लभ सुरीश्वजी की प्रतिमा स्थापित

चित्र
गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी करेंगे निश्रा प्रदान बड़ोदा :- विश्व विख्यात संत,देश के कई राज्यों में शिक्षा की अलख जगानेवाले ऐसे पंजाब केसरी,परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वजी म.सा. की 71वीं पुण्यतिथि पर मूर्ति की स्थापना की जाएगी।इस आयोजन को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है। वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,श्रुत भास्कर, परम पूज्य आचार्य श्री धर्मधुरंधर सूरीश्वर की निश्रा में बड़ोदा शहर के पीपलाशेरी में स्थित वल्लभ स्मृति में 17 सितंबर 2025 को पंजाब केशरी गुरुदेव आचार्य श्रीमद विजय वल्लभ सूरीश्वर जी महाराज की 71वीं पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। यह कार्यक्रम गुरु वल्लभ की परंपरा के वर्तमान पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी महाराज साहेब की उपस्थिति में होगा।कार्यक्रम के  तहत सुबह 6.15 को प्रतिमा स्थापना होगी।बड़ी संख्या में साधु साध्वीजी उपस्थित रहेंगे। दृतिय दिन 17 सितंबर को भव्य क्षमापना समारोह सुबह 9.30बजे आत्मीय धाम हॉल में होगी व गुरुदेव 16 सितंबर को रात्री स्थिरता श्री आत्मानंद जैन उपाश्रय में करेंगे।प्रतिमा स्थापना ...

शास्त्री नगर झोपड़पट्टी की समस्याओं को दूर करने अधिकारियों को निर्देश

चित्र
एंड रवि व्यास ने किया दौरा मीरा-भायंदर :- एड.रवि व्यास ने सोमवार को भायंदर (वेस्ट) स्थित शास्त्री नगर झोपड़पट्टी का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उनकी शिकायतें सुनीं। दौरे के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सार्वजनिक शौचालयों की खराब स्थिति, पानी की कमी, स्वच्छता की दिक्कतें एवं अन्य नागरिक समस्याओं के बारे में बताया।इस अवसर पर व्यास के साथ मीरा भायंदर महानगर पालिका के उपआयुक्त सचिन बांगड़ तथा लोक निर्माण, जल आपूर्ति एवं स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित थे। स्थिति का निरीक्षण करने के बाद एड. व्यास ने संबंधित विभागों को तुरंत और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए व कहा कि स्वच्छ शौचालय, पेयजल की आपूर्ति और उचित सफाई हर नागरिक का मूल अधिकार है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए और मैं स्वयं इसकी प्रगति पर नज़र रखूँगा।उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे मीरा-भायंदर के नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं,और आगे भी रहेंगे।

क्लस्टर योजना के बिना पुरानी इमारतों का पुनर्विकास संभव

चित्र
मीरा-भायंदर शहर में पुरानी और जर्जर इमारतों के पुनर्विकास के संबंध में मुख्यमंत्री के निर्देश भायंदर :-  16 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में मुंबई स्थित विधान भवन में मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र 145 में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विधायक नरेंद्र मेहता ने यह मुद्दा उठाया था कि क्लस्टर में प्रस्तावित 24 आराखडे के कारण खतरनाक और जर्जर इमारतों के पुनर्निर्माण की अनुमति नहीं मिल रही है, जिससे नागरिक बेघर हो रहे हैं,इसपर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि क्लस्टर योजना को रद्द करना उचित नहीं होगा। यदि इसके अंतर्गत इमारतों का पुनर्विकास क्लस्टर योजना के नियमों के अनुसार किया जाए, तो यह नागरिकों के लिए लाभकारी होगा, इसलिए नागरिकों को विकास के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित किया जाना चाहिए। लेकिन यदि कोई व्यक्तिगत इमारत क्लस्टर योजना के बाहर विकास करना चाहता है, तो उसे यूडीसीपीआर के प्रावधानों के अनुसार अनुमति दी जानी चाहिए। यह महत्वपूर्ण निर्णय और आदेश मुख्यमंत्री ने मीरा-भायंदर महानगरपालिका आयुक्त को दिया हैं। साथ ही, इसी बैठक में यह मांग भी क...

सामूहिक ग्रह शांति-नवग्रह महापूजन का भव्य आयोजन

चित्र
14 सितंबर को बोरीवली में पूजन की तैयारियां मुंबई :- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य देव श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. की 9वीं पुण्यतिथि के पावन अवसर पर बोरीवली (वेस्ट) में एक एक अद्भुत आयोजन किया गया है।इस आयोजन की जोरदार तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक,भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी (k C) म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में गुरु प्रेम की 9वीं पुण्यतिथि पर सामूहिक ग्रह शांति-नवग्रह महापूजन का भव्य आयोजन किया गया है। पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी (KD) म.सा. ने बताया कि श्री शोभाग्यवर्धक श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में श्री भक्ति प्रेम सुरभी नगरी,बोरीवली(वेस्ट) में रविवार 14 सितंबर को सुबह 8.30 बजे महापूजन शुरू होगा।इसमें 700 परिवरों को लाभ दिया जाएगा।एक पूजन के मात्र 900 रुपये हैं।उन्होंने बताया कि इस महापूजन में नवग्रह के अधिपति 9 तीर्थंकर परमात्मा का अनुष्ठान करवाया जाएगा।पूजा में किसी भी भाग्यशाली व्यक्ति को बैठने का लाभ मिलेगा।पूजन में बैठने वाले पुरुषों को सफेद तथा बहनें लाल वस्त्र पहनेंगी। लाभार्थी परिवारो...

निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 121 लोग लाभान्वित

चित्र
युथ फोरम का आयोजन - 20 के आपरेशन, 36 चश्मे फ़्री भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा., व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच की गई जिसमें डॉक्टरों की सलाह पर 20 जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया व 121 लोग लाभान्वित हुए। भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में हुए शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर ने  सेवाएं दी।साथ ही साथ टाटा कैपिटल लिमिटेड का सहयोग था।शिविर सादड़ी- (राणकपुर),हाल भायंदर निवासी अ.सौ. शकुंतला रमेश बंबोरी की स्मृति मे आयोजित किया गया था।डॉ प्रमोद शर्मा, प्रदीप दास,राकेश कनोजिया, अमोल पाटिल, स्वाति चौधरी,रेशमा कैलाश वानखेड़ेआनंद जगताप,प्रणाली ताम्हणकर अनिकेत द...

4812 रेजिडेंशियल प्रोजेक्टस और बैंक खाते निलंबित

चित्र
MahaRERA का निर्णय मुंबई :- MahaRERA का हालिया फैसला महाराष्ट्र के रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने जुलाई 2024 से राज्य भर में 4,812 आवास परियोजनाओं के पंजीकरण को निलंबित कर दिया है और उनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई उन डेवलपर्स पर की गई है जो निर्माण प्रगति को अपडेट करने या विस्तार के लिए आवेदन करने में विफल रहे, बावजूद बार-बार याद दिलाने के । इससे  प्रभावित होनेवाले शहर में पुना 1,219,ठाणे 535, रायगड 465,मुंबई उपनगरीय 438,पालघर 377 परियोजनाएं निलंबित की गई हैं।महारेरा ने कहा कि निलंबित परियोजनाओं पर संपत्ति लेनदेन पर प्रतिबंध व डेवलपर्स पर गैर-अनुपालन के लिए ₹50,000 तक का जुर्माना होगा। MahaRERA का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है, जिससे घर खरीदारों के हितों की रक्षा हो सके। यह कदम रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वास बहाल करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।

छात्राओं ने मास्टरकार्ड ऑफिस में जाकर ली डिजिटल नवाचारों की जानकारी

चित्र
आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम पुना :- आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल ने अपने छात्रों को सशक्त बनाने के लिए एक अनोखा उपक्रम आयोजित किया। स्कूल की आठवी और नववी कक्षा की छात्राओं ने येरवडा में मास्टरकार्ड ऑफिस में जाकर डिजिटल नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। डिजिटल शिक्षा का महत्व इस प्रोग्राम में छात्रों ने बिग डेटा, धोखाधड़ी ढूंढना, सायबर सुरक्षा, अल्गोरिथम क्रिप्टोग्राफी और डिजिटल पद्धती से समस्या समाधान जैसे विषयों पर चर्चा की। छात्रों ने उत्साह से भाग लिया और अपने सवाल पूछे। शिक्षकों का मार्गदर्शन स्कूल के चेयरमैन सुभाष परमार और मुख्याध्यापिका सौ. विमल परदेशी के मार्गदर्शन में शिक्षिका सौ. सुजाता प्रसाद और सौ. अ‍ॅनी स्वामिकन ने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निष्कर्ष आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल के इस उपक्रम ने छात्रों को डिजिटल नवाचारों की दुनिया से परिचित कराया और उन्हें अपने भविष्य के लिए तैयार किया। यह उपक्रम छात्रों के लिए एक अनोखा अनुभव था और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

सभी कार्यों में सिद्धि दे वह होता हैं सिद्धितप :- हरिकांत सूरी

चित्र
126 ने किया 45 दिन का तप भायंदर :- श्री पार्श्व प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के इतिहास मे पहलीबार दो दो ऐतिहासिक तपस्या के कारण वर्ष 2025 यादगार बना हैं।45 दिन का सिद्धितप 126 लोगों ने पहलीबार किया जिसका पारणोत्सव भव्य रूप से हुआ। भायंदर(वेस्ट) के श्री सीमंधर स्वामि जिनालय-उपाश्रय, 90 फीट रोड, में चातुर्मास हेतु बिराजमान शासनधोरी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त, प्रिय पट्टधर सिद्धवचनी, रोचक प्रवचनकार आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा.ने बताया कि सिद्धितप तपस्या 45 दिनों तक व वर्षीतप तपस्या एक साल तक चलती हैं,जो संघ में 153 लोगों को चल रही हैं।तपस्या के उपलक्ष्य में शानदार पुंजणा, सांझी,मेहंदी रसम,सन्मान समारोह व राजशाही तरीके से पारणा हुए।दो माह से चल रहे चातुर्मास के कारण पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया हैं। आचार्य श्री की निश्रा में आगामी कार्यक्रमों में विविध महापूजन,7 रविवारीय विविध सामूहिक मांत्रिक पूजन के अलावा 27 सितंबर को श्री माणिभद्रवीर पूजन,हवन के अलावा अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे व श्री हरिकांत सूरिजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।संघ के पदाधिका...