ताराचंदजी बावजी की पुण्यतिथि पर सादड़ी में कार्यक्रम
ठाकुरसा श्री. ताराचंदजी कावेडीया स्मारक संघ का आयोजन
सादड़ी :- ठाकुरसा श्री ताराचंदजी बावजी (दादोसा) की पुण्यतिथी के अवसर पर भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं।
ठाकुरसा श्री ताराचंदजी कावेडीया स्मारक संघ के तत्वावधान में वैशाख वद ८ सवंत २०८२ (कृष्णपक्ष) तारीख 21 अप्रेल सोमवार को पुण्यतिथी पर सुबह 9 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।संघ के सचिव अशोक कावेडिया व कार्यकारिणी सदस्य कुमारपाल कावेडिया ने बताया कि सभी कावेडीया बंधूओंको पुण्यतिथी कार्यक्रम पर सादडी पधारने का भाव भरा आमंत्रण हैं।20 अप्रेल को शाम 7 बजे भक्ति का आयोजन किया गया है।
संघ ने सभी महानुभवंको आग्रह भरी विंनती है की सभी इस कार्यक्रम में सादडी जरूर जरूर पधारे और सभी कावेडिया बंधू से नम्र निवेदन किया है कि इस पुण्यतिथी में सभी जन तन-मन-धन से सहयोग करें व इसमें अपना नाम जरूर जरूर लिखावें।
संस्था के पदाधिकारियों में विजय मदनराजजी कावेडीया अध्यक्ष, विनय कावेडीया उपाध्यक्ष,हरिष अजयराजजी कावेडीया, सचिव अशोक कावेडिया,कोषाध्यक्ष, तुषार कावेडीया सह कोषाध्यक्ष,ललितकुमार कावेडीया सहमंत्री,दिलीप कावेडीया समन्वयक तथा कार्यकारिणी में लालचंदजी कावेडीया, दिलीप कावेडीया,प्रकाश कावेडिया, पंकज कावेडीया,महेश कावेडीया, सुकनराज कावेडीया, दीपक कावेडीया,हितेंद्र कावेडीया,राजेश कावेडीया, दिवेश कावेडीया, कुमारपाल कावेडीया के अलावा सलाहकार, प्यारचंद कावेडीया, पोपटलाल कावेडीया,अशोक कावेडीया,वसंतराज कावेडीया, प्रकाश कावेडीया का समावेश हैं।संघ कार्यक्रम को यादगार बनाने की तैयारियों में लगा है।भक्ति की रमझट जैन संगीत रत्न संजय रांका जमाएंगे।
Live utube
जवाब देंहटाएं