संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गौतम मुनि बरसादाता का आगामी चातुर्मास पुना में

चित्र
2024 चातुर्मास की घोषणा पुना :- महाराष्ट्र गौरव, खान्देश केसरी पूज्य गुरुदेव श्री गौतम मुनिजी म.सा. बरसादाता युवा प्रज्ञ, अध्ययनशील श्री चेतन मुनिजी म.सा. आदि ठाणा -(2) का 2024 का चातुर्मास श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, साधना सदन पूना के तत्वावधान में होगा।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं। चातुर्मास प्रवेश तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ साधना सदन ने भक्तों से दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं। चातुर्मास स्थल :- महावीर प्रतिष्ठान, (472/A), सेलिसबरी पार्क, महर्षि नगर पोलिस चौकी के सामने ,पुना 411037 हैं।

व्यवसाय को नई ऊंचाई प्रदान करेगा बीबीआय :- कार्तिक रावल

चित्र
मीरा भायंदर मॉड्यूल की स्थापना भायंदर :- सभी अलग अलग व्यापार के व्यवसाय के लिए समर्थकों का एक मजबूत समूह बनाने व व्यवसाय को नई ऊंचाई प्रदान करने के उद्देश्य से एसएसके भारत बीबीआय मीरा भायंदर मॉड्यूल की स्थापना की गई हैं। उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) में मीरा भायंदर मॉड्यूल  के उद्घाटन अवसर पर बीबीआय के संस्थापक कार्तिक रावल ने व्यक्त किये।रावल ने कहा कि उन हजारों साथी उद्यमियों से जुड़ें जो संबंध बनाने और अपनी व्यावसायिक चुनौतियों को साझा करके एक-दूसरे की मदद करने के लिए उत्सुक हैं।उन्होंने कहा कि जैसे ही आप एसएसके भारत बीबीआई का हिस्सा बन जाते हैं, आपको अन्य सदस्यों से रेफरल प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपके व्यवसाय को मूल्यवान नेटवर्क का विस्तार होगा।  मीरा भायंदर के मॉड्यूल निदेशक सूरज नांदोला ने बताया कि एसएसके भारत बीबीआई व्यवसायों को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए आदर्श मंच है, जो उन्हें सफल होने के लिए आवश्यक प्रोत्साहन व व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि इस नेटवर्क के सदस्यों से जुड़ें और सहयोग तलाशें व अपने कारोबार को नई ऊंचाई प्रदान करें।इस अवसर पर निदेशक श्य

लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 ए 3 ने किए 20 करोड़ से ज्यादा के सेवा कार्य

चित्र
सेवा करने का श्रेष्ठ मंच हैं लायंस क्लब :- अजय हवेलिया 10 नए लायंस क्लब व 1500 नए लायन सदस्यों का संकल्प मुंबई :- सेवा मानवता की श्रेष्ठ भावना है, जो हमें अपने समाज का हिस्सा बनाती है और दूसरों की सहायता करने का मौका प्रदान करती है।सेवा से हम समाज में साझेदारी और सहयोग की भावना को प्रकट करते हैं और अच्छे कार्यों के माध्यम से समृद्धि और सुख बाँटते हैं। उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय हवेलिया ने सेवा सप्ताह के समापन पर व्यक्त किये।मुंबई की निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सेवा मानव जीवन को दर्शाती है कि हम सभी एक दूसरे के साथी हैं और हमारी खुशियाँ और समृद्धि समृद्धि के साथ ही उन लोगों के साथ जुड़ी होती हैं जो हमारे आसपास हैं,और सेवा का श्रेष्ठ मौका लायंस आपको देता हैं।हवेलिया ने बताया कि सामाजिक संगठन लायंस क्लब ने लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-ए 3 ने वसुधैव कुटुम्बकम नारे के साथ जुलाई 2023 से अब तक विभिन्न कलबो व दानदाताओं के सहयोग से लायन डिस्ट्रिक्ट ने 20 करोड़ रुपए से ज्यादा के सेवा कार्य विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न किये हैं।यह अभियान

माता-पिता की सेवा अद्वितीय और महत्वपूर्ण धर्म है :- डॉ लीला अग्रवाल

चित्र
माता पिता की सेवा करना हमारा धर्म :- तशीन शाह युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर :- माता-पिता की सेवा एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण धर्म है। वे हमारे जीवन के प्रति अपना अच्छा और अशिष्ट बलिदान करते हैं। माता-पिता हमारे पहले शिक्षक और मार्गदर्शक होते हैं, और उनका स्नेह और साथ हमें जीवन के सभी महत्वपूर्ण मोमेंट्स में आगे बढ़ने में मदद करता है। उपरोक्त विचार स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ लीला अग्रवाल ने व्यक्त किये।वे युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) द्वारा भायंदर (वेस्ट) के सालासर कॉमप्लेक्स में आयोजित मातृ पितृ वंदना कार्यक्रम में बोल रही थी।उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारी पहचान और आत्मसमर्पण का प्रतीक होते हैं। उनकी सेवा और प्रेम के बिना, हम अपने जीवन का सार्थक और सफल मार्ग नहीं चुन सकते। कार्यक्रम की अतिथि विशेष पूर्व नगरसेविका रीटा शाह ने कहा कि वे हमें नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारी की महत्वपूर्ण सिख देते हैं। टीवी कलाकार तशीन शाह ने कहा कि माता-पिता की सेवा करना हमारा धर्म है। हमें उनकी आयु और स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए, और उनकी आवश्यकताओं का खयाल रखना चाहिए। वे हमारे जीवन के अधिकांश समय काम क

मनुष्य भव से ही मोक्ष प्राप्ति संभव– आचार्य महाश्रमण

चित्र
शांतिदूत ने किया जीवों के प्रकारों का वर्णन नेशनल एडवोकेट्स एंड डॉक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन घोड़बंदर रोड, ठाणे (महाराष्ट्र) :- युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन निर्देशन में चतुर्विद्ध धर्मसंघ द्वारा समाज के धार्मिक उत्थान का महनीय कार्य किया जा रहा है। शांतिदूत के आध्यात्मिक मार्गदर्शन में जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज की अनेकों संस्थाएं धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों द्वारा निरंतर सेवा कार्यों में गतिशील है। कार्यक्रम में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा दो दिवसीय नेशनल एडवोकेट्स एंड डॉक्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से समागत प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश के. आर. राम, फेडरल एंड कंपनी के वरिष्ठ वकील एम एस फेडरल, युवराज पी. नावरेकर, एंड पंकज बाफना की गरिमामय उपस्थिति रही।  मुख्य प्रवचन में भगवती आगम के सूत्रों की व्याख्या करते हुए गुरुदेव ने कहा– इस दुनियां में सिर्फ दो ही तत्व है एक जीव व दूसरा अजीव, इसके अलावा और कुछ नहीं होता। जितनी भी वस्तुएं, पदार्थ दिखाई दे रहे हैं सभी इन दो तत्वों में समाविष्ट हो जाते है। जीव का कोई प्रारम

डॉ मोहनलाल अग्रवाल को भामा शाह सम्मान

चित्र
अग्रोहा जन्मोत्सव पर अनेक कार्यक्रम    मुंबई :- राजस्थान की धरती का सर्वोच्च पुरस्कार "भामा शाह सम्मान", डॉ मोहनलाल अग्रवाल को प्रदान किया गया । महाराजा अग्रसेन के जन्म उत्सव के अवसर पर दादर स्थित वीर सावरकर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष शिवाकांत खेतान, राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, के हाथों प्रदान  किया गया । सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए डॉ मोहन अग्रवाल जिन्हें समाज कै लोग एम एल ए के नाम से जानते हैं,उन्होंने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा  किए जा रहे विविध सामाजिक  कार्यों की जानकारी  से समाज के लोगों को अवगत कराया । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, समाज उत्थान, वाणिज्य उत्थान, जरुरत मंंदो को सहायता, तथा परिचय सम्मेलन के माध्यम से समाज की सेवा कर रहा है । उन्होंने बताया कि  कोरिया के एक जलयान का नाम  महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा गया है ।इस अवसर पर अभिषेक अग्रवाल, अनूप गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल, देवेन्द्र अग्रवाल, सनी अग्रवाल,फिल्म न

गोमाता की सेवा प्रभु सेवा समान :- प्रभाकर सूरीश्वरजी

चित्र
समवसरण महामंदिर,अगासी तीर्थ में भव्य गौमाता की पुजा भक्ति संपन विरार :- अगासी तीर्थ समसरण महामंदिर में समकित सम्राट,ज्योतिष विशारद,माँ पदमावती के उपासक परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी म.सा.की निश्रा में भव्य गौमाता की पुजा भक्ति एवं जीवदया का कार्य संपन हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव ने गौमाता का महत्व और जीवदया का महत्व समझाया और कहा की क्यो जीवन मे जीवदया करनी चाहिये एक से बढ़कर एक दृश्टान्त समझाकर गौमाता और जीवदया के बारे में अपने मुखारविंद से सभी भक्तों को समझाया।उन्होंने बताया कि इस तीर्थ की गोशाला में अभी तक 80 से ज्यादा गौमाता रह रही है और साथ मे दो कामधेनु गौमाता भी है। भविष्य में और भी विशाल रूप से इस गौशाला का निर्माण करके ज्यादा से ज्यादा गायों को यहाँ पर रहने हेतु लाया जायेगा। इस अवसर पर जिन जिन भाग्यशालीयो ने जीवदया में लाभ लिया उन सभी का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहुमान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सामुहिक गुरुवंदन के साथ संगीतकार गौरव राठौड़ ने गुरुभक्ति के साथ -साथ बहुत ही सुंदर गौमाता के भक्ति की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समापन के बाद में गौमा

आचार्य चिदानंद सुरीश्वरजी होंगे 'गोडवाड केसरी' उपाधी से अलंकृत

चित्र
देशभर से होंगे भक्त रहेंगे उपस्थित बिजोवा :-  गोडवाड का प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम गाँव विजोवा में चातुर्मास के लिए बिराजमान पंजाब केसरी,आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीश्वरजी म. सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति, आचार्य श्री नित्यानंद सुरीश्वरजी म.सा. के प्रथम शिष्य, तत्वचिंतक प्रवचनकर परम पूज्य आचार्य श्री विजय  चिदानंद सुरीश्वरजी म.सा., सेवाशील मुनिराज श्री लक्ष्मीचंद्र विजयजी म. सा., मुनिराज श्री विद्याचंद्र विजयजी म.सा. का एतिहासीक चातुर्मास बिजोवा नगर मे घूमघाम व हर्षोल्लासित चल रहा है।  जीवदया मानवसेवा साधार्मिक सेवा में समर्पित है इसी  चातुर्मास में 16 अक्टूबर को आचार्य श्री का जन्मदिन व 17 को संक्राती महोत्सव होगा। गुरुदेव के सानिध्य में गोडवाड में हो रहे पुराने जिन मंदिरो का जीणोद्वार , साधार्मिक सेवा, जीवदया व समाज के कई काम जो गुरुदेव के उपदेश से सभी कार्य डंके की चोट पर पूर्ण हो गये है व हो रहे है इस प्रकार गुरु उपदेश को शिरोधार्य कर कई कार्यों को पूर्ण किया हैं तो कुछ काम चल रहे है। गुरुदेव के इस क्षेत्र में कार्यों को देखते हुए गोडवाड़ व देश के अनेक श्रेष्टीवर्यो ने आचार्यश्री को ज

मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी का वार्षिकोत्सव 5 नवंबर को

चित्र
डॉ. प्रतिक्षा ओसवाल मेहता हॉस्टल का होगा उद्घाटन खीमेल :- मरुधर महिला शिक्षण संघ विद्यावाड़ी द्वारा संचालित संस्थान लीलादेवी पारसमल संचेती स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, मरुधर बालिका विद्यापीठ (उ.मा.) विद्यालय, लीलादेवी पारसमल संचेती (उ.मा.) अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सुशीलादेवी प्रकाशराज मोदी प्राईमरी स्कूल व श्री रसिकलाल एम. धारीवाल नॉलेज सिटी का वार्षिकोत्सव स्वन्दन का भव्य आयोजन किया गया है। विद्यावाड़ी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलिला भंसाली ने बताया कि रविवार 5 नवंबर, 2023 को प्रात: 9:00 बजे से 2:00 बजे तक संस्था परिसर विद्यावाड़ी, खिमेल, में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. प्रतिक्षा ओसवाल मेहता हॉस्टल उद्घाटन के उद्घाटन से होगा।समारोह के मुख्य अतिथि मोतीलालजी ओसवाल व विमलादेवी मोतीलालजी ओसवाल हैं।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं।संस्था अध्यक्ष पोपटलाल एफ. सुन्देशा,संस्था सचिव कैलाश टी. कावेड़िया एवं विद्यावाड़ी परिवार के समस्त सदस्यों ने पालकों को उपस्थित रहने की अपील की हैं।   शिक्षण संघ एक नजर में :-  संस्था विद्यावाड़ी एक शान्त, सौम्य, उर्जावान व सुलभ एवं खू

रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है :- सुनील गोयल

चित्र
कैंसर रोगियों के सेवार्थ रक्तदान शिविर संपन्न मारवाड़ी युवा मंच और आरवीजी एल्यूमिनी का कार्यक्रम मुंबई :- मारवाड़ी युवा मंच मुंबई व भायंदर  शाखा और आरवीजी एल्यूमिनी के तत्वधान में कैंसर रोगियों के सेवार्थ विशाल रक्तदान  शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 78 लोगों ने रक्तदान किया। राजस्थान विद्यार्थी गृह, अंधेरी (पश्चिम) में आयोजित शिविर के  मुख्य अतिथि सीए सुनील गोयल ,अध्यक्ष आरवीजी एजुकेशनल फाउंडेशन थे।इस अवसर पर उन्होंने कहा की रक्तदान से बड़ा पुण्य का कोई कार्य नहीं है।यह किसी मरते व्यक्ति को नया जीवन देने में महत्व की भूमिका निभाता हैं। विशेष अतिथि सीए अर्पित काबरा, अध्यक्ष वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खाबिया की विशेष उपस्थिति ने शिविर को नया जोश व ऊर्जा प्रदान की। एकत्रित रक्त यूनिट टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक को दिया गया। शिविर मे मुंबई शाखाध्यक्ष अमित मल्लावत,सचिव कपिल कर्णावत, भायंदर शाखाध्यक्ष रतन टिबरेवाल, सचिव सुमित लखोटिया,आरवीजी एल्युमिनी के अध्यक्ष बलवीर चौधरी,सचिव राजीव  मित्तल, प्रान्त

अहिंसा के प्रयोग एवं प्रशिक्षण पर बल देना होगा

चित्र
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस,  2 अक्टूबर, 2023 पर विशेष  देवेंद्र ब्रह्मचारी  अं तरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस सभी देशों और लोगों के बीच स्वतंत्रता, सह-अस्तित्व, शांति और खुशी का एक आदर्श माना जाता है। भारत अहिंसा एवं शांति को सर्वाधिक बल देने वाला देश है, यहां की रत्नगर्भा माटी में अनेक संतपुरुषों, ऋषि-मनीषियों को जन्म लिया है, जिन्होंने अपने त्याग एवं साधनामय जीवन से दुनिया को अहिंसा एवं शांति का सन्देश दिया। भगवान महावीर ने अहिंसा पर सर्वाधिक बल दिया, अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस की सार्थकता महावीर की अहिंसा को विश्वव्यापी बनाकर ही पायी जा सकता है। महावीर की अहिंसा में जहां संयम की प्रधानता है वही महात्मा बुद्ध की अहिंसा में करुणा है। संयम और करुणा की चेतना ही विश्व शांति एवं अहिंसा का आधार हो सकती है। वर्तमान सन्दर्भों में अतीत से चली आ रही अहिंसा की विरासत को महात्मा गांधी ने नया आयाम दिया, उन्होंने आजादी पाने के लिये इसे सशक्त हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। अहिंसा की प्रतिष्ठा प्रत्येक व्यक्ति चाहता है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच