श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. का 150 वां जन्मोत्सव वर्ष
तीन दिवसीय भव्य महोत्सव 15 नवंबर से
मुंबई-भायखला स्थित गुरु पुण्यभूमि पर श्री मोतीशा चेरिटेबल रिलीजियस ट्रस्ट के तत्वावधान में पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. का 150 वां जन्मोत्सव वर्ष श्रुत भास्कर ,वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीस्वरजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में प्रारंभ हुआ. गुरुदेव के 150 वे जन्म वर्ष प्रारंभ की खुशी में साधर्मिकों को अनुकंपा दान /250 किट का वितरण हुआ जिसका लाभ मुंडारा निवासी शांताबाई गजराजजी राणावत परिवार ने लिया.
गुरु वल्लभ समाधि स्थल मंदिर,श्री मोतीशा आदिनाथ जिनालय,भायखला मुबई में पंजाब केशरी आचार्य श्री वल्लभ सूरि 150 जन्म वर्ष समिति की और से होनेवाले 15 से 17नवंबर तक होनेवाले कार्यक्रम हेतू मीटिंग में नगीन रांका,बाबूलाल मीठीमा,कनकराज परमार,प्रवीण मेहता,सुकनराज परमार,विमल रांका,धनशुखभाई, रमेश राणावत, महेंद्र मुठलिया, महेंद्र भाई, सज्जनराज रांका, जगदीश मेहता, फुटरमलजी, चांदमलजी,बस्तीमलजी,संदीप कोठारी, रमेशभाई आदि उपस्थित थे.
उपकारी गुरुदेव के जन्म वर्ष निमित्त तीन दिवसीय भव्य महोत्सव हेतू गच्छाधिपति गुरुदेव ने मुबई में रहने वाले सभी वल्लभ गुरुभक्तों को जागने जगाने का एवं इसअवसर को नही खोने का संदेश दिया. उन्होंने कहा की गुरुदेव के उपकारों को चुकाने का यह अनमोल अवसर हैं. आप और हमे गुरुदेव के विचारों को घर घर पहुँचाना हैं. आज समाज को वल्लभ के विचारों की जरुरत हैं. गुरु मंदिर में गुरु वल्लभ अष्ठ प्रकारी पूजा पढ़ाई गई.
रात्रि में गुरु समाधी मंदिर भायखला में पंजाब केसरी आचार्य श्री वल्लभ सुरिश्वर जी म.सा. का जन्मदिन तिथि निमित्त 250 दीपक की भव्य रोशनी एवं आरती व गुरुदेव की भक्ति भावना प्रार्थनाहुई जिसमे बड़ी संख्या में गुरु भक्तों ने भाग लिया.
मुंबई-भायखला स्थित गुरु पुण्यभूमि पर श्री मोतीशा चेरिटेबल रिलीजियस ट्रस्ट के तत्वावधान में पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. का 150 वां जन्मोत्सव वर्ष श्रुत भास्कर ,वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीस्वरजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में प्रारंभ हुआ. गुरुदेव के 150 वे जन्म वर्ष प्रारंभ की खुशी में साधर्मिकों को अनुकंपा दान /250 किट का वितरण हुआ जिसका लाभ मुंडारा निवासी शांताबाई गजराजजी राणावत परिवार ने लिया.
उपकारी गुरुदेव के जन्म वर्ष निमित्त तीन दिवसीय भव्य महोत्सव हेतू गच्छाधिपति गुरुदेव ने मुबई में रहने वाले सभी वल्लभ गुरुभक्तों को जागने जगाने का एवं इसअवसर को नही खोने का संदेश दिया. उन्होंने कहा की गुरुदेव के उपकारों को चुकाने का यह अनमोल अवसर हैं. आप और हमे गुरुदेव के विचारों को घर घर पहुँचाना हैं. आज समाज को वल्लभ के विचारों की जरुरत हैं. गुरु मंदिर में गुरु वल्लभ अष्ठ प्रकारी पूजा पढ़ाई गई.
रात्रि में गुरु समाधी मंदिर भायखला में पंजाब केसरी आचार्य श्री वल्लभ सुरिश्वर जी म.सा. का जन्मदिन तिथि निमित्त 250 दीपक की भव्य रोशनी एवं आरती व गुरुदेव की भक्ति भावना प्रार्थनाहुई जिसमे बड़ी संख्या में गुरु भक्तों ने भाग लिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें