दीपक जैन रेलवे सलाहकार समिति में मनोनीत

भायंदर-सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम)के अध्यक्ष दीपक आर. जैन को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें रेल उपयोगकर्ता का श्रेष्ठ प्रतिनिधित्व प्राप्त करने तथा रेलों द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से संबंधित मामलों में उपयोगकर्ताओं और रेल प्रशासन के बीच विचार विमर्श हेतू अवसर प्रदान करने हेतू तथा इस सेवाओं को अधिक सक्षम बनाने के उद्देश्य से दो वर्ष की अवधि के लिए पश्चिम मध्य रेल की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (Z RUCC)का दो वर्ष के लिए सदस्य मोनोनित किया हैं. यह नियुक्ति मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन की सिफारिश पर हुई हैं.
जैन की नियुक्ति पर पारसचंद्र जैन,विधायक नरेंद्र मेहता,लायन मल्टिपल कॉउन्सिल 3231 के चेयरमैन सीए सुनील पाटोदिया,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक चौधरी,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ अतुल गोयल,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,भाजपा नेता सुधीर मूणत,युथ फॉर्म के सलाहकार रमेश बंबोरी,निर्मला माखीजा,सोहनराजजी परमार,भारत विकास परिषद् के माणक डागा,संजय पोद्दार,दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन के संस्थापक दीनदयाल मुरारका, राकेश दुबे,एस जी कंसलटेंट के सूरज नंदोला,सोल के संस्थापक राधेश सिंघानिया,डॉ नरपतसिंह राजपूत,डॉ शबाना मेनन,एंड.हरीश जैन,जगराम मौर्य ,भारतीय रेल प्रवासी के अध्यक्ष कमलेश शाह आदि ने बधाई दी हैं. जैन ने कहा की इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम