सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे

शिवसेना का चिकित्सा शिविर
भायंदर-शिवसेना हमेशा लोगों का काम करने हेतू प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी.मानवसेवा ही सच्ची सेवा है इस बात को हमे भूलना नहीं चाहिए. उपरोक्त विचार एंड हरीश प्रकाश जैन ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर आयोजित विशाल चिकित्सा शिविर में व्यक्त किये.
भायंदर(वेस्ट) में 150 फ़ीट रोड पर वालचंद दर्शन में हरीश जैन व नगरसेविका कैटलिन परेरा के संयोजन में आयोजित शिविर में 410 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. अनेक प्रकार की चिकित्सा सुविधाये फोर्टिस हॉस्पिटल,अपोलो हॉस्पिटल,टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल व एसआरएल ने प्रदान की. कार्यक्रम में सांसद राजन विचारे,विधायक प्रताप सरनाईक,पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोंसा,पुलिस उप अधीक्षक अतुल कुलकर्णी,पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कांबले,पूर्व महापौर गीता भरत जैन,नगरसेविका वर्षा भानुशाली,शिवसेना नेता अरुण कदम,हरिश्चंद्र आनगावकर,धनेश पाटिल सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.
उपस्थित मेहमानों का स्वागत प्रकाश जैन,नीलेश जैन ने किया. कार्यक्रम में डॉक्टरों ने हार्ट अटेक आने के बाद क्या उपचार दिया जाये व घुटनों के दर्द आदि पर डॉ.कौशल मल्हान ने विस्तार से जानकारी दी.     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम