चिकित्सा शिविर में 300 मरीज लाभान्वित




खिंचंदभाई छगनलाल शाह ट्रस्ट का का कार्यक्रम 
भायंदर-श्री झालावाड़ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के मार्गदर्शन में श्री खिमचन्दभाई छगनलाल शाह मानवसेवा ट्रस्ट की और से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 300 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. भायंदर (वेस्ट)स्थित अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हांइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज में आयोजित शिविर का उद्घाटन स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला माखीजा ने किया. मुख्य अतिथि प्रभाग समिति 2 की सभापति प्रतिभा पाटिल व राधेश्याम मौर्या थे. अतिथि विशेष भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवि बी.जैन,प्रभाग 20 के भाजपा अध्यक्ष रवि जैन,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन थे. 
इस अवसर पर बोलते हुए निर्मला मखीजा ने कहा की ऐसे शिविरों से जरूरतमंद मरीजों का फायदा हो जाता है,उन्होंने शिविर का आयोजन करने हेतु आयोजकों को बधाई दी व भविष्य में भी सहयोग का आश्वाशन दिया. इस अवसर पर भाजपा गुजराती सेल के डॉ सुरेश पोपट,धनराज अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,दिनेश सराफ सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. शिविर में खुशी डेंटल केयर के डॉ नरपतसिंग राजपूत,दिशा फार्मास्युटिकल्स की अनिता अग्रवाल,डॉ.राजेश चौहान,डॉ.अक्षया पावसकर,डॉ.उमेश वाडिकर आदि ने सेवाएं दी. शिविर के संयोजक भारतीय रेल प्रवासी के अध्यक्ष व ZRUCC पश्चिम रेलवे के सदस्य कमलेश शाह व मुकेश यु.शाह थे. शिविर को सफल बनने में अतुल शाह,निरंजन शाह,किरीट गोरडिया,राकेशभाई आदि ने मेहनत की.           






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम