लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता
लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर- यदि हम पूरी तरह से एकाग्र होकर अपनी सारी ऊर्जा किसी कार्य में लगा देते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी.मुश्किल से मुश्किल काम हम आसानी से कर लेंगे.यह ठीक हैं की हम जिस काम पर ध्यान देंगे वही हमारी सारी ताकत भी एक होकर काम करने लगेगी.बिलकुल वैसे ही जैसे कोई गड्डा खोदने पर आसपास का सारा पानी उसमे जमा हो जाता हैं.यह विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से रेलवे सुरक्षा बल के लिए आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमिनार में राधेश्याम मौर्या ने व्यक्त किये. भायंदर(पश्चिम)स्थित जे एच पोद्दार हइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज मैं सुरक्षा बल के 600 से ज्यादा जवानो को सम्बोधित करते हुए मौर्या ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक हैं,क्योंकि सफलता के लिये यह सबसे जरूरी हैं.उन्होंने कहा की अक्सर हम अपनी गलतियों से ही हैं.हर नया दिन एक नए अवसर के रूप मैं सामने आता हैं.हर दिन यह वादा करता हैं की