संदेश

जुलाई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता

चित्र
                                                     लक्ष्य निर्धारित करने से मिलती है सफलता                                                            युथ फोरम का कार्यक्रम  भायंदर- यदि हम पूरी तरह से एकाग्र होकर अपनी सारी ऊर्जा किसी कार्य में लगा देते हैं तो सफलता अवश्य मिलेगी.मुश्किल से मुश्किल काम हम आसानी से कर लेंगे.यह ठीक हैं की हम जिस काम पर ध्यान देंगे वही हमारी सारी ताकत भी एक होकर काम करने लगेगी.बिलकुल वैसे ही जैसे कोई गड्डा खोदने पर आसपास का सारा पानी उसमे जमा हो जाता हैं.यह विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से रेलवे सुरक्षा बल के लिए आयोजित लाइफ चेंजिंग सेमिनार में राधेश्याम मौर्या ने व्यक्त किये. भायंदर(पश्चिम)स्थित जे एच पोद्दार हइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज मैं सुरक्षा बल के 600 से ज्यादा जवानो को सम्बोधित करते हुए मौर्या ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक हैं,क्योंकि सफलता के लिये यह सबसे जरूरी हैं.उन्होंने कहा की अक्सर हम अपनी गलतियों से ही  हैं.हर नया दिन एक नए अवसर के रूप मैं सामने आता हैं.हर दिन यह वादा करता हैं की

माँ सरस्वती की साधना से लक्ष्मी हैं

चित्र
                                        माँ सरस्वती की साधना से लक्ष्मी हैं                              दुनिया को सकारात्मक सोच की जरुरत-गीता जैन भायंदर -प्रभु ने तीन अक्षर का मानव,धरती,किरण,सितारें,पवन बनाये.इस धरती को सुन्दर बनाना हैं तो मानव चार अक्षर नफरत के मिटाकर ढाई अक्षर  भर दे तो दुनिया बहुत खूबसूरत हो जायेगी.सुख की अपनप अपनी परिभाषा है आप इसे किस तरह लेते हैं यह आप पर निर्भर हैं. जीवन में छोटी छोटी घटनाएं मानव जीवन में परिवर्तन ला देती हैं और मनुष्य नई उचाइओं को चु लेता है. उपरोक्त विचार नारायण रेकी सत्संग परिवार की ग्रैंड मास्टर राजेश्वरी मोदी ने व्यक्त किये जिन्हे लोग प्यार से दीदी बुलाते हैं.भायंदर पूर्व के मीरा बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम मैं उन्होंने कहा की सकारात्मक सोच जीवन में व्यक्ति को तन,मन,धन,संबंध इन चारों चीजो से स्वस्थ रखती हैं.यह जीवन रूपी गाड़ी के चार पहिये हैं और यह सही रहे तो जीवन मैं सुख समृद्धि हमेशा बनी रहेगी.दीदी ने कहा की वाणी का सदुपयोग इसे माँ सरस्वती की वीणा बना देता हैं. सुख या दुःख का रिश्ता सीधा

पर्यावरण की सुरक्षा करें

                                               पर्यावरण की सुरक्षा करें  मुंबई- वर्तमान समय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना हर नागरिक  कर्तव्य हे क्योंकि शहरों में प्रदुषण लगातार बढ़ता जा रहा हें. हर व्यक्ति ने साल में एक पैड जरूर लगाना चाहिए.उपरोक्त विचार मुरारका फाउंडेशन के संस्थापक व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के सलहाकार दीनदयाल मुरारका ने व्यक्त किये. मुरारका गोरेगावं स्थित अरे कॉलोनी में आरे मिलन वर्कर्स मंडल द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं बोल रहे थे। बड़ी संख्या मैं सदस्यों ने इस अवसर पर अरे क्षेत्र में पैड लगाये व सरकार से इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने की मांग की।उन्होंने कहा की इस क्षेत्र को कोंक्रीट जंगल में परिवर्तित ना होने दिया जाये.यही एक सुंदर विरासत हम आनेवाली पीढ़ी  सकते हैं. कार्यक्रम में रसिक दोशी,नयन पारीक,मनीभाई पटेल,मोतीचंदभै,रमणीकभाई,राजिकांत पाटिल आदि का योगदान रहा.   

रेलवे को स्वछता अभियान में सहयोग करेंगे लायंस

चित्र
ह .                                           रेलवे को स्वछता  अभियान में सहयोग करेंगे लायंस मुंबई -लायंस इंटरनेशनल के तहत कार्यरत लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3  के पदाधिकारियों ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जी सी.अग्रवाल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की व स्वच्छ भारत अभियान के तहत अंधेरी व बोरीवली स्टेशन पर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की जिसे स्वीकार कर लिया गया.श्री अग्रवाल ने कहा की सामाजिक संस्थाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यों में रेलवे प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में हुई इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट 323-A3 के सचिव लायन प्रदीप बोकरिया ने बताया की डिस्ट्रिक्ट की और से स्टेशनों का सोन्दरियकरण,(गमले लगाना स्वछता अभियान के प्रति जागरूकता फैलाना व कचरे के डब्बे मुहैया किये जायेंगे। उन्होंने अन्य मुद्दो पर भी चर्चा की.इस अवसर पर डी आर एम शैलेनकुमार,ए डी आर एम संदीप राजवंशी, सीनियर डी सी एम बेला मीना  भी उपस्थित थी.शैलेंकुमार ने दोनों स्टेशनों पर काम करने का अनुमति पत्र बोकरिया को दिया।बोकरिया ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व रेलमंत्री सुरेश प

सेवा कार्यों में सक्रिय लायंस क्लब ऑफ़ भायंदर

                                      सेवा कार्यों में सक्रिय लायंस क्लब ऑफ़ भायंद र भायंदर- लायंस क्लब ऑफ़ भायंदर अपने स्थापना से ही मीरा-भायंदर में सेवा कार्य करने मैं हमेशा तत्पर रहा हैं. देश हो या विदेश संभव हो  तबतक मदद के लिये हाथ बढ़ाये हैं. लायन अशोकअग्रवाल के नेतृत्व में उनकी टीम ने वर्ष 2014-15 में अनेक यादगार आयोजन कर लायंस  इंटरनेशनल व लायन डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 से अनेक पुरस्कार प्राप्त किये. पुरे वर्षा में श्रेष्ठ कामों के लिए महाराष्ट्र के वित्त मंत्री सुनील मुनगंटीवार ने पुरस्कृत किया था. सेवा कार्यों के तहत अन्नदान,भव्य चिकित्सा शिविर,नेत्र चिकित्सा,मोतिया बिंदु ऑपरेशन,स्कूल फीस,समय समय पर जरूरतमंदों को मदद जैसे अनेक कार्य हुए.लायंस क्लब ऑफ़ दहिसर और साईं वेदांत हॉस्पिटल के साथ उत्तान मैं भव्य चिकित्सा शिविर मैं आसपास के गाव के लोगो ने बड़ी संख्या मैं भाग लिया. क्लब की और से अक्टूबर माह में सेवा सप्ताह व जनवरी में सेटेलाइट वीक के तहत अनेक सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया. अंकुर आश्रम के बच्चों को मल्टीप्लेक्स थिएटर में मेरी कॉम पिक्चर दिखाया गया.कई जगहों पर वृक्षारोपण किया ग

Computer Classes on Nominal Rates

चित्र

निर्मला माखीजा की नियुक्ति

चित्र
निर्मला माखीजा की नियुक्ति  भायंदर- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन  की सलहाकार व भारतीय जनता पार्टी की जिला सचिव श्रीमती निर्मला माखीजा को पार्टी के महाजनसंपर्क अभियान की भायंदर(पश्चिम) का महिला प्रमुख बनाया गया है, यह नियुक्ति जिला अध्यक्ष व विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन मैं महापौर गीता भरत जैन ने की हैं.गीता जैन को मीरा- भायंदर का प्रमुख बनाया गया हैं. श्रीमती माखीजा ने बताया की पार्टी की विचारधारा और पार्टी के कार्यों को समाज के सभी वर्गों और देश के कोने कोने मैं पहुचाने व पार्टी के आधार को  देश और समाज के प्रत्येक क्षेत्र में विस्तार करने के हर संभव प्रयत्न करने के उद्देश्य से ही इस अभियान की शुरुवात की गयी हैँ.माखीजा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व,सुशासन की राजनीति का आधार बन गया हैं. 'सबका साथ सबका विकास की भावना से प्रेरित भाजपा सरकारों की लोकहितकारी नीतियों और विकास कार्यों को हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहचानें का प्रयत्न करेंगें. गरीब से गरीब व्यक्ति का कल्याण ही ,पार्टी की विचारधारा और लोकहितकारी कार्य और नीतियों को देश के हर प्रान्त

धर्मधुरन्धरसूरिस्वरजी म. सा. का चातुर्मास भायंदर में

चित्र

रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात

चित्र
                                                                                      रेलवे महाप्रबंधक से मुलाकात  भायंदर -सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम व भारतीय रेल प्रवासी संघ के पदाधिकारियों ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जी सी.अग्रवाल से भेट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की.संस्था ने पश्चिम रेलवे में उनकी नियुक्ति के लिए बधाई दी.पश्चिम रेलवे के मुख्या कार्यालय मे हुई भेट में फोरम के अध्यक्ष दीपक रमेश जैन,भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह व भारत मर्चेंट चैम्बर के सचिव शिव कानोडिया उपस्थित थे. श्री अग्रवाल ने कहा की उनका प्रयास रहेगा की पश्चिम रेलवे में प्रवासियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिले व विकास के नए आयाम छुए.कनोडिया व शाह ने संस्था द्वारा किये जा रा कार्यों की जानकारी दी.   

पद्मसागरसूरिस्वरजी म. सा. का प्रवेश 26 जुलाई को

चित्र

Happy Birthday Geeta Jain

चित्र
Padmashree Brhmadev Pandit,Manak Daga Vice President Bharat Vikas Parishad,Maharastra Coastal Prant-1,Senior BJP leader Rajendra Mittal,,Deepak R.Jain,President Youth Forum kamlesh Shah and Lion Radhey Shyam Maurya wishing Mayour Geeta B.Jain on her birthday.

Wheel Chair

चित्र
व्हील चेयर बांटी  भायंदर- सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम व अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हांइस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के निवेदन पर लायंस क्लब ऑफ़ वसई पर्लस के सौजन्य से जरूरतमंद को व्हील चेयर WI RC वसई शाखा के अध्यक्ष व रीजन चेयरमैन लायन उमेश मिस्त्री,उपाध्यक्ष सी ए के बी कोठारी की उपस्थिति में प्रदान की। भायंदर(पश्चिम)स्थित स्कूल प्रागण में आयोजित कार्यक्रम में मिस्त्री ने कहा लोन्स का उद्देश्य ही सेवा हें और उनका प्रयास रहेगा की वे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों तक पहुचे. इस अवसर पर स्कूल की संचालिका निर्मला माखीजा,फोरम के अध्यक्ष  दीपक रमेश जैन, महासचिव राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.      

सी ए भवन के लिए होगा प्रयास-गीता जैन

चित्र
                                              सी ए भवन के लिए होगा प्रयास-गीता जैन भायंदर-भायंदर मे सी ए भवन बनाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन मीरा भायंदर की महापौर गीता भारत जैन ने दिया. वे भायंदर(पूर्व)मे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स  (WIRC) वसई शाखा  की और से 66 वे सी ए डे के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम मे बोल रही थी। उन्होंने कहा की वे इस संबंध मे जिलाधिकारी से सरकारी जमीन की मांग करे और वे इस कार्य को आगे बढ़ाने मे पूरा सहयोग देगी. कार्यक्रम की शुरुवात ध्वज वंदन से हुई.  गीता जैन ने कहा की भारत जैसे देश मे वृद्धाश्रम होने ही नहीं चाहिए क्योंकि यह हमारी संस्कृति के खिलाफ हैं. उन्होंने भारत स्वछता अभियान के प्रति और जागरूकता फैलाने की अपील की व नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दी  संस्था द्वारा किये जा रहे कामों की प्रशंशा की.कार्यक्रम की अध्यक्षता वसई ब्रांच के चेयरमैन उमेश मिस्त्री ने की.  पर संस्था की और से सीनियर सदस्य डी पी. रेवावाला,आर डी लुक्कड़,प्रमोद धामणकर,माणकचन्द डागा, यू सी. गर्ग,विजय के. मुत्था व के एम गुप्ता को सम्मान

Wheelchair

चित्र

जैन राजनेताओं पत्र पत्रिकाओं व पत्रकारों की सूचि का प्रकाशन

जैन राजनेताओं पत्र पत्रिकाओं व पत्रकारों की सूचि का प्रकाशन मुंबई-वी.आर.एस पब्लिकेशन द्वारा प.पू.गच्छाधिपति जयंतसेनसूरीस्वरजी म.सा.के शिष्यरत्न मुनिराज श्री चारित्ररत्नविजयजी म.सा. व सुखी परिवार फाउंडेशन प्रणेता प.पू.गणिवर्य श्री राजेन्द्रविजयजी म.सा.के मार्गदर्शन मे पुरे भारत व विदेशों मे प्रकाशित दैनिक,साप्ताहिक,पाक्षिक,मासिक,त्रेमासिक पत्र पत्रिकाओं की सूची का प्रकाशन किया जा रहा है.साथ ही देशभर मे विविध अख़बारों मे अथवा पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों व जैन लेखकों की सूचि ना म,पता,नंबर के साथ प्रकाशित की जा रही हे.साथ ही साथ देश के जैन सांसद,विधायक व सरकारी नौकरी मे कार्यरत अधिकारीयों के सूचि भी प्रकाशित हो ऐसा प्रयास हे. सभी से निवेदन है की अपनी संपूर्ण जानकारी शीघ्रता शीघ्र दीपक रमेश जैन,शॉप नंबर 2,आकाश गंगा,जैन मंदिर रोड,भायंदर (वेस्ट),मुंबई,401101 पर भेजे।अधिक जानकारी के लिए 09172767677 अथवा deepakjain27@gmail.com पर संपर्क करें।जिनके अख़बार या पत्रिका आती हो वो प्रति भेजे तथा पत्रकार अपने आय डी कार्ड की ज़ेरोक्स भी भिजवाये।