भायंदर में चिकित्सा शिविर संपन्न / 75 से ज्यादा मरीज लाभान्वित

निसंतान दंपतियों के लिए निशुल्क परामर्श


भायंदर :-
प्रवर समिति के कार्यवाहक व मांगलिक प्रदाता परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.के जन्मोत्सव के अमृत वर्ष व शताब्दी गौरव के रजत जयंती वर्ष पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) ने भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 75 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए।3 के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व जरूरतमंद को व्हील चेयर दी गई।

रविवार को भायंदर (वेस्ट) स्थित इन्फीगो ऑय केअर हॉस्पिटल में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक गीता जैन थी। शिविर में लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न के अध्यक्ष लायन सीए राजेश जैन,लायन दीपशीखा जैन,सचिव लायन कपिल बाहेती,टेल ट्विस्टर लायन नारायण डांगी,शरद बुबना,दिनेश सराफ,अनिता गाड़ोदिया, कांता बंका,ललिता लाट, श्रीमती संतोष अग्रवाल, नम्रता टिबरेवाल,पीयूष मित्तल,उमेश जैन,भरत पोद्दार,राहुल यादव,सूरजप्रकाश सांडेसर,दयानंद किलचे,अमेय पाटिल,नीलम तेली सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे संयोजक अतुल गोयल, निर्मला माखीजा,सूरज नांदोला थे।कार्यक्रम का संचालन फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने किया।

शिविर में निशुल्क नेत्र जांच के अलावा मोतियाबिंद सर्जरी ,ग्लूकोमा का निदान और उपचार कॉर्निया केअर और आँख की चोटों का उपचार, मधुमेह रेटीना क्लिनिक बच्चों के नेत्र विकार भेंगापन सुधार सर्जरी चष्मेका अचूक नंबर आदि के बारे में भी जानकारी, कंसलटेंट और आईवीएफ स्पेशलिस्ट इंदिरा आईवीएफ की डॉ चैत्रा विरुपक्षी ने निःसंतान दंपतियों के लिए जिन्हें गर्भधारण करने में कठिनाई हो रही है उनसे सलाह, हड्डियों के विशेषज्ञ डॉ बृजेश यादव के अलावा मधुमेह (डायबिटीज),ब्लडप्रेसर,ईसीजी डॉक्टर की सलाह पर गैलेक्सी हॉस्पिटल, दंत चिकित्सा के लिए डॉ रिषभ व हीलिंग के लिए अमित वर्मा ने सेवाएं दी।

सहयोगी संस्थाओं में लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न,शताब्दी गौरव (हिंदी पाक्षिक),गौ माता मित्र मंडल,अग्रवाल योद्धा ग्रुप व सूरज प्रकाश थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।