श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ डहाणु में वर्षीतप के पारणे 21 अप्रैल को

श्री राजेंद्र ऋषभ वाटिका नुतन धर्मशाला का उद्घाटन

त्रिदिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन


डहाणु :-
महाराष्ट्र की यशोभूमि मुंबई के समीप श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ डोंगरीपाडा, डहाणु में सामुहिक वर्षीतप पारणोत्सव एवं श्री राजेंद्र ऋषभ वाटिका नुतन धर्मशाला उद्घाटन के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव का भव्य आयोजन 21 से 23 अप्रैल 2023 के दौरान किया जाएगा।

महोत्सव का आयोजन व धर्मशाला का उद्घाटन प.पू. परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य  श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती शिष्य ओजस्वी वक्ता वरिष्ठ मुनिराज श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.प्रवचनदक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.आदि ठाणा एवं साध्वीजी की पावन निश्रा में संपन्न होगा।सर्व सुविधायुक्त 33 रूम की श्री राजेंद्र ऋषभ वाटिका धर्मशाला के उद्घाटन तथा वर्षीतप के पारणोत्सव में मुख्य अतिथि राज्य के पर्यटन एवं महिला बाल विकास मंत्री गलप्रभात लोढ़ा विधायक भरत सेठ गोगावले,विधायक विनोद निकोले, विधायक रमणभाई पाटकर, साहित्यरत्न डॉ. मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा, समाजसेविका सौ.रेखाबेन कांतिलाल शाह सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। 

इस अवसर पर प.पू.मालव शिरोमणि तपस्वी रत्न चतुर्थ वर्षीतप आराधक मुनिप्रवर श्री पियूषचंद्र विजयजी म.सा. का वर्षीतप का पारणा सैकड़ों भक्तों कि उपस्थित में संपन्न होगा। गुरुधाम तीर्थ के ट्रस्टी ने बताया कि इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय भव्य आयोजन होंगे। भारतभर के सकल संघो को पधारने की विनंती की है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।