अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा के अमृत महोत्सव वर्ष उपलक्ष मे 108 करोड़ नवकार महामंत्र जाप

 विश्वव्यापी नवकार जाप साधना का गुरुदरबार मे गौरव


औरंगाबाद :-
प्रवर समिति के कार्यवाहक, परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा के अमृत महोत्सव वर्ष उपलक्ष मे  नवकार  फाऊंडेशन एवंम अभय मागंलिक मडंल, अभयवाणी परिवार की और से गुरु चरण मे  108 करोड नवकार महामंत्र की भेट दी गई .

आज पोलारपुर गुजरात में देश विदेश से आए हजारों गुरुभक्तो की उपस्थित मे  महामांगलिक प्रसंग पर  सकल जैन समाज औरंगाबाद के उपाध्यक्ष, नवकार फाऊंडेशन के प्रकल्पप्रमुख रविभाई मुगदीया और उनके सभी साथीयो का बहुमान गुरूदेव के  निश्रा मे अमृत महोत्सव समिती की और से किया गया।

 धर्मसभा में गुरुदेव ने कहा कि नवकार फाऊंडेशन द्वारा इस तरह जिन शासन की प्रभावना होती रहे साथ ही संस्कृति के लिए भी कार्य कर जिनशासन सेवा में साधारण खाता, गोशाला,पाठशाला आदि बढ़ाने का कार्य करते रहे।आप सभी पर मंगल शुभाषिश आप पर हमेशा बना रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।