संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हर युवा G20 का ब्रांड एम्बेसडर बने :- अमिताभ कांत

चित्र
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप G20 शिखर सम्मेलन की कर रहा मेजबानी  भायंदर :- हर युवा G20 का ब्रांड एम्बेसडर हैं।भारत पहला राष्ट्र हैं जंहा हर राज्य में मीटिंग होगी और विचार विमर्श होगा।उपरोक्त विचार G20 भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने व्यक्त किए। कांत भायंदर(वेस्ट) के केशव श्रुष्टि स्थित रामभाऊ म्हालगी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप (IIDL) भारत का पहला मॉडल G20 शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे।इस कार्यक्रम की मेजबानी की सराहना की । जी20 की अध्यक्षता के दौरान भारत के परिप्रेक्ष्य का अवलोकन किया, और प्रतिनिधियों को बदलते और चुनौतीपूर्ण समय में एक बेहतर दुनिया को आकार देने के लिए एवं अपना सर्वश्रेष्ठ समाधान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आईआईडीएल द्वारा आयोजित मॉडल जी20 की सराहना की और कहा, "आरएमपी आईआईडीएल द्वारा आयोजित भारत के पहले मॉडल जी20 का हिस्सा बनने के लिए सभी विशिष्ट प्रतिभागियों को बधाई। यहां के प्रतिभागियों को आज के मॉडल जी20 से प्रेरणा लेनी चाहिए और हर दूसरे छात्र को भारत का जी20 एंबेसडर बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि यह ...

पंजाब सरकार ने जैन महापर्व “संवत्सरी” पर की छुट्टी की घोषणा

चित्र
संवत्सरी पर सरकारी अवकाश देने वाला देश का एक मात्र राज्य होगा पंजाब चंडीगढ़ :-  पंजाब सरकार ने जैन समाज के महापर्व “संवत्सरी” के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित की है। पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार संवत्सरी पर्व का अवकाश 19 सितंबर को रहेगा। जैन धर्म का प्रमुख साधना व आराधना करने वाले पर्व “संवत्सरी” पर सरकारी अवकाश घोषित करने वाला पंजाब देश का एकमात्र राज्य बन गया है। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जैन समाज की इस माँग को स्वीकार करने पर समूचे जैन समाज में ख़ुशी की लहर छा गई है।  उल्लेखनीय है कि श्रमण डॉ पुष्पेन्द्र व पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सलिल जैन पिछले कई वर्षों से संवत्सरी पर्व के सरकारी अवकाश की सरकार से माँग कर रहे थे। इसी संबंध में पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन डॉ. इमानुएल नाहर की अध्यक्षता में हुई पंजाब अल्पसंख्यक आयोग की मीटिंग में इस अवकाश के लिए बहुमत से प्रस्ताव पास कर पंजाब सरकार को पत्र भेजा गया, जिसे कि पंजाब सरकार ने मंज़ूरी करते हुए इस अवकाश की घोषणा की। ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व जैन धर्म से संबंधित एक अवकाश होता था जो कि 24वें तीर्थंकर...

आदिनाथ जिनालय प्रतिष्ठा व तीर्थकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन सिद्धेश्वर का महोत्सव 8 फरवरी से

चित्र
विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से धर्म व शिक्षा का संगम सांचोर :-  वीरायतन परिवार,द्वारा सांचौर से 6 किलोमीटर दूर प्राकृतिक वातावरण के बीच नर्मदा मुख्य नहर के पास स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन, सिद्धेश्वर, सांचौर के परिसर में नवनिर्मित आदिनाथ जिनालय का प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विद्यालय की दूसरी विंग के उद्घाटन के अवसर पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। वीरायतन परिवार सांचोर के अनुसार 8 से 10 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।यह महोत्सव परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री राजशेखर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा व मरुधर रत्न परम पूज्य आचार्य श्री रत्नाकर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा के अलावा वीरायतन परिवार के उपाध्याय श्री यशाजी महाराज, डॉ. साध्वी चेतनाजी, साध्वी संघमित्राजी आदि श्रमण-क्षमणीवृंद की उपस्थिति में संपन्न होगा। कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी को सुबह 9 बजे गुरु भगवंतों का मंगल प्रवेश,9 फरवरी को रथयात्रा व 10 फरवरी को प्रतिष्ठा व इमारत की दृतिय विंग का लोकार्पण समारोह होगा महोत्सव के मुख्य अतिथि जालोर के जिला कलेक्टर निशांत जैन,भारत सरकार के वरिष्ठ स्वास्थ्य नीति विश...

शिक्षा के साथ साथ संस्कृति और संस्कार जरूरी :- गणि राजेंद्र विजयजी

चित्र
देश का भविष्य बनाते है शिक्षक :- नरेंद्र मेहता भायंदर :- स्कूली शिक्षा देश का आनेवाला भविष्य हैं,और इस भविष्य को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा के साथ साथ संस्कृति और संस्कार जरूरी हैं।पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए संस्कृति के बारे में स्कूलों में व्यापक तौर पर बताना चाहिए। उपरोक्त विचार सुखी परिवार फाउंडेशन के संस्थापक गणि श्री राजेंद्र विजयजी म.सा. ने व्यक्त किए।वे भायंदर(वेस्ट) के सुभाशचंद्र बोस मैदान में अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल स्कूल एंड जूनियर कॉलेज,गुड शेपर्ड स्कूल के वार्षिकोत्सव में बोल रहे थे।पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने कहा कि जीवन में शिक्षकों का हमेशा सम्मान करें।शिक्षक देश का भविष्य तैयार करते है। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए बालकृष्ण तेंदुलकर को 'मोहनराज बंबोरी (सादड़ी/ भायंदर) पुरस्कार प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि रमेश बंबोरी थे।वार्षिकोत्सव में बालमुनि पुष्पेंद्र विजयजी, लायन अतुल गोयल,श्रीप्रकाश झालुका,समीर तेंदुलकर, विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन व मारिया गोम्स ने किया।

मोक्षमाला श्रीजी का चातुर्मास अंधेरी में

ठाणे :- श्री चन्द्रप्रभु स्वामी भगवान के सानिध्य में परम पूज्य आचार्य श्री नीति सूरीश्वरजी समुदाय के  साध्वीजी श्री मोक्षमाला श्रीजी म. सा.(मीना म.सा.)आदि ठाणा 2 का इस वर्ष का चातुर्मास अंधेरी में होगा। चातुर्मास की जय हाल ही में ठाणे श्री संघ में बोली गई।

अग्रवाल सेवा समिति भायंदर का 42वां वार्षिकोत्सव 29 जनवरी को

चित्र
सांस्कृतिक सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन भायंदर :- शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था अग्रवाल सेवा समिति, भायंदर के 42वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल ने बताया कि वार्षिकोत्सव आगामी रविवार,29 जनवरी को भायंदर(वेस्ट) के पपैया ग्राउंड में शाम 5 बजे से मनाया जाएगा।अग्रकुल प्रवर्तक, अहिंसा एवं समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेनजी को वंदन के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियों का सुन्दर एवं सजीव चित्रण किया जायेगा।समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी शरद गोयनका करेंगे।मुख्य अतिथि उद्धोगपति रामप्रकाश बुबना विशेष अतिथि मनोहरलाल सिंघानिया तथा नारायण पोद्दार, सीए विष्णू अग्रवाल प्रमुख अतिथि होंगे।इस अवसर पर रवि ओम त्रिशुली ग्रुप , टी - सीरीज फेम, नई दिल्ली द्वारा प्रस्तुत विशेष कार्यक्रम होगा।वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ नागरिकों एवं समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों का सम्मान  महाप्रसाद आदि कार्यक्रम होंगे। समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष राजेन्द्र मित्तल, सचिव गिरधारीलाल सेकसरिया, कोषाध्यक्ष भीकमचन्द अग्रवाल,  उपाध्यक्ष नरेन्द्...

पिता ने दी बेटी को नई जिंदगी

चित्र
  मनपा प्यून विनायक पाटिल ने दी अपनी किडनी भायंदर :- अभी कुछ दिनों पूर्व ही राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालुप्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी उन्हें डोनेट की थी। रोहिणी ने सोशल मीडिया पर इस आशय की पोस्ट व फोटो शेयर की थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी । आज हम एक ऐसे पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी मासूम बेटी की जान अपनी किडनी देकर बचाई और उसे नई जिंदगी दी है। हम बात कर रहे है मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त कार्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत विनायक पाटिल की बेटी श्रद्धा पाटिल की जो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। डॉक्टर ने बताया कि इस बीमारी से श्रद्धा की दोनों किडनियां निष्क्रिय हो गई थी और उसकी जान बचाने के लिए कम से कम एक किडनी की उसे जरूरत थी। अपने उम्र की परवाह किए बिना विनायक पाटिल ने बेटी की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी देने का साहसी निर्णय लिया।किडनी ट्रांसप्लांट की सफल सर्जरी के बाद, श्रद्धा को एक नया जीवन मिला हैं। अपनी बेटी के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले इस पिता की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम ...

26 जनवरी को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
रक्तदान कर जीवनदान दें :- सीए अंकुश गुप्ता मीरा - भायंदर :- शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ लायन सीए अंकुश गुप्ता के संयोजन व सौजन्य से 26 जनवरी के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं।ज्ञात हो पिछले वर्ष भी उन्होंने इसका आयोजन किया था व इस शिविर में 118 लोगों ने रक्तदान किया था। मीरारोड (ईस्ट) स्थित सेंट जोसफ चर्च,होली क्रॉस हाईस्कूल में शिविर मीरा भायंदर रनर्स,युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),लायंस क्लब ऑफ हेरिटेज गैलेक्सी,वसई ब्रांच ऑफ डब्ल्यूआय आर सी (WIRC),मारवाड़ी युवा मंच,भायंदर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। अंकुश गुप्ता ने बताया कि शिविर के मुख्य अतिथि डब्ल्यूआय आर सी के चेयरमैन सीए मुर्तुज़ा काँचवाला, आयसीएआय के कौंसिल सदस्य सीए पीयूष छाजेड़,विधायक गीता जैन हैं।इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रंहेंगे फोरम की महासचिव निर्मला माखीजा,राकेश अग्रवाल ने लोगो से रक्तदान करने की अपील की हैं।सीए अंकुश गुप्ता ने कहा कि एक व्यक्ति का रक्त कई लोगों के जीवन मे खुशियां लाता हैं।रक्तदान से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है।रक्तदान...

महिलाओं ने राष्ट्र भक्ति की अलख जगाई

चित्र
  जावरा में हुआ पहलीबार पथ संचलन जावरा :-  गुलाबी बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहनकर राष्ट्र सेवा का जज्बा लिए मातृ शक्ति ने जब नगर की सड़कों पर कतारबद्ध होकर कदमताल मिलाई तब पूरा शहर गर्वित हो उठा। स्वागत में जगह-जगह मंच बनाकर पुष्पवर्षा की गई। वहीं भगवा ध्वज मा नारी शक्ति के युवा नेतृत्व ने वंशी और घोष धुन से राष्ट्र भक्ति का अलख जगाया। अवसर था नगर में पहली बार निकले महिला पथ संचलन का जिसका आयोजन राष्ट्र सेविका समिति ने किया था।हेमा पगारिया ने बताया कि इसमें 150 से भी ज्यादा सेविकाएं (महिला युवतियां शामिल हुई थी)।  गीता भवन परिसर में राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण हुआ यहां अनुमाताई साठे ने बौद्धिक दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि में हम नारी शक्ति की आराधना इसलिए करते हैं ताकि शक्ति अर्जित करके पूरे सामर्थ्य के साथ राष्ट्र कार्य कर सकें। वर्ष 1936 में दशहरा के अवसर पर वर्धा में राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना हुई। आज देशभर में कई शाखाएं संचलित हैं और यह एकमात्र स्थान है जहां पर महिला, युवतियों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता हैं। कार्यक्र...

आरपीएफ जवान ने विरार स्टेशन पर एक महिला यात्री की बचाई जान

चित्र
यामिनीकांत मिश्रा ने बचाई जान मुंबई :- पश्चिम रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए हमेशा मुस्‍तैद रहते हैं। ऑपरेशन "जीवन रक्षा" के अंतर्गत आरपीएफ जवानों ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर यात्रियों की जान बचाई है। इस दिशा में एक और उदाहरण प्रस्‍तुत  करते हुए, हेड कांस्टेबल  यामिनी कांत मिश्रा ने विरार स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बचाने के लिए मुस्तैदी और सूझबूझ का परिचय दिया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई उपनगरीय खंड पर व्‍यस्‍ततम समय के दौरान 12 जनवरी, 2023 को लगभग 08.07 बजे, 27 वर्षीय नेहा अंकेश नाम की एक महिला यात्री विरार स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2  से चलती लोकल ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रही थी। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वह फिसल गई और नीचे गिर गई। हेड कॉन्स्टेबल मिश्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे चलती ट्रेन से दूर खींच लिया तथा उसे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के स्‍थान में गिरने से बचा लिया। सुश्री अंकेश को बचाने के बाद हेड कांस्‍टेबल  मिश्रा...

वृद्धाश्रम के वसंत नाडकर्णी का 100वां जन्मदिन मनाया

चित्र
युथ फोरम व गोसेवा मित्र मंडल का कार्यक्रम भायंदर : - सुनंदा फाउंडेशन संचालित राधिका वृद्धाश्रम में रहते वसंत नाडकर्णी का 100वां जन्मदिन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व गोसेवा मित्र मंडल ने मिलकर मनाया। उत्तन स्थित आश्रम में इस अवसर पर संस्था की और से मंडल के सौजन्य से डायपर व जरूरी सामान दिया गया व केक कटिंग किया।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व मंडल की अनिता गाड़ोदिया ने यह अवसर प्रदान करने के लिए फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया व आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।ज्ञात हो मंडल हर महीने सेवा कार्य कर्ट्स हैं। कार्यक्रम में वीणा जैन,सुमन अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मधु सिंघल,सुनीता झंवर,मंजू अग्रवाल,डिंपल जैन,किरण काबरा,राहुल यादव उपस्थित थे।फाउंडेशन की संचालिका अनिता ठाकुर ने आश्रम की जानकारी व कार्यों के बारे में बताया।इस कार्य मे निर्मला माखीजा संतोष अग्रवाल,मीनू गाड़ोदिया आदि का सहयोग रहा।

विश्वोदय कीर्तिसागर (वी के) का चातुर्मास रानीगांव में

चित्र
जैन संघ में उत्साह की लहर रानी गांव :- परम पूज्य जिनशासन के महान ज्योतिर्धर,योगनिष्ठ जैनाचार्य श्री बुद्धिसागर सूरीश्वरजी महाराज के समुदायवर्ती सागरगच्छ गौरव, प्रशांत मूर्ति, वर्तमान तपागच्छाधिपति आचार्य श्री मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वरजी म. सा. एवं प्रभावक प्रवचनकार आचार्य श्री उदय कीर्तिसागर सूरीश्वरजी म. सा. की शुभ आज्ञा एवं आशीर्वाद से प्रवचन प्रभावक मुनिवर्य श्री विश्वोदय कीर्तिसागर जी म. सा. (V. K. Guruji )आदि ठाणा का वर्ष 2023 का चातुर्मास श्री रानी जैन संघ के तत्वावधान में रानी गांव में होगा।इसकी घोषणा हाल ही में आयोजित स्नेह सम्मेलन में हुई। सोने पे सुहागा समान बहनों को आराधना हेतु गिरनार तीर्थोद्वारक, आचार्य श्री विजय नीतिसूरीश्वरजी महाराज के समुदायवर्ती, सरल स्वभावी, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय हेमप्रभ सूरीश्वरजी महाराजा की आज्ञानुवर्तीनी गोडवाड़ दीपिका गुरुमैया श्री शंखेश्वर पार्श्व तीर्थ बिरामी ढाणी की प्रेरक साध्वी श्री ललितप्रभा श्रीजी म. सा. (लेहरा महाराज) की शिष्या प्रशिष्या साध्वी श्री रत्नयशा श्रीजी म.सा.. साध्वी श्री दक्षरत्ना श्री...

चारों समुदायों की उपस्थिति में मना कुलचंद्र सूरीश्वरजी (केसी) का 37वां दीक्षा दिन

चित्र
जीवन मे विनम्रता और  मन में सभी के प्रति सहायता की भावना रखें' :- कुलचंद्र सूरीश्वरजी मदनगंज (किशनगढ़) :- श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक, कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी)म.सा.का 37 वां दीक्षा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए के सी म.सा.ने कहा कि हमें साधु जीवन से पांच चीजें सीखनी चाहिए। 5 अल्फाबेट का एक शब्द फोर्स जो भी धर्म आप करो उसमें पूरा फोर्स लगाओ, पूरी श्रद्धा से पूरे मन से करें, क्रिया एक साधन है, वालों ने लिया। लेकिन अगर आपकी श्रद्धा और क्रिया पूरे फोर्स के साथ होगी तो उसका फल आपको मिलेगा। दूसरा शब्द है चार अल्फाबेट का हैल्प हमे सभी के प्रति सहायता की भावना रखनी चाहिए।भगवान महावीर ने भी केवल ज्ञान प्राप्त होने के बाद मोक्ष मिलने से पहले सिर्फ जन सामान्य की सहायता करने के लिए सबका उद्धार करने के लिए सब की मदद करने के लिए ही देशना दी थी। उन्होंने बताया कि तीसरा शब्द है ट्राई यानि कि हमे ट्राई करते रहना च...

गच्छाधिपति अभयदेव सूरीश्वरजी का विहार कार्यक्रम

चित्र
कलोल व कड़ोली में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव अहमदाबाद :- तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक, डहेलवाला समुदाय के गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा व कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा की निश्रा में शासन आराधना के विविध कार्यक्रमों का आयोजन के साथ विहार जारी हैं। अमदावाद नगर में विविध स्थलों पर स्थित डहेलानां उपाश्रये, प्रमुखस्वामी नगर, गोता हाउसिंग, मीठाखळी चार रास्ता, कंचन भूमि आदि जगहों पर आयोजित प्रसंगों में निश्रा प्रदान की।संभावित विहार कार्यक्रम 15 जनवरी अमदावाद साबरमती रामनगर स्थित श्री चिंतामणि देरासर 16 जनवरी श्री कोबा महावीर आराधना केंद्र 17 जनवरी गांधीनगर तथा शाम को सोहम फार्म, 18 जनवरी पुनितधाम, 19 जनवरी लोदरा 20 जनवरी महुडी तीर्थ शाम को धनपुरा,21 जनवरी  श्री आगलोड तीर्थ में होगा। इस महीने का महामांगलिक कड़ोली नगर में होगा व गुरुदेव का इसी नगर में 22 जनवरी को नगर प्रवेश होगा। इसके साथ ही प्रतिष्ठा चढ़ावा तथा 27 जनवरी को भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद कलोल नगर में आयोजित प्रतिष्ठा में निश्रा प्र...

अब छुट्टी के दिन भी मीरा भायंदर मनपा में टेक्स भर सकेगे

चित्र
नागरिकों की सुविधा के लिए मीरा-भायंदर नगर पालिका की सुविधाएं मीरा - भायंदर :- मीरा-भायंदर महानगरपालिका (मनपा) ने कार्यालय समय के दौरान संपत्ति कर का भुगतान करने में असमर्थ करदाताओं के लिए छुट्टियों के दिन भी कार्यालय खुले रखने का निर्णय लिया है। करदाताओं को यह सुविधा 31 मार्च तक के लिए दी गई है। टैक्स कलेक्शन के लिहाज से तीन महीने बेहद अहम हैं। इसलिए महानगरपालिका ने ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है। जनवरी से शुरू हुई हैं कार्यवाई मार्च माह में संपत्ति कर का भुगतान न करने वालों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू की गई थी; लेकिन इस साल जनवरी माह से ही यह अभियान शुरू किया गया है। कर वसूली के लिए अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ कर विभाग के कर्मचारियों को नियुक्त कर अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। आयुक्त ने नागरिकों की सुविधा के लिए छुट्टी वाले दिनों में भी कर भुगतान कार्यालयों को चालू रखने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो शनिवार, रविवार और अन्य सार्वजनिक छुट्टियों पर बंद रहता है। कामकाजी वर्ग के लिए कार्यालय समय के दौरान करों का भुगतान करने के लिए कार्यालय आना संभव नहीं ...

मीरा भायंदर में पहलीबार महिलाओं का पथ संचालन

चित्र
  राष्ट्र सेविका समिति का कार्यक्रम 22 जनवरी को भायंदर :- तेजस्वी राष्ट्र का पुननिर्माण व महिलाओं को स्वरक्षण करने के उद्देश्यों के साथ कार्यरत राष्ट्र सेविका समिति वसई जिला कोकण प्रांत द्वार पहलीबार महिलाओं के सघोष पथ संचालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। समिति ने बताया कि पथ संचालन रविवार , 22 जनवरी 2023, को दोपहर 3:30 ते 6:00 बजे तक शिवार गार्डन, सिनेमॅक्स, रामदेव पार्क, एसवीपी स्कूल होते हुए शिवार गार्डन पहुंचेगा जंहा कोकण प्रांत की कार्यवाहिका पद्मश्री ताई फाटक मार्गदर्शन करेगी।मीरा भायंदर में पहलीबार होने से महिलाओं में उत्साह का वातावरण हैं। ज्ञात हो राष्ट्र सेविका समिती एक अखिल भारतीय हिंदु महिला संगठन है। इस संघटना का मूल उद्देश महिलाओं को स्वसंरक्षण क्षम बनाना है। महिलाओं के अंदर मानसिक क्षमता और शारीरिक दृढता बढ़ाने हेतु हर वर्ष वसई जिला की ओर से विभिन्न नगरों में संचलन का आयोजन होता हैं।समिति के अनुसार गलत मत कदम उठाओ, सोचकर चलो, विचार कर चलो।इसी शुभ विचार के साथ मातृभूमी का एक ताल एक सुर में जयघोष करने के लिए महिलाएं एकत्रित आएंगे सघोष पथ संचालन में तथा हर वर्ष ...

जयानंद सूरीश्वरजी (भोले बाबा) का चातुर्मास जोधपुर में

चित्र
संघ में हर्ष की लहर जोधपुर :- पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरी जी मा सा के आज्ञानुवर्ती आचार्य श्री विजय जयानंद सूरीश्वरजी  म.सा.(भोले बाबा) का वर्ष 2023 का चातुर्मास जोधपुर स्थित भैरव बाग जैन संघ में होगा।चातुर्मास उद्घोषणा के बाद संघ में हर्षोल्लास का वातावरण हैं। आचार्य श्री के साथ गणिवर्य श्री जयकिर्ती विजय जी म.सा. ,मुनि दिव्यांश विजयजी म.सा.,चारित्र वल्लभ विजय जी म.सा, बालमुनि चैत्यवल्लभ विजय जी म.सा.आदि ठाणा -5 का भी चातुर्मास होगा। भैरवबाग  श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, ने सभी गुरुभक्तों और संघो से चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन

चित्र
भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा का कार्यक्रम मीरा - भायंदर :- भारतीय जनता पार्टी उत्तर भारतीय मोर्चा मीरा भाईंदर शहर जिल्हा की और से आज मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया है। मोर्चा के जिला प्रभारी देवीप्रसाद उपाध्याय व अध्यक्ष सुरेश पी सिंह ने बताया कि शनिवार14 जनवरी को शाम 5 बजे से यूनिक ओरम बिल्डिंग के सामने, पूनम गार्डन में होनेवाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कृपाशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी उत्तर भारतीय मोर्चा व मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष संजय पाण्डेय व अतिथि विशेष ,विधायक गीता जैन,पक्ष नेता विनोद मिश्रा,प्रदेश सचिव अखिलेश चौबे, ठाणे जिला संगठक हेमंत म्हात्रे,मीरा भायंदर जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास ,युवा जिलाध्यक्ष पंकज पांडे, लल्लन तिवारी ,राजेश सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहेंगे।उत्तर भारतीय मोर्चा ने सब्जी से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की हैं।

ZRUCC समिति की 19 वीं बैठक सम्पन्न

चित्र
सदस्यों ने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए    जबलपुर :- रेलवे के विकास एवं यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने के लिए पश्चिम मध्य रेल (पमरे) के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार, दिनांक 13.01.2023 को एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेडआरयूसीसी के कुल 25 सदस्यगणों ने हिस्सा लिया। रेलवे की ओर से अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, वरिष्ठ उपमहाप्रबन्धक पंकज शर्मा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राजेश पाठक, प्रमुख मुख्य इंजीनियर अनिल कुमार पाण्डेय, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त पी.के.गुप्ता, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर डाॅ0 राकेश गुप्ता, महाप्रबन्धक के सचिव राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव एवं अन्य प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक जी ने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि यह वित्तीय वर्ष पश्चिम मध्य रेलवे के लिए उपलब्धियों भरा रहा है। बैठक में उप महाप्रबन्धक अनुराग पाण्डेय ने पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन देकर सदस्यों को जानकारी प्रदान की। सभी सदस्यों ने अपन...

पत्रकार तो फ़ेमस ही है :- हार्दिक हुंडिया

चित्र
  बिना सोचे समझे ना लिखे मुंबई :- किसी भी समाज की बुराई जब लेखनी के द्वारा समाज के सामने रखते है तब 99 प्रतिशत लोग शाबाशी देते है और जिनकी पोल खुलती है उनको तकलीफ़ होती है वो बोलते है ये तो फ़ेमस होने के लिये करते है ।  उपरोक्त विचार पत्रकार हार्दिक हुंडिया ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि भाई पत्रकार वैसे भी फ़ेमस होते है उनको फ़ेमस होने की ज़रूरत नहीं हैं। ये डरपोक लोग आज कल कुछ अलग ग़लग राज्य के सिम लेकर कुछ भी लिख देते है ? सच्चाई समाज के सामने लाने वाले के उसके काम पर , उसके चरित्र पे कुछ भी लिख देते है ,  बिना सोचे समझे ?  हुंडिया ने कहा कि ज्यादातर पत्रकार समाज हित के लिये कार्य करते हैं। किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं होती है।वो समाज हित के लिये, बिना स्वार्थ लड़ता है ।उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार ग़लत लिखता है तो आप भी पत्रकार की तरह लिखो ? किसी और राज्य के फ़र्ज़ी सिम से क्यों लिखते हो ? कोई पत्रकार अच्छा लिखेगा तो नाम तो होगा ही ? तो वो नाम के पीछे ईर्ष्या क्यों ? जलन क्यों करते हो ?  जो समाज हित में समाज की बुराई बाहर लाता है तो उसको सम्मान...

अंतरराष्ट्रीय वक्ता बीके शिवानी मीरा भायंदर में

चित्र
द पॉवर ऑफ चॉइस पर करेगी बात भायंदर :- देश विदेश में लाखों लोगों के जीवन को नई राह दिखानेवली अंतरराष्ट्रीय वक्ता (Motivational Speaker) प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरिय विश्‍वविधयालय की शिक्षिका राजयोगिनी शिवानी का दो दिवसीय कार्यक्रम मीरा भायंदर में आयोजित किया जा रहा हैं। मीरारोड, भायंदर ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित कार्यक्रम 19 जनवरी को मीरारोड मीरा रोड स्थित मेवाड़ वाटिका, मेक डॉनल्ड्स के सामने, कनकिया रोड पर शाम 6.30 से 8.30 बजे दि पर्पस ऑफ लाइफ विषय पर तथा 20 जनवरी को भायंदर (वेस्ट) स्थित अग्रवाल ग्राउंड,तेरापंथ हॉल के पास सुबह 7 से 9 बजे तक दि पॉवर ऑफ चोइसेस पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेगी।दोनों कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क, लेकिन अनिवार्य है। WhatsApp के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने के लिए,मीरारोड के लिए  व्हाट्सएप 919136575265 तथा भायंदर के लिए 9167995250 पर नाम तथा स्थान भेजे। राजयोगिनी शिवानी बहेन  एक परिचय अध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरिय विश्‍वविधयालय की शिक्षिका राजयोगिनी शिवानी बहेन को आज  घर घर मे आज पहचाना जाता है l ब्रह्मा-क...

खेलों से जीवन में अनुशासन और लक्ष्य प्राप्त होता हैं

चित्र
वेलंकनी हाईस्कूल की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न भायंदर :-   खेल बहुत तरीकों से हमारे जीवन को उन्नत करने का कार्य करता हैं। ये हमें अनुशासन और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने लिए निरंतर कार्य और अभ्यास करना सिखाता हैं। यह हमें शारीरिक और मानसिक दोनों तरीकों से स्वस्थ बनाये रखता हैं और इस प्रकार, सामाजिक, भावनात्मक, मानसिक और बौद्धिक रूप से फिट रखते हैं। उपरोक्त विचार युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के अध्यक्ष दीपक जैन ने भायंदर (वेस्ट) स्थित सुभाषचंद्र बोस मैदान पर अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में व्यक्त किए।जैन ने कहा कि  यह एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है।  स्कूल की संचालिका निर्मला माखीजा ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी हैं क्योंकि यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। स्कूलों में खेल खेलना और इनमें भाग लेना विद्या...

वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे को महाराष्ट्र के राज्यपाल के हाथों एक्सीलेंस अवार्ड

चित्र
उत्तर भारतीय महासंघ और साहित्य गंगा का कार्यक्रम मुंबई। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे को महाराष्ट्र के राज्यपाल के हाथों एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल महामहिम भगतसिंह कोश्यारी ने उन्हें यह सम्मान दिया। राष्ट्रीय हिंदी दैनिक जनसत्ता में 12 वर्षों तक मुख्य पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले और दैनिक समाचारपत्र प्रातःकाल के मुंबई संस्करण को शुरू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राकेश दुबे का मुंबई और देश के विभिन्न समाचारपत्रों और पत्रिकाओं के संपादन तथा वेबपोर्टल आदि शुरू करने में मुख्य योगदान रहा है। उत्तर भारतीय महासंघ और साहित्य गंगा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के पुरोहित और महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर योगेश दुबे, महासचिव रमेश मिश्रा, अरुण गुप्ता, सतीश दुबे, डॉ. उमा आहूजा समेत पत्रकारिता, शिक्षा, समाज सेवा, कला, साहित्य और उद्योग जगत की जानी मानी विभूतियां उपस्थित थीं।

स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती पर नाट्य मंचन

चित्र
  भारत विकास परिषद का आयोजन मुंबई :- स्वस्थ,समर्थ,संस्कारित भारत के उद्देश्यों को लेकर कार्यरत  प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद, महाराष्ट्र प्रांत द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की 160 वी जन्म जयंती के अवसर पर एक भव्य नाट्य मंचन का आयोजन किया गया है। प्रांत के कोषाध्यक्ष संजय पोद्दार ने बताया कि वाय बी चव्हाण हॉल में गुरुवार, 12 जनवरी को शाम 7 बजे से होनेवाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस होंगे।अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत खुरदिया करेंगे।विशेष अतिथि भवन निर्माता उमरावसिंह ओस्तवाल,अनिल गगगड़ व सुधीर पाठक  हैं।कार्यक्रम के सूत्रधारवीरेंद्र याग्निक व संयोजक राकेश ओसवाल हैं।  इस अवसर पर राधिका क्रिएशन - नागपुर के कलाकारों द्वारा स्वामी विवेकानंदजी पर नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी।

नासिक के नामको हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार

चित्र
सुभाष रुणवाल सहित गणमान्यों की उपस्थिति में 14 जनवरी को लोकार्पण नासिक :- नामको चॅरिटेबल ट्रस्ट संचालित, नामको हॉस्पिटल व श्रीमती सुंदराबाई गोवर्धनदास शामसुका कॅन्सर हॉस्पिटल में  सौ. चंदाताई सुभाषचंद्रजी रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर ,स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग व नामको चॅरिटेबल ट्रस्ट संचलित सौ. पंचलाई सुभाषचंदजी रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर, कॅन्सर अंतररुग्ण विभाग स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग में नामकरण समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नासिक स्थित पेठ रोड पर नामको हॉस्पिटल प्रांगण में शनिवार, 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से होनेवाले कार्यक्रम में सौ. चंदाताई सुभाषचंद्रजी रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर व स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग का उद्घाटन भवन निर्माता सुभाषचंद्र रुणवाल व सौ. चंदाताई रुणवाल तथा आबा सोनजे (संचालक, नामको बँक, नाशिक) के द्वारा होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य आरोग्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सौ. भारतीताई पवार करेगी।मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार में नाशिक जिला के पालक मंत्री, दादा...

गौतम मुनि म.सा.का चातुर्मास सूरत में

चित्र
  सकल संघ में उत्साह सूरत :- ॐ आत्मा आनंद देवेंद्र शिव महेन्द्राचार्य के आज्ञानुवर्ती,वाणी के जादुगर , महाराष्ट्र  गौरव, खान्देश केसरी ,परम पूज्य  गुरुदेव श्री गौतम मुनिजी म. सा. बरसादाता,  युवा प्रज्ञ, अध्ययनशील परम पूज्य श्री चेतन मुनिजी म. सा.ठाणा (2) का 2023 का चातुर्मास गुजरात के सूरत में द्रव-क्षेत्र-काल- भाव से एवं आगार सहित होगा।  श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के  अध्यक्ष हीरालालजी (टुकलिया) व  महामंत्री एंड देवेंद्रज) बोकाड़िया ने बताया कि  गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर जबरदस्त उत्साह हैं। चातुर्मास स्थल :-  श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, उधना (मेवाड़); प्लाट नं=B-13-14 ,चंदनवन सोसायटी, साउथ जोन ऑफिस के सामने, उधना ,सूरत (गुजरात)-394210

पार्श्व-प्रेम विहार धाम का भव्य उद्घाटन

चित्र
एकही  परिवार द्वारा संपूर्ण विहारधाम का निर्माण जयपुर :- श्री गुरू धर्म समाधि भूमि तीर्थोद्धारक, श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.की पावन प्रेरणा एवं निश्रा तथा कुलदर्शन विजयजी के मार्गदर्शन में जयपुर-अजमेर हाईवे पर साधु-  साध्वीजी भगवंतो की स्थिरता हेतु विहार धाम का उदघाटन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।           सकल संघ की उपस्थिति में गाजे बाजे सहित पूज्य श्री का मंगलमय प्रवेश हुआ। लाभार्थी परिवार द्वारा उद्घाटन कर भव्य स्नात्र महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जयपुर से पधारें हुए अनेकों श्रावक श्राविका भक्ति में जुड़े। पूजन पश्चात् सकल संघ का स्वामी वात्सलय रखा गया। विहार धाम का सम्पूर्ण लाभ सीतादेवी देशराज जी जैन एवं स्व. मातुश्री गुणमाला जैन की पुण्यस्मृति में ओसवाल सोप ग्रुप - जयपुर ने लिया। श्री पार्श्व भक्ति प्रेम फाउंडेशन-जयपुर द्वारा निर्मित इस विहार धाम में सभी समुदाय, गच्छ के साधु साध्वियों की स्थिरता हेतु अनुकूल व्यवस्था दी गयी है। इस विहार धाम में पू.साधु - ...

पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव - 2023 बहुआयामी गतिविधियों से रूबरू होने उमड़ा जनसैलाब

चित्र
पर्यावरणीय मानकों की अनुपालना हर स्तर पर जरूरी- जस्टिस जी.के. व्यास जयपुर :-  जोधपुर जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं नोडल एजेंसी ‘मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन’ के संयुक्त तत्वावधान व रीको लि., नेशनल जूट बोर्ड, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत संचार निगम लि.  हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद्, केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर नगर निगम, जोधपुर विकास प्राधिकरण, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, एजीएण्डपी प्रथम गैस, नाबार्ड बैंक, जोधपुर आर्टिजन्स वेलफेयर प्रोडयूसर कंपनी लि. एवं मीडियागढ की साझा मेजबानी में रावण का चबूतरा मैदान में चल रहा पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव अब परवान पर है। यह आगामी 15 जनवरी तक चलेगा।   समाधान और सुझाव आमंत्रित उत्सव के तीसरे दिन रविवार को संगोष्ठी कक्ष में राज्य की पर्यावरण नीति-पर्यावरणीय मानकों पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इसमें मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायाधिपति गोपालकृष्ण व्यास ने कहा कि भगवान शब्द ही 5 तत्वों से...

दो तरह के कैंसर को मात दी बुजुर्ग ने

चित्र
  80 साल के बुढे, या 80 साल के जवान ? डॉ हितेश सिंघवी ने दी नई जिंदगी मुंबई :- एक 80 वर्षीय दादा के गाल के अंदर के हिस्से में अल्सर होने के कारण उन्हें दो तरह के कैंसर का पता चला था, जो कई दिनों के बाद भी ठीक नहीं हुआ। लेकिन, दादा बुढ़ापे में भी इस गंभीर बीमारी से जिंदगी-मौत के संघर्ष में दोनों तरह के कैंसर पर काबू पाने में सफल रहे हैं। पिछले 10 सालों से हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित पवई के 80 वर्षीय शांताराम मिरगल के अल्सर से पीड़ित होने का पता चला।डॉक्टरी जांच के बाद पता चला कि अल्सर कैंसर है।इसके बाद अन्य जांच में टॉन्सिल पर एक गांठ का पता चला था। इसका बायोप्सी किया गया तो टॉन्सिल में भी कैंसर होने का पता चला। एक ही समय मे मिरगल को ओरल कैविटी कैंसर और टॉन्सिल कैंसर का जांच में आया। कैंसर की इस स्थिति को सिंक्रोनस कैंसर भी कहा जाता है। इस कैंसर की स्थिति में सर्जरी और रेडिएशन के बाद जीवित रहने की उम्मीद लगभग 40-50 प्रतिशत रहती है।  फोर्टिस अस्पताल के सिर और गर्दन के ओंकोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ हितेश सिंघवी ने कहा कि इस रोगी के उपचार में, सर्जरी के माध्यम से अल...

अदालत के सामने की सड़क का नाम बदलकर "अधिवक्ता डी. बी. पाटिल मार्ग"

चित्र
मनपा का आभार व्यक्त किया पाटिल परिवार ने भायंदर :- मीरा भायंद महानगर पालिका (मनपा) ने मीरारोड में बन रही अदालत के सामनेवाले रोड को प्रसिद्ध वकील एंड डी बी पाटिल मार्ग नाम दिया हैं।इसका उद्घाटन नाव वर्ष के दिन किया गया।ज्ञात हो मनपा की  आमसभा में  सर्वसम्मति से इस मार्ग को  एड. डी बी पाटिल मार्ग का नामकरण करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया था।सभी पार्टी के नेताओं ने इस रोड को पाटिल का नाम देने की मांग की थी। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इसका उद्घाटन वरिष्ठ आपराधिक अधिवक्ता नानासाहेब मोटे और वत्सला दादासाहेब पाटिल ने किया। इस अवसर पर भाईदर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सदन के पूर्व नेता व नगरसेवक रोहिदास पाटिल, मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, भाजपा जिलाध्यक्ष एड. रवि व्यास, नीला सोंस, विजय राय, नगर सचिव वासुदेव शिरवलकर पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गरोडिया, ध्रुवकिशोर पाटिल, प्रकाश दुबोले, भगवती शर्मा, एड. एस ए खान निर्माता के के गुप्ता, शरद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, . एंथोनी (स्कूपी) परेरा ,मीरा भायंदर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. डी। ...

हिंदू धर्म के लिए छत्रपति संभाजी महाराज ने दी प्राणों की आहुति – एंड रवि व्यास

चित्र
मीरा भायंदर में अजित पवार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन   भायंदर :- पूर्व उप मुख्यमंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार द्वारा महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के उत्तराधिकारी संभाजी महाराज के बारे में कहा कि वे धर्मवीर नहीं थे। उनके इस वक्तव्य के विरोध में मीरा भायंदर बीजेपी जिला मध्यवर्ती कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में प्रदेश जिला तथा मंडल के सभी पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एंड रवि व्यास ने कहा कि सत्ता हाथ से जाते ही एनसीपी बौखला गई है। यही कारण है कि वह अत्यंत पराक्रमी तथा धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले छत्रपति संभाजी राजे महाराज के बारे में अपमानजनक वक्तव्य दे रही है। उन्होंने कहा कि मुगलों द्वारा धोखे से गिरफ्तार होने के बावजूद छत्रपति संभाजी महाराज ने हिम्मत नहीं हारी। औरंगजेब द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने की मांग को ठुकराते हुए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुगल एक महीने तक क्रूरता पूर्वक उन्हें प्रताड़ित करते रहे, उनकी आंखें फोड़ दी गई। जीभ का...

अनिल कुमार लाहोटी रेलवे बोर्ड के अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी

चित्र
1984 बैच के अधिकारी हैं जबलपुर :- अनिल कुमार लाहोटी ने रेलवे बोर्ड   (रेल मंत्रालय) के नये अध्‍यक्ष एवं मुख्‍य कार्यकारी  अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण किया। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दिनांक 01 जनवरी 2023 से  लाहोटी की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड के पद पर नियुक्ति की हैं। उन्होंने दिनांक 17 दिसंबर को रेलवे बोर्ड में सदस्य, इंफ्रास्ट्रक्चर  के रूप में पदभार संभाला था । अनिल कुमार लाहोटी,  इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स के 1984 बैच के अधिकारी हैं। इन्हें भारत सरकार द्वारा अनुमोदित इंडियन रेलवे मेनेजमेंट सर्विस की लेवेल-17 की पहली पेनल में शामिल किया गया। उन्होंने माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, ग्वालियर से सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडल के साथ स्नातक किया है और रुड़की विश्वविद्यालय (आईआईटी, रुड़की) से मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (स्ट्रक्चर्स) किया है। रेलवे में अपने 36 वर्षो से अधिक के सेवा काल के दौरान, उन्होंने मध्य, उत्त...