गच्छाधिपति अभयदेव सूरीश्वरजी का विहार कार्यक्रम

कलोल व कड़ोली में भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव


अहमदाबाद :-
तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक, डहेलवाला समुदाय के गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा व कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा की निश्रा में शासन आराधना के विविध कार्यक्रमों का आयोजन के साथ विहार जारी हैं।

अमदावाद नगर में विविध स्थलों पर स्थित डहेलानां उपाश्रये, प्रमुखस्वामी नगर, गोता हाउसिंग, मीठाखळी चार रास्ता, कंचन भूमि आदि जगहों पर आयोजित प्रसंगों में निश्रा प्रदान की।संभावित विहार कार्यक्रम 15 जनवरी अमदावाद साबरमती रामनगर स्थित श्री चिंतामणि देरासर 16 जनवरी श्री कोबा महावीर आराधना केंद्र 17 जनवरी गांधीनगर तथा शाम को सोहम फार्म, 18 जनवरी पुनितधाम, 19 जनवरी लोदरा 20 जनवरी महुडी तीर्थ शाम को धनपुरा,21 जनवरी  श्री आगलोड तीर्थ में होगा।

इस महीने का महामांगलिक कड़ोली नगर में होगा व गुरुदेव का इसी नगर में 22 जनवरी को नगर प्रवेश होगा। इसके साथ ही प्रतिष्ठा चढ़ावा तथा 27 जनवरी को भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद कलोल नगर में आयोजित प्रतिष्ठा में निश्रा प्रदान करेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।