जयानंद सूरीश्वरजी (भोले बाबा) का चातुर्मास जोधपुर में

संघ में हर्ष की लहर


जोधपुर :-
पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरी जी मा सा के आज्ञानुवर्ती आचार्य श्री विजय जयानंद सूरीश्वरजी  म.सा.(भोले बाबा) का वर्ष 2023 का चातुर्मास जोधपुर स्थित भैरव बाग जैन संघ में होगा।चातुर्मास उद्घोषणा के बाद संघ में हर्षोल्लास का वातावरण हैं।

आचार्य श्री के साथ गणिवर्य श्री जयकिर्ती विजय जी म.सा. ,मुनि दिव्यांश विजयजी म.सा.,चारित्र वल्लभ विजय जी म.सा, बालमुनि चैत्यवल्लभ विजय जी म.सा.आदि ठाणा -5 का भी चातुर्मास होगा।

भैरवबाग  श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, ने सभी गुरुभक्तों और संघो से चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।