नासिक के नामको हॉस्पिटल में सुविधाओं का विस्तार

सुभाष रुणवाल सहित गणमान्यों की उपस्थिति में 14 जनवरी को लोकार्पण


नासिक :-
नामको चॅरिटेबल ट्रस्ट संचालित, नामको हॉस्पिटल व श्रीमती सुंदराबाई गोवर्धनदास शामसुका कॅन्सर हॉस्पिटल में  सौ. चंदाताई सुभाषचंद्रजी रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर ,स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग व नामको चॅरिटेबल ट्रस्ट संचलित सौ. पंचलाई सुभाषचंदजी रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर, कॅन्सर अंतररुग्ण विभाग स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग में नामकरण समारोह के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

नासिक स्थित पेठ रोड पर नामको हॉस्पिटल प्रांगण में शनिवार, 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से होनेवाले कार्यक्रम में सौ. चंदाताई सुभाषचंद्रजी रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर व स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग का उद्घाटन भवन निर्माता सुभाषचंद्र रुणवाल व सौ. चंदाताई रुणवाल तथा आबा सोनजे (संचालक, नामको बँक, नाशिक) के द्वारा होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य आरोग्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सौ. भारतीताई पवार करेगी।मुख्य अतिथि महाराष्ट्र सरकार में नाशिक जिला के पालक मंत्री, दादासाहेब भूसे,सांसद हेमंत गोडसे तथा  वसंतजी गीते (अध्यक्ष, नामको बँक) होंगे।विधायक देवयानीताई फरांदे सीमाताई हिरे, ताई ललवाणी (अध्यक्ष, महिला विभाग) उद्धोगपति मदनलालजी साखला,विधायक रशूल  ढिकले, जयप्रकाश छाजेड (अध्यक्ष, इंटक)  संजयजी लोढा (उद्योजक, नाशिक) मा.  नंदलाल रुणवाल (उद्योजक, धुळे) विशेष अतिथि होंगे।

हॉस्पिटल के अध्यक्ष सोहनलाल भंडारी,उपाध्यक्ष आनंद अजित बागमार, कोषाध्यक्ष अशोक साखला , कांतिलाल हिरामण पवार, शशिकांत पारख सचिव, राहुल कांतीलाल जैन- देढिया सहसचिव, सुरेश विश्वनाथ पाटील जयप्रकाश रामकिसन जातेगावकर, बेबीलाल केशरमल संचेती, रवींद्र मुळचंद गोठी  अरुणकुमार शांतीलाल मुनोत ललित जवरीलाल मोदी गौतम जवाहरलाल हिरण, नंदलाल सुंदरलाल पारख, चंद्रकांत नेमीचंद पारख, प्रितिष जयप्रकाश छाजेड, संपतलाल नैनसुख पुंगलिया महेश बाबुलाल लोढा का समावेश है।

नामको हॉस्पिटल में चंदा सुभाषचंद्र रुणवाल लिनॅक रेडिएशन सेंटर स्व. श्रीरंग प्रशांत सोनजे कॅन्सर बालरुग्ण विभाग, • एस. जी. एस. कॅन्सर ● नामको मेडिकल ● नामको डायलिसिस सेंटर , कार्डियक केअर सेंटर ● नामको करना डायग्रोस्टिक्स स्व. हुकुमचंदजी बागमार , बॉर्न मॅरो ट्रान्सप्लांट सेंटर टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ड स्टोअरेज सेंटर नामको नर्सिंग रिसर्च सेंटर,सेवा सदन • नामको कॉलेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।