विमलसागर महाराज साहब इरोड़ जिले में पहुंचे.

प्रशासन ने किए सुरक्षा के प्रबंध


इरोड:-
परम पूज्य आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वरजी महाराज साहब कोयम्बतूर और तिरुपुर जिले को पार कर इरोड़ जिले की सीमा में पहुंचे.

कोयम्बतूर जिले में प्रोटोकॉल ऑफिसर रफीकजी ने और तिरुपुर जिले में प्रोटोकॉल ऑफिसर रविकुमार ने सुरक्षा आदि के प्रबंध किये. वे अपनी टीम के साथ विहार में साथ चले.

जैनधर्म के मौलिक सिद्धांतो को लेकर उनके साथ पूज्य गुरुजी के अनेक वार्तालाप हुए. आचार्यश्री ने उन्हें अहिंसा, शाकाहार और कर्मवाद के बारे में विस्तार से समझाया. 

चिकित्सा हेतु इस अपवाद-विहार में उनके कारण अनेक अजैन लोग गुरुजी के परिचय में आये और प्रेरणाएं प्राप्त की. 

तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में अजैन लोगों के मन में जैनधर्म के प्रति अहोभाव जगाने के लिये योजनाबद्ध काम हो सकता है.

Nayi Soch, Sahi Disha की प्रस्तुति

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।