प्रकृति के बीच स्थित गंगाधाम कोविड सेंटर

युवक महासंघ की सामाजिक पहल

 


पूना:- जय जिनेन्द्र प्रतिष्ठान नाजु श्री कोविड 19 सेन्टर पुणे के गंगाधाम चौक बिबवेवाडी  मे स्थित है जो एक सामाजिक कार्य के लिए बनाया गया भवन है.   यह प्रकृति के बीच मे पहाड़ी पर स्थित है. जब कोविड 19 का प्रकोप बढने लगा और हॉस्पीटल मे जगह उपलब्ध नही हो रही थी तब संस्था ने आगे आकर जगह उपलब्ध कराई जहॉ कोविड 19 पोजेटिव्ह रूग्ण लोगो के लिए यहॉ 40 बेड की व्यवस्था चालु कि गई। यहॉ बिमारी व्यक्ति को उपचार के साथ अन्य सभी प्रकार की आजादी दी गई जिससे उनका मनोबल बढ सके और वह कोविड के डर से बाहर निकल सके.उसे बिल्कुल भी ऐसा अनुभव नही आने दिया जाता कि वह बिमार है , यहॉ रोगी को उपचार के साथ सभी प्रकार कि धार्मिक क्रिया करने कि अनुमति दी गई, सुन्दर नाश्ता एवं खाने कि व्यवस्था , फ्रुट , नाश्ता पेकेट , ड्रायफुट पेकेट , रोज की जरूरत के अनुरूम साबुन ,पेस्ट ,ब्रश ,मास्क किट , सुबह योगा, उसके बाद  साधु संत के प्रवचन स्क्रीन पर , डॉक्टर द्वारा मोटीवेशनल  इस्पीच , धार्मिक भक्ति के लिए ठोल ताशे कि व्यवस्था, खेलने के लिए गेम, साप सीडि, केरम, बेड बिटन, केरम, ताश पत्ते  हाऊजी , सगीत प्रोग्राम , स्वर हुनर के कार्यक्रम  आदि , कार्यक्रमो के द्वारा दवाई के साथ भगवान की दुआ और उसके विल पावर बडाते है.

 10.9.20 तक करीब दो महिने मे 600 लोग ठीक होकर यहॉ से अपने घर गए। सेंटर पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कि गई है, एम्बुलेस कि व्यवस्था है  लेकिन वेटीलेटर नही होने से अगर किसी मरीज कि अगर तबीयत अचानक खराब होती है तो उसे बडे हॉस्पीटल भेज दिया जाता है. अब तक यहॉ किसी भी प्रकार की जनहानी नही हुई जो हमारे डॉक्टर और नर्सिग स्टार्फ कि सजकता की वजह से है. यहॉ पहले 40 लोगो कि व्यवस्था कि गई थी जो अब बढकर 106 लोगो कि व्यवस्था तक पहुच गई है यहॉ की सम्पुर्ण व्यवस्था  अचल जैन के मार्गदर्शन में युवक महासंघ पुणे कर रहा है ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।