संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत के लिए काम करना चाहती है अफशा

चित्र
मुस्लिम समुदाय के लिए मिसाल कायम की दीपक आर जैन /भायंदर स्कूल के दिनों से ही कुछ कर दिखाने के जज्बे ने व समाज में मिसाल कायम करने के उद्देश्य स मीरा भायंदर की अफशा फारूक कुरेशी ने पायलट बनकर सफलता के झंड़े गाड़े हैं. फ्लोरिडा (अमेरिका)  से कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग लेकर लोटी अफशा अब देश मे ही काम करना चाहती हैं. भायंदर(वेस्ट) में रहनेवाली अफशा के घर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है. उसने कहा इंजीनियरिंग करने के बाद जॉब करने की मनाई थी,इसलिए कुछ औऱ करना था. एविएशन से संबंधित एयर तरवीडियो नियमित देखती थी तब मैं में तय किया कि ट्रैफिक में क्यों कॉकपिट में क्यों नही.हजयात्रा के दौरान महिला कैप्टन को देखने के बाद तय कर लिया कि पायलट बनकर मिसाल कायम करनी हैं. परिवार का सहयोग और साथ मिला तथा दादी सबसे बड़ी प्रेरणा रही.वे कहती है दादी पड़ी लिखी नही है लेकिन वे हमेशा से चाहती थी कि उनके परिवार में सब पढ़ लिखकर आगे बढ़े. अफशा ने बताया कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वहीं जॉब का ऑफर था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि वो देश के लिए काम करना चाहती हैं.उनकी इच्छा हाजियों को अपने प्लैन में हज कराने क...

वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य

चित्र
यूथ फोरम का कार्यक्रम  भायंदर :- वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य हैं. वरिष्ठों के बिना जीवन अधूरा हैं. अपनेआप को वृद्ध समझकर आपका मार्गदर्शन देना बंद नहीं करना. दिल में ये मलाल कभी नहीं रखना की आप अकेले हो,यह तो जीवन का एक पड़ाव हैं.  उपरोक्त विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (यूथ फोरम),ब्लेस्ड फॉर एवेर की और से आयोजित मातृ पितृ वंदना कार्यक्रम में स्थानीय विधायक गीता जैन ने व्यक्त किये. भायंदर (वेस्ट) स्थित जीसीएस बेंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी इस मुकाम तक पहुंचाने में जिन जिन लोगों ने साथ दिया उन्हें दिल से आर्शीवाद देना.उन्होंने कहा की जो आप कर सकते हो वो कोई नहीं कर सकता क्योंकि आप है तो हम आगे चले जा रहे हैं क्योंकि दिल में दिलासा हैं की आपका आशीर्वाद हमारे साथ हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश बंबोरी व नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल थे. हिम्मतलाल हरजीवनदास मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक व 300 से ज्यादा अकेले रहनेवाले नागरिकों को 300 टिफ़िन देनेवाले डॉ उदय मोदी ने भी मार्गदर्शन किया व ...

जैन जगत की विरल विभूति थे अशोक मुनि जी !

चित्र
98 मासक्षमण के घोर आराधक ~ डॉ अमित राय जैन,  बड़ौत :- आगमकालीन तप के आराधक तपस्वी श्री अशोक मुनि जी महाराज का आकस्मिक देवलोकगमन मंदसौर मध्य प्रदेश में हो गया है। जैन समाज के इतिहास में पहली बार अपने जीवन काल में 98 मासक्षमण  की महान तप आराधना करने वाले  स्थानकवासी जैन जगत की महान विभूति बेजोड़ तपस्वी रत्न श्री अशोकमुनिजी म. पूज्य आचार्य गुरुदेव श्री नानालाल जी महाराज के द्वारा दीक्षित एवं साधुमार्गी धर्मसंघ के श्रद्धेय आचार्य पूज्य प्रवर श्री राम लाल जी म. की आज्ञा मे जिनशासन की अद्भुत प्रभावना कर रहे थे। 8 -10 दिन के अंतराल मे मासक्षमण के पारणे के पश्चात मासक्षमण की तपस्या के संकल्प की कोई साधारण व्यक्ति कल्पना भी नही कर सकता! इस तरह के तपस्वी केवल आगमो में ही वर्णित थे, कभी इस धरा पर देखने सुनने में नहीं आए ! आगम कालीन तपपूर्ण जीवन चर्या के धारक श्री अशोक मुनि जी का यह घोर तप, उनकी स्मृतियों को स्थानकवासी जैन परंपरा के इतिहास में युगों युगों तक याद रखेगा!  अभी पिछले वर्षों में साधुमार्गी धर्म संघ के पूज्य आचार्य प्रवर श्री रामलाल जी महाराज के दर्शन एवं  आगमो के...

ऊटी जिलाधिकारी ने दी पर्यटक स्थलों को खोलने की अनुमति

चित्र
व्यापारियों में खुशी की लहर, अच्छे दिनों की उम्मीद मोती बोथरा ऊटी :-  नीलगिरी की जिला कलेक्टर इन्नोसेंट दिव्या ने जिले की सभी पर्यटक स्थलों व संग्रहालय सहित सिनेमा घरों को खोलने की अनुमति प्रदान की है। ऊटी स्थित स्थित असेम्बली रूम्स नामक विरासत सिनेमा घर को नए कलेवर में सजाया गया है।जिसके लिए सभी ऑन लाइन टिकटे ले सकते है।सोमवार से सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए खुल जाएँगे।तमिलनाडु पर्यटन विकास परिषद के अधीन सभी स्थल खुल जाएँगे। होटल व्यवसाई (होटल मानक, होटल रतना के मालिक) ज्ञानमल बोथरा ने घोषणा का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि व्यवसाय के पटरी पर आने में समय अवश्य लगेगा किंतु सरकार की घोषणा से सभी होटल व पर्यटन व्यवसायी खुश जरूर हुए है।   ऊटी में वाहन पार्किंग का कार्य करने वाले इब्राहिम @ इब्बू ने कहा कि लगभग आठ महीनों से पर्यटक के आगमन के बिना ऊटी सूना रहा,यद्यपि कुछ दिनों पूर्व ढील दी गयी थी पर पर्यटक बहुत कम संख्या में आ रहे थे।  जनरल एवम् किराना व्यवसाई नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि ऊटी का मुख्य लाइफलाइन ही पर्यटन है और उसके बिना व्यापार बस नाम का ही रह गय...

कोरोना-योद्धा हैं सच्चे सामाजिक आदर्श : कोश्यारी

चित्र
आईएमएफ के समारोह में राज्यपाल ने किया सम्मानित   मुंबई - ' संकट के जिस भीषण दौर में मानवता को वाकई मदद की दरकार हुआ करती है, कोरोना-काल में तब अनेक सामर्थ्यवान, जिनसे उम्मीद थी, वे तो महज अपनी जान बचाए घर में दुबके रहे, पर जिन कर्मवीरों ने इस अहम कार्य को अपना सामाजिक दायित्व समझा और बखूबी निभाया, वे कोरोना-योद्धा सच्चे सामाजिक आदर्श हैं ', ये विचार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने व्यकक्त किये।  वे इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन (आईएमएफ) द्वारा राजभवन में आयोजित कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह में  बोल रहे थे। राज्यपाल ने समूची दुनिया में सारी व्यवस्था को छिन्न-भिन्न करके रख देने वाली वैश्विक महामारी कोरोना से उभरे बदतर हालात ने स्थितियां सामान्य बनाने के लिए प्रयासरत व लोगों को खानपान से लेकर दैनिक उपयोग की तमाम वस्तुओं की आपूर्ति व उपचार की व्यवस्था में जुटे सरकारी-प्रशासनिक तंत्र का कंधे से कंधा मिला कर सहयोग प्रदान करने वाले इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन के कार्यों की सराहना की।    फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती सुमन आर अग्रवाल के संयोजन में हुए इस...

रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
तेरापंथ महिला मंडल का कार्यक्रम  मदुरै   :-  अखिल  भारतीय  तेरापंथ  महिला  मंडल  के  निर्देशानुसार एंव मदुरै  तेरापंथ  महिला  मंडल के तत्वावधान में  रंगोली  प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया . दिपावली के उपलक्ष में बहनो ने परम्परागत संस्कृति को अपनाते हुए बहुत ही शानदार रंगोली बनाई।  प्रथम  स्थान  बबिता गिडिया  और द्वितीय स्थान सपना गोलछा ने प्राप्त किया अध्यक्षा नयना पारख ने निर्णायकगण की भूमिका निभाई। अशोक जीरावला

जिनशासन में अपूरणीय क्षति, सदैव याद रहेंगे कलप्रभसूरी

चित्र
जैन समाज में शोक की लहर संगीता बागरेचा (संगी) स मस्त भारतवर्ष के श्वेतांबर जैन समाज के तीसरे नम्बर के सबसे बड़े वागड़ समुदाय के गच्छाधिपति 800 से भी ज्यादा साधु साध्वीजी भगवन्तों के सिरक्षत्र नायक सरल सहज मृदुभाषी श्री कलाप्रभसूरीश्वरजी महाराज का आज देवलोक गमन हुआ. मूल राजस्थान के मारवाड़  फलोदी रत्न एवं कच्छ वागड़ के विरलविभूति म.सा ने मात्र 11 वर्ष की उम्र में संयम ग्रहण कर क्रियाचुस्त संयम जीवन की पालना करते आज रोज महाप्रयाण किया पूज्यश्री सिर्फ साधु थे इसलिए ही अंदर के पात्र थे बल्कि पूज्यश्री के सम्पर्क में आने वालो को स्वयम ही पूज्यश्री के प्रति मान उत्पन्न हो इतना सरल ही नही उत्तमोत्तम व्यक्तित्व के सतपुरूष थे परम पूज्य अध्यात्मयोगी श्रीमद विजय कलापूर्णसूरीश्वरजी की पात परम्परा को ना सिर्फ सम्भाला वरन सम्यग्दर्शन ज्ञान चारित्र की तेजोमय स्फुरणाओं देदीप्यमान बनाया भूकम्प के बाद तहस नहस हुए कच्छ वागड़ के नगर गाँवमें घूम घूम कर  जिनालयों और उपाश्रयों और सामाजिक प्रतिष्ठानों को पुनः प्रतिष्ठित करवा कर नव निर्माण में अन्योन्य भूमिका का निर्वहन किया जो वंदनीय हैं।। ऐसे तो अगणित उप...

प्रधानमंत्री करेंगे पंजाब केसरी वल्लभ सुरिश्वर जी की ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’मूर्ति का अनावरण

चित्र
  देखना ना भूले सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए  अथक परिश्रम दीपक आर जैन पाली :-  पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी म.सा. की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर 16 नवंबर 2020 को 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.आदि विशाल साधु साध्वी की निश्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. श्री विजय वल्लभ सुरिश्वर जी म.सा. (1870-1954) ने एक जैन संत के रूप में सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए निस्वार्थ और समर्पण भाव से भगवान महावीर के संदेश को जन जन तक पहुंचाया। गुरुदेव का मानना था कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं है और इसी के मद्देनजर उन्होंने जनता के कल्याण, शिक्षा के प्रसार, सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन के लिए भी अथक परिश्रम किया। उन्होंने प्रेरक साहित्य (कविता, निबंध, भक्ति भजन और स्तवन) लिखा और आजादी के आंदोलन और स्वदेशी के उद्देश्य को सक्रिय समर्थन दिया। उनकी प्रेरणा से, कई राज्यों में कॉलेजों, स्कूलों और अध्ययन केंद्रों सहित 50 से अधिक शिक्षण सं...

अनलॉक प्रक्रिया के तहत ' समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी

चित्र
 ' मीरा- भायंदर डेकोरेटर्स एण्ड कैटरर्स वेलफेयर फाऊंडेशन की मांग  सुभाष पांडेय  भायंदर।  मीरा-भायंदर डेकोरेटर्स एण्ड कैटरर्स वेलफेयर फाऊंडेशन  " (पंजीकृत ) संस्था के पदाधिकारियों ने मनपा-आयुक्त डॉ. विजय राठौड़, विधायक गीता भरत जैन विधायक प्रताप सरनाईक, महापौर ज्योत्सना हसनाळे, सांसद राजन विचारे समेत राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत सरकार, शासन-प्रशासन को पत्र देकर " व्यवसायिक वाडियों में मैदान की क्षमतानुसार अथवा कम-से-कम 250 व्यक्तियों की उपस्थिति में समारोह आयोजित करने की अनुमति देने के संदर्भ  पत्र दिया है। ऐसी जानकारी संस्था के कोषाअघ्यक्ष सतीश सज्जनकुमार बंका ने दी है।  ' बंका ने बताया कि, पिछले 22 मार्च 2020 से जब से कोविड-19 महामारी को लेकर ' लॉकडाऊन ' शुरू हुवा है तब से लेकर आज तक ' मंडप, डेकोरेटर्स एण्ड कैटरर्स 'का कामकाज ठप्प है। उन्होंने बताया कि, ' मीरा-भायंदर में कैटरर्स एवं डेकोरेटर्स ' लगभग 300 से अधिक हैं। इसी तरह लगभग 15,000 पंद्रह हजार से लेकर 20,000 बीस हज़ार से अधिक मजदूर-कामगार डेकोरेटर्स एवं कैटरर्स उक्त व्यवसाय से जुड़क...

ज्येष्ठ नागरिकांसाठी प्रत्येक शुक्रवारी आरोग्य तपासणी

चित्र
युथ फोरम आणि  ब्लेस्ड  फॉर एवर चा कार्यक्रम  भाईंदर: - ज्येष्ठ नागरिकांची काळजी घेणे ही आपली जबाबदारी आहे आणि ज्येष्ठ नागरिकांना निरोगी ठेवण्यासाठी मोबाइल हेल्थ केअर युनिटचे काम सुरू झाले ही खूपच चांगली बाब आहे. उपरोक्त मत पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित यांनी सामाजिक सांस्कृतिक संस्था युथ सोशियल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),ब्लेस्ड  फॉर एवर, वीफॉरयू इत्यादी संस्थांनी सुरू केलेल्या शिबिराचे उद्घाटन करताना दिले. प्रमुख पाहुणे रमेश बंबोरी  होते. विशेष पाहुणे भायंदर मेडिकल होलसेल एसोसिएशन चे चिटनीस  भवानीशंकर गाडोदिया होते.भाईंदर  (पश्चिम) येथे सकाळी ९. ३० ते संध्याकाळी पांच पर्यंत मध्ये  शिव  ब्रह्म मंदिर (9.30 to 10.30am),भाईंदर पोलिस स्टेशन (10.45 to 11.45am), जैन मंदिर रोड (12.00 to 1pm), मोदी पटेल रोड (1.30pm), जय अंबे नगर (2.45pm),विरुंगळा केंद्र (3.30 to 5.00pm) अश्या सहा ठिकाणी हेलपेज इंडियाच्या मोबाइल हेल्थ केयर युनिट कार्यक्रमाच्या माध्यमातून होणार असल्याची माहिती फोरमचे उपाध्यक...

वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर शुक्रवार को हेल्थ चेकअप

चित्र
युथ फोरम ब्लेस्ड फ़ॉर एवर का कार्यक्रम भायंदर:- वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करना हमारा दायित्व है.नागरिकों के लिए को स्वस्थ रखने के लिए शुरू किया किया मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट का कार्य काबिले तारीफ है. उपरोक्त विचार पद्मश्री ब्रह्मदेव पंडित ने सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम),ब्लेस्ड फ़ॉर एवर,वीफ़ॉरयू आदि संस्थाओं द्वारा शुरू किए गए कैम्प का उदघाटन करते हुए व्यक्त किये.मुख्य अतिथि रमेश बंबोरी थे.अतिथि विशेष भायंदर मेडिकल होलसेल एसोसिएशन के सचिव भवानीशंकर गाड़ोदिया थे.फोरम के उपाध्यक्ष अतुल एल गोयल ने बताया कि भायंदर (वेस्ट) में पांच जगहों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होंगे.कैम्प ब्रह्म मंदिर, भायंदर पुलिस स्टेशन,जैन मंदिर रोड,मोदी पटेल रोड,जय अम्बे नगर में हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से होंगे.संस्था के प्रबंधक चंद्रकांत ढोले ने किया.कार्यक्रम के संयोजक सूंदर कोनार,कमलेश शाह व राहुल यादव हैं.इस अवसर पर प्रमोद तिवारी,रवि टुन्ना,राकेेेश  अग्रवाल आदि उपस्थित थे.फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया कि संस्था शीघ्र ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल कार्ड शुरू करेंगे....

ओमप्रकाश कोठारी मदुरै तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष

चित्र
तेरापंथ के चुनाव संपन्न    अशोक जीरावला  मदुरै: स्थानीय तेरापंथ भवन में मदुरै तेरापंथ ट्रस्ट के ट्रस्टीगणो की बेठक हुई । ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष निर्मलकुमार पारख ने गतवर्ष की ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। उपस्थित ट्रस्टीगण नरपतराज दुग़ड़,निर्मल कुमार पारख, विजयसिंह भटेरा , नेनमल कोठारी, जितेंद्र गोलछा , मोहनलाल गोलेछा , आदि ने सर्वसम्मति से ओमप्रकाश कोठारी का अध्यक्ष का प्रस्ताव रखा जिसका सभी ट्रस्टीगणो ने ओम् अर्हम से स्वागत किया । नए अध्यक्ष ओमप्रकाश कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को विशवास में लेकर काम करने का संकल्प किया.  पूर्व अध्यक्ष निर्मलकुमार पारख एवं ट्रस्टी विजयसिंह भटेरा आदि ने नवमनोनीत अध्यक्ष कोठारी का साल माला द्वारा सम्मान किया । 

भायंदर निवासी ' नॉन करप्ट ' सोशल वर्कर व ' मोस्ट सीनियर जर्नलिस्ट ' संजय पाटील

चित्र
अनेक समस्याओं के खिलाफ किया आंदोलन   सुभाष पांडेय भायंदर। ' गंदी राजनीति ' से कोशों दूर रहनेवाले , ' नॉन करप्ट-सोशल वर्कर ' व ' मोस्ट-सीनियर जर्नलिस्ट ' भायंदर निवासी संजय पाटील ' उच्च शिक्षित, शालीन बहुमुखी प्रतिभा ' के धनी हैं। बहोत ही साधारण किस्म के ' उम्दा इंसान ' विरले ही मिलते हैं। उसमें से ही एक ' भूमिपुत्र संजय कृष्णा पाटील ' हैं।  गौरतलब है कि अगर , ' भूमिपुत्र संजय पाटील ' जैसे कीमती, अनमोल, ' हीरा इंसान ' के संदर्भ में कुछ न लिखें तो यह ' पत्रकारिता पेशे ' के साथ बेमानी होगी। ' असाधारण व्यक्तित्व संजय पाटील ' को कौन नहीं जानता ? उनके संदर्भ में चार लाइन लिखना ' सूरज को दीपक दिखाने के बराबर है। ' आज के समय मे ' अच्छे इंसान ' मिलना बहुत ही मुश्किल है। साथ ही ' एक साफ-सुथरा कॉपरेटिव सोशल-वर्कर ' इतना ही नहीं सन 1985 से मुम्बई से प्रकाशित होनेवाले " Afternoon "  समाचार-पत्र में बतौर ' एडिटिंग-डिपार्टमेंट ' में ' पेज-डिजाइनर ' रहे। लगभग, 34 साल ...

स्टेशनों पर जीरो कांटेक्ट सेनेटायजर मशीन

चित्र
विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से हो रहा भायंदर : -भायंदर :-सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम व लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सीलेंसी की और से रेलवे कॉलोनी व स्टेशनो पर जीरो कांटेक्ट सेनेटायजर मशीन विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से लगवाई जा रही हैं.  इसी क्रम में भायंदर (ईस्ट) स्थित रेलवे कॉलोनी में 3 मशीनें दी गयी जिसमे दो मशीन देवासी राइका समाज सेवा संस्था ने कॉलोनी के पदाधिकारियों ने भेट दी. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेलवे कॉलोनी के पदाधिकारीयो के अलावा व समाज की और से मांगीलालजी देवासी,वरदाराम  देवासी सांवलाराम देवासी,पाताराम देवासी, बाबुलाल (लुकजी) देवासी,रेखाराम देवासी , विरधाराम देवासी,के अलावा फोरम के सलहाकार प्रमोद तिवारी,पत्रकार सुभाष पांडेय,उज्जवल भारत न्यूज़ के प्रधान संपादक रवि टुन्ना,राहुल यादव उपस्थित थे.अंधेरी स्टेशन पर लायन सीए अंकुश गुप्ता व गोरेगांव स्टेशन पर ब्लेस्ड फॉर एवर के संस्थापक व फोरम के महासचिव अतुल गोयल की और से दी गई.  फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन व कार्यक्रम के संयोजक जगराम मौर्य ने समाज का आभार माना व कहा की महानगर के अन्य स्ट...

भायंदर को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलानेवाले ब्रह्मदेव पंडित

चित्र
हुनर और लक्ष्य   ने  दिलाया पद्मश्री  बिहार निवासी पूरा परिवार है कलाकार  दीपक आर.जैन /भायंदर  भारत सरकार द्वारा सिरेमिक्स में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित ब्रह्मदेव पंडित आज किसी परिचय के मोहताज नहीं बल्कि उनके काम और कला ने भाईंदर को राष्ट्रीय अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है.कहते है हुनर के साथ लक्ष्य हो तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता हैं और इन्ही दो चीजों की बदौलत पंडित परिवार राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गोरान्वित कर रहा हैं.मिट्टी को विविध बर्तनों का रूप देकर देश विदेश के कारीगरों को अपनी कला का लोहा मनवा कर बता दिया की बता दिया कि हम भी किसी से कम नहीं। यही वजह है कि चाइना,जापान जैसे कई देशों के कलाकारआज उनके सीरेमिक्स के इस हुनर को न सिर्फ देखने आते है बल्कि सीखने में भी गहरी रुचि रखते हैं.मात्र पंडितजी ही नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्य इस कला में माहिर है व अलग अलग तरीकों से मिट्टी को नया रूप देते है या यूं कहेकी इसके विशेषज्ञ हैं.चर्चाओं के दौरान वे अपनी मातृभूमि बिहार को नही...

राजस्थान में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे :- अशोक गहलोत

चित्र
  17 औद्यागिक क्षेत्रों के शिलान्यास एवं 6 औद्योगिक क्षेत्रों का लोकार्पण  दीपक आर जैन जयपुर :- राजस्थान का परिदृश्य बदल रहा है। राज्य सरकार द्वारा लाई गई नई नीतियों एवं सुधारों से प्रदेश में निवेश के अनुकुल माहौल बना है, साथ ही निवेशकों में विश्वास पैदा हुआ है। नए उद्यम लगने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।  उपरोक्त विचार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निवास से वीसी के माध्यम से रीको के 17 औद्यागिक क्षेत्रों के शिलान्यास एवं 6 औद्योगिक क्षेत्रों के लोकार्पण के अवसर पर कही। इन क्षेत्रों के विकास से प्रदेश में 4 हजार 22 करोड़ रूपये का निवेश आने की सम्भावना है। उम्मीद है कि एक साथ 23 औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से निवेशक यहां निवेश के लिए आकर्षित होंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी उपखण्ड स्तर पर रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित करें ताकि और अधिक उद्यमी यहां निवेश के लिए आएं। पिछड़े क्षेत्रों में सुविधाओं के विकास पर भी जोर दिया। प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं ताकि कोरोना संक्रमण के...

फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्वारा करवा चौथ सिंदूरा-4 का आयोजन

चित्र
फिर संस्कृति की छठा बिखरेगी   दीपक आर जैन  जोधपुर:- फेमिना वेलफेयर सोसायटी द्वारा करवा चौथ सिंदूरा-4 का आयोजन  जोधपुर के बिजोलई पैलेस - होटल में फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की और से हो रहा है । इसका आयोजन रश्मि मधुसूदन चौहान और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। श्रीमती चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वालो का संस्था  द्वारा फोटोशूट करवाया जाएगा। प्रतियोगी का मेकअप गीतांजलि सोनी,ड्रेस जेवलरी स्मिता शाह तथा मोनिका नितिन सोलंकी द्वारा फोटोशूट व 2 फोटोग्राफ दिए जाएंगे स्टूडियो शार्ट से इवेंट के पहले फोटोशूट होगा।चौहान ने बताया की प्रतियोगी की एक फ़ोटो उनकी सोशल नेटवर्क पर उपलोड की जाएगी।इस फोटोशूट की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएगी,जिसके लाइक सबसे ज्यादा होंगे उसे भी 3 नवम्बर को एक विनर को गिफ्ट दिया जायेगा ।लाइक वो ही काउंट होंगे जो सही होंगे। फर्जी अकाउंट से लाइक मान्य नही होंगे।कार्यक्रम के दिन गेम्स , वेलकम ड्रिंक्स,स्नेक्स गाला डिनर , कई कार्यक्रम प्रतियोगिता होगी विनर को गिफ्ट व राजस्थान फेमिना क्वीन को ताज पहनाक...

चरित्ररत्न विजयजी के दर्शनार्थ आये उप अधीक्षक

चित्र
जैन धर्म पर की चर्चा पाटण :-  गुजरात के पाटण नगर में पंचासरा जिनालय के समीप स्थित त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में बिराजमान गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजयजी महाराज आदि ठाणा के दर्शनार्थ पाटण उप अधीक्षक जे.टी.सोनारा दर्शनार्थ आकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की.  सोनारा जी ने मुनिराज श्री से धर्मचर्चा करते हुए जैन धर्म की विभिन्न बातों की जानकारी प्राप्त की. मुनिराज श्री ने गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा ( लेखन समय / मुनिराज श्री जयन्त विजय जी"मधुकर") द्वारा 55 वर्ष पुर्व लिखित एवं राज राजेन्द्र प्रकाशन ट्रस्ट  द्वारा सन् 1965 मे प्रकाशित "जीवन मंत्र" पुस्तक उन्हें भेंट की.  उप अधीक्षक ने मुनिराज श्री को कहा कि वे इस पुस्तक का संपूर्ण पठन बहुत कम समय में पुर्ण करेंगे.उन्होंने मुनिराज श्री के साथ पाटण के सुप्रसिद्ध पंचासरा पार्श्वनाथ मंदिर के दर्शन कर वहां बिराजमान पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा का इतिहास सुना. इस प्रसंग पर पाटण शहर भाजपा के पुर्व उपप्रमुख संजयभाई मोदी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.

यूथ फोरम ' ने किया भायंदर के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

चित्र
राजेन्द्र कांबले, सुभाष पांडेय सम्मानित भायंदर। 'यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ' (यूथ फोरम ) पंजीकृत सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था ने ' मीरा-भायंदर महानगरपालिका वार्ताहर पत्रकार संघ ' के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र कांबले एवं ' मीरा- भायंदर एडिटर एशोसिएशन ' के महासचिव एवं हिंदी साप्ताहिक ' क्राइम फेस ' के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय का सम्मान ' उनके 25 वर्षो से अधिक पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए ' किया गया। यह ' सम्मान-पत्र ' पत्रकारों को हिंदी दैनिक ' दोपहर का सामना ' के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी के हाथों दिया गया। इस मौके पर ' यूथ फोरम ' संस्था के अध्यक्ष दीपक जैन, महासचिव निर्मला माखीजा,  समाजसेवी विष्णु पारीख, ' उज्ज्वल भारत न्यूज़' के एडिटर इन चीफ रवि बी.टून्ना, राहुल यादव, एस बाबूजी आदि ने ' कोविड-19 वैश्विक महामारी, समस्या एवं निदान '  विषय पर गंभीर-चर्चा  के दौरान यह ' सम्मान-पत्र ' प्रदान किया गया।इस अवसर पर संस्था के सदस्य राहुल यादव का जन्मदिन भी मनाया गया.

महिलाओं और बालिकाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ करें कार्यवाई :- अशोक गहलोत

चित्र
  एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े जयपुर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सख्त आदेश दिए हैं कि महिलाओं और बालिकाओं सहित समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामलों में पुलिस पूरी तत्परता एवं संवेदनशीलता से कार्रवाई करे। हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि थानों में प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई हो और उसे एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना न पड़े।  मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश की कानून-व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की। करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में कानून-व्यवस्था, महिलाओं से संबंधित अपराधों, संगठित अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई तेज करने आदि विषयों पर गहन समीक्षा की और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। राज्य सरकार ने प्रत्येक फरियादी की आवश्यक रूप से सुनवाई तथा एफआईआर दर्ज करने की नीति लागू की हुई है। उच्च स्तर से इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी का नतीजा है कि इस्तगासों के जरिए दर्ज होने वाले अपराधों में उल्लेखनीय कमी आई है। राज्य में अदालत के जरिए 156(3) के तहत दर्ज होने व...

पुना जीतो महिला चैप्टर की अध्यक्षा की अध्यक्षा बनी खुशाली

चित्र
 सशक्तिकरण व   बी टू बी व्यवसाय  पर जोर  दीपक आर जैन पुना :- विभिन्न समितियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर जोर के अलावा ठोस काम करके पुना जीतो महिला चैप्टर को नई बुलंदियों पर पहुंचाना हैं. यह काम सभी के साथ मिलकर किया जाएगा. उपरोक्त विचार चैप्टर की नव निर्वाचित अध्यक्षा खुशाली चोरडिया ने व्यक्त किये.   उन्होंने बताया की विभिन्न समितियों का गठन करके बी टू बी व्यवसाय,श्रमण आरोग्यम,साधर्मिक,ओधोगिक क्षेत्रों का निरिक्षण करवाना,वर वधु परिचय सम्मलेन,मनोरंजन,खेलकूद,स्वास्थय आदि क्षेत्रों में काम कर इस चेप्टर को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना हैं. खुशाली व अन्य पदाधिकारियों का कार्यकाल 2020 - 2022 तक होगा.  संस्था के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्षा रंजना साकला,भारती भंडारी,पूनम ओसवाल,अनीता सेठिया,महासचिव लुकेशा मरलेचा,सचिव रीटा सोनिगरा,कोषाध्यक्ष भारती शाह,बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में दीपाली बाफना,अर्चना कोचर,भावना ओस्तवाल,मंजुश्री चोरडिया,  स्नेहल चोरडिया,रूपाली भंडारी,सारिका मुथा,वंदना राठौर सारिका संचेती,रेखा कांगतानी,आशा बागरेचा,पायल धरेवा,ली...

जीतो पुना चैप्टर के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश रांका

चित्र
सभी को साथ लेकर होगा काम  दीपक आर जैन   पुना :-  जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) पौंआ चैप्टर के चेयरमैन के रूप में प्रसिद्द व्यवसायी ओमप्रकश रांका को चुना गया हैं. संस्था के अन्य पदाधिकारियों में पंकज कर्णावत को महासचिव बनाया गया हैं.यह कार्यकाल दो साल का (2020 -2022) होगा.    पुना स्थित होटल में हुए कार्यक्रम में हुए छोटे से कार्यक्रम में रांका व कर्णावत का शपथविधी हुआ. इस अवसर पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल ओसवाल व महासचिव अजय मेहता ने उन्हें पदभार दिया.  जीतो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय भंडारी को वाईस चेयरमैन तथा ओसवाल को रेस्ट ऑफ़ महाराष्ट्र का अध्यक्ष बनाया गया हैं.इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश रांका ने कहा की सभी सदस्यों की सलाह व नई कार्यकारिणी को साथ लेकर जीतो के यशस्वी कार्यों को आगे बढ़ाएंगे.

कोविड -19 में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जीतो चेन्नई चैप्टर सम्मानित

चित्र
तीन करोड़ से ज्यादा के सेवाकार्य    चेन्नई :- कोविड-19 के दौरान हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में प्रवासी मजदुर (अन्य राज्यों से) चेन्नई में में फंस गए थे,तो रोज खाओ रोज कामों वालों के भी हाल बेहाल थे. ऐसे में इन मजदूरों व जरूरतमंदों की मदद के लिए जीतो चैप्टर चेन्नई ने अन्य संस्थाओं के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. हाल ही में इनके कार्यों को देखते हुए पुलिस आयुक्त द्वारा इन्हे सम्मानित किया गया.  शुरुवाती दौर में इस विकट स्थिति को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव,डीजीपी,पुलिस आयुक्त की जीतो चेन्नई चैप्टर के साथ-साथ अन्य प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने मजदूरों की स्थिति से संस्था को अवगत कराया जिसके बाद प्रवासी राजस्थानी ने जीतो बैनर तले काम करने का निर्णय लिया व तुरंत टीम का गठन किया और कई परियोजनाएं शुरू कीं. लॉकडाउन के दौरान  जीतो ने लगभग 1लाख राशन किट वितरित किए, चिकित्सा सहायता, पीपीई किट,एम्बुलेंस के अलावा लैंकोस्कोपी सरकारी अस्पताल को दी,जिसकी लागत लगभग दस लाख रुपये थी.इसके अलावा पुलिस विभाग को चालीस ह...

हाथरस के हाथों राजस्थान की लाज लूटने का षड़यंत्र !

चित्र
अपराध और अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता निरंजन परिहार जयपुर। आप जब यह पढ़ रहे होंगे, तब तक राजस्थान के बारे में शुरू किए गए दुष्प्रचार की पोल खुल चुकी होगी। दरअसल, हाथरस के वीभत्स बलात्कार कांड को  हथियार बनाकर  एक षड़यंत्र के तहत राजस्थान को दुर्भाग्य के दानावल में झोंकने का अपवित्र प्रयास किया जा रहा था। लेकिन राजस्थान सरकार ने इस षडयंत्र को समय रहते समझ लिया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कमान संभाली, तो मामला भी संभल गया। लेकिन सोशल मीडिया व सरकारी हाथों के खिलौना मीडिया में पतित प्रचार जारी है। हजार हॉर्स पॉवरवाले दिलों को भी झकझोर देनेवाले हाथरस के सामूहिक बलात्कार कांड और सरकारी पुलिस द्वारा रात तीन बजे लाश का अंतिम संस्कार किए जाने की बेशर्मी की तुलना राजस्थान की घटना से किए जाने के कुत्सित प्रयास को जनता समझ गई है। तस्वीर साफ है कि राजस्थान के राजनैतिक दुश्मनों का दुष्प्रचार चरम पर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसीलिए इसका विरोध किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने एक पर एक लगातार तीन ट्वीट करते हुए कहा कि हाथरस में हुई घटना बेहद निंदनीय है। उसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है...

सरकार को क्यों, बलात्कार पर शर्म तो हमें आनी चाहिए!

चित्र
समाज को संवारिए, सांसारिक संबंधों को सहेजिए  निरंजन परिहार हा थरस की हैवानियत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को दोषी ठहराया जा रहा है। यह इसलिए हो रहा है, क्योंकि लोग अपने चरित्र पर उंगली उठाने से पहले ही सरकारों को दोष देने लग जाते हैं। लेकिन देश बहुत बड़ा है। निर्भया कांड से हाथरस बलात्कार कांड तक बीते 7 साल और 9 महीनों में देश में कुल मिलाकर  2  लाख  48  हजार  600  बलात्कार हुए। ये तो वे हैं, जो सरकारी रिकॉर्ड पर हैं। लेकिन लोक लाज और समाज व सरकार के डर से जो बलात्कार  पुलिस की फाइलों में दर्ज ही नहीं हुए, उनके आंकड़े इससे तो ज्यादा ही रहे होंगे। ये सारे बलात्कार उस देश में घटे हैं, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। तो क्या सारा दोष उनका है ?  नहीं, दोष समाज का है और सुधार समाज में होना चाहिए। सरकारें आती हैं, जाती है, टूटती हैं, बिखरती हैं। लेकिन समाज हमेशा रहता है। इसलिए खुद सुधरिए, समाज को संवारिए, सांसारिक संबंधों को सहेजिए व सामाजिक संतुलन को साधिए। मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्रियों ने कोई समाज को सुधारने के ठेका नह...