संदेश

जून, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ?

चित्र
मीरा-भायंदर महानगरपालिका आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ? भायंदर -मीरा-भायंदर महानगरपालिका प्रशाशन की विकास के नाम पर मनमाने ढंग से की जा रही तोड़फोड़ से नागरिकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त अच्युत होंगे के खिलाफ महासभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा हैं और इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं. सूत्रों  मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष आयुक्त के साथ साथ विधायक नरेंद्र मेहता पर भी निशाना साधना चाहा रहा हैं. शहर के वरिष्ठ  नेता के यहाँ इस बैठक में कांग्रेस सहित रांकपा के स्थानीय बड़े नेता उपस्थित थे. इस कार्य को अंजाम देने के लिए मनपा में भाजपा की भागीदार शिवसेना को लेने का भी प्रयास किया जा रहा हैं. कहा जा रहा  है की शिवसेना भी इस मुद्दे पर विपक्ष का साथ दे सकती हैं.विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने मनपा द्वारा उनपर हो रहे अन्याय के खिलाफ आयुक्त से मुलाकात की. लेकिन कहा जा रहा हैं की उन्हें आयुक्त की और से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. दीपक आर. जैन 

रक्तदान नियमित करना चाहिये-डॉ सेवरिन पोसा

चित्र
450 से ज्यादा ने किया रक्तदान  भायंदर- हरसाल की तरह इस साल भी पोसा हॉस्पिटल व अन्य सस्थाओं के सहयोग से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 450 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. डॉ सेवरिन पोसा के नेतृत्व में यह 18 वां शिविर था. भायंदर(वेस्ट) के उत्तन स्थित देव तलाव के प्रागण में उद्घाटन फादर लेस्ली माल्या के आशीर्वाद से हुआ. इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ सेवरिन पोसा ने कहा की जीवन में हर व्यक्ति जिसे तकलीफ नहीं हैं उसे रक्तदान करना चाहिए इससे किसी की जान तो बचती ही हैं शरीर में नये खून का संचार भी होता हैं. उन्होंने रक्तदान के अन्य फायदों से भी लोगों को अवगत कराया. इस अवसर पर पूर्व विधानसभा सदस्य मुज़्ज़फ़्फर हुसैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता लियो कोलासो,नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,भायंदर(पश्चिम) भाजपा अध्यक्षा  निर्मला माखीजा, असोसिएशन ऑफ़ मेडिकल कंसलटेंट के अध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल,,भायंदर मेडिकल असोसिएशन की अध्यक्षा डॉ. राखी अग्रवाल,इंडियन मेडिकल असोसिएशन सहित शिवसेना नेता गजेंद्र रकवी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.तीनों संस्थाओं का आयोजन में भी विशे...

श्रावक का प्रथम कर्तव्य लोगों को धर्म से जोड़ना-पारसमुनि

चित्र
श्रावक का प्रथम कर्तव्य लोगों को धर्म से जोड़ना-पारसमुनि  दीपक आर जैन  मुंबई -श्रावक को अपने आश्रितों, मित्रों और स्नेही बंधुओं आदि को धर्म से जोडने के प्रयत्न करने चाहिए। स्वयं धर्म करना, दूसरों को प्रेरणा देकर धर्म करवाना और धर्म करने वालों की अनुमोदना करना; तीनों समान परिणामी हैं। बच्चा सरकस अथवा सिनेमा आदि जाए तो मना नहीं करते और यह कहते हैं कि ‘जमाना ही ऐसा है’। यदि वह धर्म नहीं करे तो यह कह देंगे कि इस पर पढाई का बोझ बहुत ज्यादा है। क्या वास्तव में ऐसा कहने वाले जैन माता-पिता अपनी संतान के हितचिंतक हैं? जैसे पुत्रों को सुपुत्र  बनना चाहिए, वैसे माता-पिता को भी तो हितैषी माता-पिता बनना चाहिए। उपरोक्त विचारगोंडल संप्रदाय के महामंत्र प्रभावक श्री जगदीश मुनि के शिष्य  गोंडल  क्रांतिकारी संत श्री पारसमुनि म.सा. ने व्यक्त किये. उन्होंने कहा की जैन शासन परम्परा में असंख्य राजा हुए,परन्तु एक भी राजा दीक्षा लिए बिना नहीं मरा। आज आपने जैन शासन की इस परम्परा को तोड दिया हैं. शरीर जर्जर हो जाए तब भी संसार का राग नहीं छूटता, यह कैसी विडम्बना है? जी...

मुस्लिमों के लिए कब्रिस्तान मांग कई वर्षो से ....

चित्र
मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन  भाईंदर मीरा भाईंदर शहर की तेजी से बढ़ रही आबादी में मुस्लिमों की जन संख्या में भी वृद्धि हुई है। भाईंदर पश्चिम में रहने वाले मुस्लिमों के लिए सिर्फ पांच गुंठे की जमीन ही कब्रिस्तान के लिए उपलब्ध है। कब्रिस्तान में जगह की कमी के कारण शव को दफनाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विगत कई वर्षों से मुस्लिम संगठनो द्वारा कब्रिस्तान के लिए जगह की मांग की जा रही है। अब वर्ष २०१७ में मीरा भाईंदर शहर के नए विकास प्लान को मंजूरी मिलने वाली है। इसको देखते हुए पुनः कब्रिस्तान के जगह की मांग जोर पकड़ने लगी है। नए विकास प्लान में कब्रिस्तान की जगह आरक्षित करने की मांग विभिन्न मुस्लिम संगठनो ने मनपा प्रशासन सहित मुख्यमन्त्री और पालक मंत्री से आजिम तांबोली के नेतृत्व में कईबार की है.    ज्ञात हो की भाईंदर पूर्व और पश्चिम में रहने वाले मुस्लिमो के लिए सिर्फ भाईंदर पश्चिम के महेश नगर में आठ गुंठे क्षेत्रफल की एक ही कब्रिस्तान है। जिसमे से कुछ जमीन रोड विस्तारीकरण में चले जाने से प्रत्यक्ष में पांच गुंठे की ही जगह बची हुई है। उसमे भी बच्चों...

क्रोध पर नियंत्रण रखना बड़ी बात नहीं -राधेश्याम मौर्य

चित्र
दीपक आर जैन  भायंदर - क्रोध पर नियंत्रण रखना  बड़ी बात नहीं हे, इसके लिये जरा से प्रयासों की जरुरत हे.क्रोधाग्नि का मुकाबला करने का सबसे पहला तरीका हे 'प्रगटीकरण'. अपने मन का क्रोध प्रगट करने से संतोष मिलता हे,लेकिन यह ऐसा भी न हो की हमे इसके लिए मे पछताना पड़े.क्रोध पर काबू रहा तो भावनिक तथा मानसिक मज़बूरी नहीं होती। उपरोक्त विचार सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के सलहाकार  व लाइफ चेंजिंग सेमिनार के प्रणेता लायन राधेश्याम मौर्य ने व्यक्त किये. मौर्य ने क्रोध विषय पर विस्तारपूर्वक बताया की किस तरह छोटी छोटी बाते हमारे जीवन को ख़राब कर रही हे.उन्होंने कहा कि आजकल सबकी सहन शक्ति कम हो गयी हे की जरा सी बात पर हम क्रोधित हो जाते हे और ऐसे समय मे ही हमें समतापूर्वक काम लेना चाहिये.उन्होंने कहा की गुस्सा करने से पहले एकबार जरूर सोच लेना चाहिए।क्योंकि आपने देखा होगा की अक्सर इसका परिणाम और खामियाजा हमारे साथ दूसरे भी भुगतते हे जो हमसे  हे. हमारी पारिवारिक अशांति का सबसे बड़ा कारण आज क्रोध हे जो हमेशा से ही विध्वंश करता हे. मौर्या न...

महापौर गीता भरत जैन

चित्र
तलासरी में बिराजमान व भारत गौरव से सम्मानित प्रखर प्रवचनकार परम पूज्य आचार्य श्री पुलकसागरजी म.सा. से मीरा-भायंदर की महापौर गीता भरत जैन ने दर्शन कर उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं शहर के विकास के लिए आशीर्वाद लिया.साथ में रवि बी.जैन व अनेक मान्यवर उपस्थित थे. 

वर्तमान तपागच्छ के विराट स्वरुप के पीछे गुरु आत्म का अदम्य पुरुषार्थ

चित्र
गुरु आत्मारामजी म.सा. की पुण्य तिथि दीपक आर.जैन   मुंबई- वरली  में अनंत उपकारी पंजाब देशोद्धारक आचार्य भगवंत *श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर जी .सा.( गुरु आत्म ) की 121वीं पावन पुण्य तिथि* के दिवस *गच्छाधिपति आचार्य भ.श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा.*की निश्रा में परम पूज्य विजयानंदजी म.सा. की गुणानुवाद सभा व साधर्मिक सेवा का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर अनेक गुरुभक्त तथा दानदाता उपस्थित थे। श्री आत्म वल्लभ साधर्मिक उत्कर्ष संघ  द्वारा वर्ली स्थित बेडावाला हॉल में आयोजित कार्यक्रम में धर्मसभा को संबोधित करते हुए गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंदसूरीस्वरजी म.सा.  ने अपने प्रवचन में कहा की *गुरु आत्म तो हमारी आत्मा है और हमेशा रहेंगें. आज वर्तमान तपागच्छ का जो विराट स्वरुप दिखाई दे रहा है उसके पीछे गुरु आत्म का अदम्य पुरुषार्थ , तप - त्याग,साहस और सत्वशाली शौर्य है । उनके मानस पुत्र गुरु वल्लभ ने जैन शासन पर जो अनंत उपकार किये हैं उनसे जन्म जन्मांतरों तक भी उतार नही हो सकते । पूज्या माता जी म.सा. श्री अमितग...

गुरु वल्लभ के सपनों को साकार करना हैं-नित्यानंदसूरीश्वरजी

चित्र
   श्री आत्मानंद जैन महासभा का 75 वें साल में प्रवेश  ( दीपक आर जैन ) मुंबई--  मिनी शत्रुंजय सम तथा पंजाब केसरी *गुरु वल्लभ की समाधि स्थली भायखला* स्थित सेठ मोतीशाह जैन मंदिर परिसर में पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभसूरीस्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंदसूरीश्वरजी म.सा.,तप चक्रवर्ती आचार्य श्री विजय वसंतसूरीश्वरजी म.सा. की पुण्य प्रभावक निश्रा में संक्रांति व गुरु वल्लभ द्वारा स्थापित श्री आत्मानंद जैन महासभा के 75 वे साल में प्रवेश के उपलक्ष में समारोह संपन्न हुआ. मुंबई के उपनगर भायकला में भारतभर से पधारे भक्तों की विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए गुरुदेव नित्यानंदसूरीस्वरजी म.सा. ने कहा की आज गुरु वल्लभ के अधूरे सपनो को पूरा करने का समय आ गया हैं. समाज को स्वावलंबी और शिक्षित करने हेतु बहुत व्यापकता से काम करना होगा. उन्होंने कहा की बहुत काम संस्थाएं  श्री आत्मानंद जैन महासभा की तरह अमृत महोत्सव मनाती हैं. उन्होंने कहा की  पहले सच्चा मानव बनना जरूरी है। किसी गरीब...

वैट हर व्यापारी के लिए अनिवार्य-नीतेश कोठारी

चित्र
वैट हर व्यापारी के लिए अनिवार्य मीरा-भयंदर ज्वेलर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम दीपक आर जैन /  भायंदर - ज्वेलर्स के हितों के लिए कार्यरत संस्था मीरा-भायंदर ज्वेलर्स एसोसिएशन का स्नेह मिलान तथा एक्साइज ड्यूटी व वैट से संबंधित परेशानियों से निजात पाने के उद्देश्य से सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमे इस क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपनी राय देकर मार्गदर्शन कर उनके प्रश्नों के  उत्तर दिये. भायंदर(वेस्ट) स्थित तेरापंथ हॉल में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष भंवर मेहता ने की. डब्ल्यु आय आर सी (WIRC) वसई ब्रांच के उपाध्यक्ष सी. ए. नीतेश कोठारी ने वैट पर विस्तृत जानकारी दी व इसके बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा की हर व्यापारी के लिए वैट नंबर लेना अनिवार्य हैं. उन्होंने बताया की वैट नंबर अब ऑनलाइन ही मिलता हैं इसके लिए आपको कार्यालयों के धक्के खाने की भी आवश्यकता नहीं हैं. सी.ए.ललित मुणोत ने एक्साइज ड्यूटी से संबंधित कानूनों की जानकारी दी. शहर के 300 से ज्यादा व्यापारियों को संबोधित करते हुए भंवर मेहता ने भी नियमों के तहत चलने की अपील की. एक...

सादड़ी सम्मेलन 29 से 31 दिसंबर तक

चित्र
दीपक आर जैन  मातृभूमि सादडी में  दो साल में एकबार होता समस्त सादड़ीवासियों का इस वर्ष का सम्मलेन 29 से 31 दिसंबर,2016 तक होगा. सम्मलेन के आयोजन हेतू मुंबई के क्षेत्रपाल अतिथि भवन में बैठक हुई जिसमे देश के विभिन्न शहरों में बसते सादड़ी निवासियों ने हिस्सा लिया.सम्मलेन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.  सादड़ी जैन संघ के अध्यक्ष घीसूलालजी राठौड़ की अध्यक्षता में हुई सभा में 29,30,31 दिसंबर को सम्मलेन करने का निर्णय सर्वसम्मति से हुआ. इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतू 11 सदस्यीय टीम बनाई गयी हैं जिसमे खूबीलालजी राठौड़, फतेहचंदजी रांका,प्रदीप राठोड,भरत रांका(सूरत),विमल धोका,नेमीचंदजी मेहता,पप्पु रांका,कांतिलालजी चंडालिया,पुष्पक कावेड़िया,रमेश रांका का समावेश हैं. इस वर्ष सम्मलेन की कुछ राशि का उपयोग सादड़ी के विकास में भी किया जायेगा.  सभा की शुरुवात रमेश परमार ने नवकार महामंत्र से की तथा प्रदीप जैन ने गुरु वल्लभ की स्तुति प्रस्तुत की. सम्मेलन में UID कार्ड लाना अनिवार्य हैं.       

वेलंकनी स्कूल के विद्द्यार्थी मेरिट में

चित्र
वेलंकनी स्कूल के विद्द्यार्थी मेरिट में  भायंदर -शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अवर लेडी ऑफ़ वेलांकिनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज के दो विद्द्यार्थियों ने दसवीं की इस वर्ष हुई परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त किया हैं. मेरिट में आनेवाले विद्द्यार्थी में भाग्यश्री तापड़िया 92 प्रतिशत पाकर स्कूल में प्रथम,शिवम भट्ट 91 प्रतिशत पाकर द्रितीय तथा कश्यप सतसंगी 89 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर आया हैं. स्कूल का कुल परिणाम 94 प्रतिशत हैं.स्कूल की उपलब्धि पर महापौर गीता जैन,संचालिका निर्मला माखीजा,समाजसेवी रमेश बम्बोरी,वीडीजे ग्रुप के दीपक आर जैन,भाजपा भयंदर (वेस्ट) के उपाध्यक्ष रवि के जैन ने सभी सफल हुए विद्द्यार्थियों को बधाई दी हैं. ज्ञात हो पहले भी कईबार स्कूल के विद्द्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया हैं.   

कोई इंसान इंसान को भला क्या देता है.

चित्र
क्रांतिकारी संत पारस मुनि (गोंडल संप्रदाय) शिरडी के साईं बाबा के जीवन की कहानी है: उनके पास एक ब्राह्मण रोज भोजन लेकर आता था। वे रहते मस्जिद में थे। किसी को पता नहीं वे हिंदू थे कि मुसलमान। ऐसे लोगों के बाबत पता लगाना मुश्किल भी होता है। अब तुम मेरे बाबत कभी पता लगा पाओगे कि मैं हिंदू हूं कि मुसलमान; कि ईसाई, कि बौद्ध, कि यहूदी, कि पारसी! तुम कभी पता न लगा पाओगे। क्यों? क्योंकि ऐसे व्यक्ति तो किसी सीमा में आबद्ध होते ही नहीं।…रहते थे मस्जिद में और यह ब्राह्मण रोज भोजन लाता। इसका नियम था: जब तक साईं बाबा को भोजन न करा ले, तब तक खुद भोजन न करे। कभी देर भी हो जाती। कभी साईं बाबा मस्त हैं भजन में! और कभी मस्त हैं लोगों को पत्थर मारने में, डंडे लेकर दौड़ने में! कभी मस्त हैं लोगों को गालियां देने में! भीड़ भाड़ मच गई है! तो देर अबेर हो जाती। एक दिन साईं बाबा ने कहा कि तू नाहक पांच मील चल कर आता है। पहुंचते पहुंचते सांझ हो जाती है, तब तू भोजन कर पाता है। कल से मैं ही आ जाऊंगा। तू कल मत आना। बड़ा खुश हुआ ब्राह्मण! कल तो उसने खूब सुस्वादु भोजन बनाए, मिष्ठान्न बनाए। सुबह से ही जल्दी जल्द...