आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ?


मीरा-भायंदर महानगरपालिका आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ?
भायंदर-मीरा-भायंदर महानगरपालिका प्रशाशन की विकास के नाम पर मनमाने ढंग से की जा रही तोड़फोड़ से नागरिकों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं और इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मीरा-भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त अच्युत होंगे के खिलाफ महासभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा हैं और इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं. सूत्रों  मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष आयुक्त के साथ साथ विधायक नरेंद्र मेहता पर भी निशाना साधना चाहा रहा हैं.
शहर के वरिष्ठ  नेता के यहाँ इस बैठक में कांग्रेस सहित रांकपा के स्थानीय बड़े नेता उपस्थित थे. इस कार्य को अंजाम देने के लिए मनपा में भाजपा की भागीदार शिवसेना को लेने का भी प्रयास किया जा रहा हैं. कहा जा रहा  है की शिवसेना भी इस मुद्दे पर विपक्ष का साथ दे सकती हैं.विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने मनपा द्वारा उनपर हो रहे अन्याय के खिलाफ आयुक्त से मुलाकात की. लेकिन कहा जा रहा हैं की उन्हें आयुक्त की और से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला.

दीपक आर. जैन 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।