वेलंकनी स्कूल के विद्द्यार्थी मेरिट में






वेलंकनी स्कूल के विद्द्यार्थी मेरिट में 
भायंदर -शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अवर लेडी ऑफ़ वेलांकिनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज के दो विद्द्यार्थियों ने दसवीं की इस वर्ष हुई परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त किया हैं. मेरिट में आनेवाले विद्द्यार्थी में भाग्यश्री तापड़िया 92 प्रतिशत पाकर स्कूल में प्रथम,शिवम भट्ट 91 प्रतिशत पाकर द्रितीय तथा कश्यप सतसंगी 89 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान पर आया हैं. स्कूल का कुल परिणाम 94 प्रतिशत हैं.स्कूल की उपलब्धि पर महापौर गीता जैन,संचालिका निर्मला माखीजा,समाजसेवी रमेश बम्बोरी,वीडीजे ग्रुप के दीपक आर जैन,भाजपा भयंदर (वेस्ट) के उपाध्यक्ष रवि के जैन ने सभी सफल हुए विद्द्यार्थियों को बधाई दी हैं. ज्ञात हो पहले भी कईबार स्कूल के विद्द्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया हैं.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।