सादड़ी सम्मेलन 29 से 31 दिसंबर तक








दीपक आर जैन 
मातृभूमि सादडी में  दो साल में एकबार होता समस्त सादड़ीवासियों का इस वर्ष का सम्मलेन 29 से 31 दिसंबर,2016 तक होगा. सम्मलेन के आयोजन हेतू मुंबई के क्षेत्रपाल अतिथि भवन में बैठक हुई जिसमे देश के विभिन्न शहरों में बसते सादड़ी निवासियों ने हिस्सा लिया.सम्मलेन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. 
सादड़ी जैन संघ के अध्यक्ष घीसूलालजी राठौड़ की अध्यक्षता में हुई सभा में 29,30,31 दिसंबर को सम्मलेन करने का निर्णय सर्वसम्मति से हुआ. इस कार्य को आगे बढ़ाने हेतू 11 सदस्यीय टीम बनाई गयी हैं जिसमे खूबीलालजी राठौड़, फतेहचंदजी रांका,प्रदीप राठोड,भरत रांका(सूरत),विमल धोका,नेमीचंदजी मेहता,पप्पु रांका,कांतिलालजी चंडालिया,पुष्पक कावेड़िया,रमेश रांका का समावेश हैं. इस वर्ष सम्मलेन की कुछ राशि का उपयोग सादड़ी के विकास में भी किया जायेगा. 
सभा की शुरुवात रमेश परमार ने नवकार महामंत्र से की तथा प्रदीप जैन ने गुरु वल्लभ की स्तुति प्रस्तुत की. सम्मेलन में UID कार्ड लाना अनिवार्य हैं.   
   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।