संघ शताब्दी वर्ष पंच परिवर्तन आधारित महापूजा 11 जनवरी को
कार्यकर्ताओं का होगा पारिवारिक मिलन भाईंदर :- प्रतिवर्ष जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाली केशव सृष्टि महापूजा इस वर्ष 11 जनवरी को संघ शताब्दी पूर्ति वर्ष होने के उपलक्ष्य में पंच परिवर्तन विषय आधारित होंगी। महापूजा के प्रमुख डॉक्टर सुशील अग्रवाल के अनुसार सत्यनारायण महापूजा के निमित्त सभी हितचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं का पारिवारिक मिलन होंगा जहाँ पर करीब 5 हजार से अधिक लोग महापूजा में भाग लेंगे ! महापुजा के दौरान भगवान की पालखी और लेज़िम पथ संचालन,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा सायक्लोथॉन, कुश्ती, मैराथन,भजन के अलावा विज्ञान प्रदर्शनी, गोबर उत्पाद प्रदर्शनी,आयुर्वेद चिकित्सा शिविर विभिन्न खाद्य पदार्थ एवं अन्य स्टॉल पुरस्कार वितरण के कार्यक्रमो का आयोजन होंगा। इस वर्ष भी परोपकार संस्था द्वारा महाप्रसाद एवं जल सेवा का आयोजन किया गया है।महापुजा को लेकर अनुपम शुक्ला, सुचित्रा इंग्ले,दीपक राणा,गोविन्द जालुका सहित केशव सृष्टि की टीम व्यापक तैयारियां कर रही है। पूजन में केशव सृष्टि जाने के लिए आने तथा जाने के लिये, भायंदर पश्चिम रेल्वे स्टेश...